R.O. No. : 13129/ 41
विविध ख़बरें

शिवनाथ ऑटोमोबाइल महिंद्रा मोटर्स का सुपेला पोस्टमार्टम हाउस के रास्ते पर कब्जा, भिलाई निगम ने किया ध्वस्त

  • कलेक्टर अभिजीत सिंह के अस्पताल के औचक निरीक्षण के दौरान यह मामला संज्ञान में आया था।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। शिवनाथ ऑटोमोबाइल महिंद्रा मोटर्स (Shivnath Automobile Mahindra Motors) के अतिक्रमण पर भिलाई नगर निगम का बुलडोजर चल गया। लाल बहादुर शास्त्री शासकीय अस्पताल कॉन्टैक्टर कॉलोनी सुपेला से लगे हुए भूखंड पर शिवनाथ ऑटोमोबाइल महिंद्रा मोटर्स द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया था। जिसके कारण शासकीय अस्पताल मे पोस्टमार्टम के लिए शव को ले जाने में दिक्कत हो रही थी।

ये खबर भी पढ़ें: Bokaro Steel Plant में आंदोलन का असर: अगर गैस रिसाव हुआ तो कार्मिक संग आंदोलनकारी भी आएंगे लपेटे में, फंसे 5000 भूखे-प्यासे

जिला कलेक्टर अभिजीत सिंह के अस्पताल के औचक निरीक्षण के दौरान यह मामला संज्ञान में आया था। सीमांकन के बाद पाया गया कि महिंद्रा मोटर्स द्वारा कुछ भूखंड पर अतिक्रमण किया गया है। शनिवार को कार्यपालिका मजिस्ट्रेट डिकेश्वर साहू, जोन आयुक्त अजय सिंह राजपूत, राजस्व अधिकारी जेपी तिवारी, भवन अधिकारी अरविंद शर्मा, पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर के अतिक्रमण को रिक्त कराया गया।

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो सीआइएसएफ लाठीचार्ज: विस्थापितों ने किया प्लांट हाइजैक, CGM हरिमोहन झा गिरफ्तार

एजेंसी के अधिकारियों को चेतावनी दी गई की दोबारा इस प्रकार शासकीय भूमि पर अतिक्रमण नहीं करेगा। कार्रवाई दोपहर 2:00 बजे से शुरू किया गया। तोड़े गए मालवे को जेसीबी, डंपर, से जब्त किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: Bokaro Steel Plant: नौकरी मांग रहे युवक की CISF ने ली जान, BGH संग कई गेट जाम, प्रोडक्शन होगा ठप

शिवनाथ मोटर्स अधिकारियों से पंचनामा बनवा करके लिखित में आश्वासन लिया गया कि उसके द्वारा दोबारा अतिक्रमण नहीं किया जाएगा। नगर निगम भिलाई द्वारा अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी जाती है कि शासकीय भूमि पर किसी प्रकार का अतिक्रमण न करें। अन्यथा उनके खिलाफ बेदखली कार्रवाई करते हुए उन्हीं से तोड़ने में हुए खर्च का हरजाना भी वसूल किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें: Big News: बोकारो स्टील प्लांट के गेट पर विस्थापितों का हंगामा, CISF ने किया लाठीचार्ज, भीड़ ने रौंदा, युवक की मौत

बेदखली कार्रवाई के दौरान शासकीय राजस्व निरीक्षक नरसिंह साहू, सहायक राजस्व अधिकारी प्रसन्न तिवारी, बसंत देवांगन, अभियंता पुरुषोत्तम सिन्हा, चंदन निर्मलकर, राजस्व निरीक्षक शशांक शेखर, तोड़फोड़ अधिकारी हरिओम गुप्ता, सुपरवाइजर इनाम सिंह कन्नौज, निरंजन असाटी, नंदू सिन्हा, राजेश गुप्ता, तोसेंद्र साहू, राजेंद्र सिंह, हेमलाल यादव, मंगल जांगड़े, विष्णु सोनी आदि उपस्थित रहे।

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट के जीएम से जूनियर मैनेजर तक 8 अधिकारियों का ट्रांसफर

The post शिवनाथ ऑटोमोबाइल महिंद्रा मोटर्स का सुपेला पोस्टमार्टम हाउस के रास्ते पर कब्जा, भिलाई निगम ने किया ध्वस्त appeared first on Suchnaji.

Related Articles

Back to top button