R.O. No. : 13207/ 51
विविध ख़बरें

BSP News: 60 से अधिक विभाग व 4500 से अधिक ठेका श्रमिकों का अब तक बायोमेट्रिक में रजिस्ट्रेशन नहीं

  • ठेका श्रमिकों का शत प्रतिशत हो रजिस्ट्रेशन। BAMS से ही हो उपस्तिथि दर्ज।
  • हिट्सू 60 से अधिक विभाग प्रमुखों को इस बाबत पत्र सौंप रहा है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। बायोंमेट्रिक प्रणाली (Biometric System) लागू होने के बावजूद भिलाई इस्पात संयत्र (Bhilai Steel Plant) मे 4500 से अधिक ठेका श्रमिक व 60से अधिक विभागों जैसे सी. ओ. सी. सी. डी, सी ई डी, पावर सिस्टम विभाग,एस एम एस -3, एस एम एस 2, एस पी -3, ब्लास्ट फर्नेस,ओ एच पी, जल प्रबंधन विभाग, टी ई डी, आर ई डी, इस तरह से लगभग 60 से अधिक विभागों मे अब तक ठेका श्रमिकों का बी ए एम एस (बायोमेट्रिक सिस्टम) मे पंजीयन नहीं हुआ है।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL BSP: वित्तीय वर्ष में बेहतरीन रिजल्ट, भिलाई स्टील प्लांट के सभी ईडी एक साथ पहुंचे बधाई देने

हिंदुस्तान इस्पात ठेका श्रमिक यूनियन (Hindustan Steel Contract Workers Union) ने इसे गंभीरता से लेते हुए तमाम विभाग प्रमुख व ठेका प्रचालन अधिकारी को तमाम श्रमिकों का पंजीयन सुनिश्चित करने बाबत पत्र सौपने का निर्णय लिया है ताकी कंधे से कन्धा मिलाकर कार्य करने वाले श्रमिकों को उनका वेतन, हाजरी, पी एफ मे हो रही गड़बड़ी पर रोक लगाई जा सके व ठेका श्रमिकों को उनका पूरा वेतन हाजरी, व पी एफ उन्हें नियमतः प्राप्त हो

ये खबर भी पढ़ें: राउरकेला इस्पात संयंत्र: न्यू प्लेट मिल ने जीती वित्त वर्ष 2024-25 की चैंपियन ट्रॉफी

ठेका श्रमिकों के लिए वरदान है बायोमेट्रिक सिस्टम:- ठेका श्रमिकों के लिए लागू BAMS उनके लिए वरदान से कम नहीं कुछ ठेकेदारों द्वारा वर्षो से ठेका श्रमिकों के वेतन, हांजरी और पी एफ मे गड़बड़ी की जा रही थी जिस पर कुछ हद तक लगाम लगाई जा सकेगी !

ये खबर भी पढ़ें: गर्मी और लू से बचाव के लिए एडवाइजरी जारी, लू लगने पर तुरंत ये करें

हिंदुस्तान इस्पात ठेका श्रमिक यूनियन के महासचिव योगेश सोनी ने कहा की बी एम एस से पंजीयन नहीं कराने से मजदूरों के वेतन हांजरी अन्य मदो मे धांधली करने की संभावना बढ़ जाती है इसलिए स्वयं श्रमिकों को आगे आकर अपना पंजीयन व उपस्तिथि दर्ज कराना चाहिए विभागों के ठेका प्रचालन अधिकारी की भी मुख्य जिम्मेदारी है ऐसे तमाम श्रमिक जिनका अब तक पंजीयन नहीं किया गया ऐसे ठेका श्रमिकों का पंजीयन सुनिश्चित करे!

ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी ने किया MATS और सचदेवा कोचिंग सेंटर सील, 77 लाख बकाया, फंसे व्यापारी नेता सिंघल

हिंदुस्तान इस्पात ठेका श्रमिक यूनियन-भिलाई के महासचिव योगेश कुमार सोनी ने कहा-BAMS से पंजीयन नहीं होने व उपस्तिथि दर्ज ना होने से चंद ठेकेदार कर रहे वेतन सहित अन्य मदो मे धांधली:- ठेका यूनियन हिट्सू के अध्यक्ष शांतनु मरकाम ने कहा की BAMS से पंजीयन नहीं होने व उपस्तिथि दर्ज नहीं होने के कारण कुछ ठेकेदार द्वारा मजदूर के न्यूनतम वेतन सहित अन्य अधिकारों से वंचित रखा जा रहा है और हंजरी व वेतन मे गड़बड़ी व धांधली कर मजदूरों को न्यूनतम वेतन नहीं दिया जा रहा है। मजदूरों से प्राप्त ऐसी तमाम शिकायत पर हिंदुस्तान इस्पात ठेका श्रमिक यूनियन उच्च प्रवधन से मुलकात कर निराकरण की दिशा मे उचित पहल व ऐसे तमाम ठेकेदारों के खिलाफ कार्यवाही की मांग करेगी!

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant: भिलाई में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिए अंबिकापुर मॉडल अपनाने की जरूरत

BAMS से हांजरी नहीं तो वेतन भुगतान सम्भव नहीं

आने वाले समय मे BAMS के माध्यम से ही हांजरी व वेतन की गढ़ना की जायेगी और BAMS के रिकार्ड अनुसार ही ठेकेदारों का बिल पास किया जायेगा अतः श्रमिकों को हर हाल मे BAMS से हांजरी और पंजीयन अतिआवश्यक है जिससे उनका समय पर व पूरा वेतन प्राप्त हो सके!

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई महिला समाज की नई कार्यकारिणी गठित, इन्हें मिली जिम्मेदारी

हिट्सू ने ठेका श्रमिक हितो में बायोंमेट्रिक सिस्टम जल्द लागू करवाने बाबत उच्च प्रबंधन सँग मुलकात कर सौपा था पत्र :-

हिट्सू ने भिलाई इस्पात संयत्र के मुखिया सहित कार्यपलक निदेशक व मुख्य महाप्रबंधक से निरंतर मुलकात व पत्र के माध्यम से श्रमिकों हितो मे शीघ्र BAMS लागू करवाने बाबत निरंतर प्रयास किया गया था जो अब आज ठेका श्रमिक हितो की दिशा मे वरदान स्वरूप है।

ये खबर भी पढ़ें: वित्त वर्ष 2024-25: भिलाई इस्पात संयंत्र ने उत्पादन में उड़ाया गर्दा, पढ़िए कहां बना नया रिकॉर्ड

BAMS से ठेका श्रमिकों को यह फायदे

ठेका श्रमिकों को न्यूनतम मजदूरी पूरा वेतन प्राप्त होगा,
हांजरी मे गड़बड़ी पर रोक लगेगी
पी एफ की राशि पूरी जमा की जाएगी
संयंत्र में मे उपस्तिथि दर्ज रहेगी
आने जाने का समय रिकार्ड मे रहेगा
जिससे किसी भी तरह की घटना दुर्घटना पर उपस्तिथि अनुपस्तिथि पर विवाद या लीपापोती पर विराम लगेगा

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट के जीएम से जूनियर मैनेजर तक 8 अधिकारियों का ट्रांसफर

The post BSP News: 60 से अधिक विभाग व 4500 से अधिक ठेका श्रमिकों का अब तक बायोमेट्रिक में रजिस्ट्रेशन नहीं appeared first on Suchnaji.

Related Articles

Back to top button