R.O. No. : 13129/ 41
विविध ख़बरें

श्रम एवं रोजगार मंत्रालय: बीड़ी, सिनेमा, गैर-कोयला खदान श्रमिकों के 92,000 से अधिक बच्चों को 32 करोड़ से अधिक छात्रवृत्ति

  • मंत्रालय और 18 श्रम कल्याण संगठन (एलडब्‍ल्‍यूओ) क्षेत्रों के अधिकारियों के अथक प्रयासों और निर्बाध समन्वय के माध्यम से संभव हुआ।

सूचनाजी न्यूज, दिल्ली। श्रम एवं रोजगार मंत्रालय (Ministry of Labor and Employment) ने महत्‍वपूर्ण उपलब्धि हासिल करते हुए बीड़ी, सिनेमा और गैर-कोयला खदान श्रमिकों के बच्चों के लिए श्रम कल्याण योजनाओं (एलडब्ल्यूएस) के अंतर्गत सभी पात्र आवेदकों को शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता वितरित की है।

ये खबर भी पढ़ें: कर्मचारी पेंशन योजना 1995: न्यूनतम पेंशन 7500+DA+ स्वास्थ्य सुविधा दें मोदी जी

शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के दौरान छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने वाले बीड़ी, सिनेमा और गैर-कोयला खदान श्रमिकों के 92,118 बच्चों के लिए कुल 32.51 करोड़ रुपये वितरित किए गए हैं।

ये खबर भी पढ़ें: कर्मचारी पेंशन योजना 1995: RSS प्रमुख मोहन भागवत से PM Modi की शिकायत, EPS 95 पेंशनर्स मांग रहे भीख

श्रम कल्याण योजना का शिक्षा घटक राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल (एनएसपी) के माध्यम से कार्यान्वित किया जाता है और श्रम कल्याण महानिदेशालय (डीजीएलडब्ल्यू), श्रम तथा रोजगार मंत्रालय (Ministry of Labor and Employment) के प्रशासनिक नियंत्रण के अंतर्गत 18 क्षेत्रों में श्रम कल्याण संगठन (एलडब्ल्यूओ) द्वारा प्रशासित किया जाता है।

ये खबर भी पढ़ें: EPFO के 8 करोड़ सब्सक्राइबर, 78 लाख पेंशनभोगियों के लिए बड़ी खबर, CBT की मंजूरी पर अमल

इस योजना के अंतर्गत, पात्र बच्चों को स्कूल, कॉलेज और व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में शिक्षा के लिए प्रति वर्ष प्रति छात्र 25,000 रुपये तक की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। सहायता से जुड़े लाभ आधार पेमेंट्स ब्रिज (एपीबी) पद्धति का उपयोग करके प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डीबीटी) के माध्यम से वितरित किए जाते हैं, जिससे पारदर्शिता और दक्षता सुनिश्चित होती है।

ये खबर भी पढ़ें: कर्मचारी पेंशन योजना 1995: न्यूनतम पेंशन 7500+DA+ स्वास्थ्य सुविधा दें मोदी जी

यह ऐतिहासिक उपलब्धि समय पर और कुशल सेवा वितरण के लिए मंत्रालय की अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाती है, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि बीड़ी, सिनेमा और गैर-कोयला खदान श्रमिकों के बच्चों को वित्तीय सहायता तब प्राप्‍त हो, जब उन्हें इसकी सबसे अधिक आवश्यकता हो।

ये खबर भी पढ़ें: EPS 95 Higher Pension को लेकर EPFO आफिस पहुंचे BSP के ईडी फाइनेंस, भविष्य निधि आयुक्त से मंथन

यह मंत्रालय और 18 श्रम कल्याण संगठन (एलडब्‍ल्‍यूओ) क्षेत्रों के अधिकारियों के अथक प्रयासों और निर्बाध समन्वय के माध्यम से संभव हुआ, जिनके श्रमिकों और उनके परिवारों के कल्याण के प्रति समर्पण ने बीड़ी, सिनेमा और गैर-कोयला खदान श्रमिकों के बच्चों की निरंतर शिक्षा के लिए समय पर सहायता प्रदान करना संभव बनाया है।

ये खबर भी पढ़ें: कर्मचारी पेंशन योजना 1995: ईपीएस 95 पेंशनभोगियों का दर्द कब होगा खत्म

The post श्रम एवं रोजगार मंत्रालय: बीड़ी, सिनेमा, गैर-कोयला खदान श्रमिकों के 92,000 से अधिक बच्चों को 32 करोड़ से अधिक छात्रवृत्ति appeared first on Suchnaji.

Related Articles

Back to top button