SAIL-RAIL मैत्री क्रिकेट मैच: URM, RCL, राइट्स, RSM के महिला और पुरुष खिलाड़ियों ने जड़े चौके-छक्के, DIC ने की गेंदबाजी

- आर 260 तथा 350 एचटी भारतीय रेलवे को आपूर्ति की जाने वाली रेल पटरियों के दो प्रमुख स्टील ग्रेड हैं।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र (SAIL – Bhilai Steel Plant) द्वारा भारतीय रेलवे को रेल पटरियों की आपूर्ति बीते छह दशकों से अधिक समय से की जा रही है। इस दीर्घकालिक और मजबूत साझेदारी को और अधिक सशक्त बनाने की दिशा में एक कदम बढ़ाते हुए सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र (SAIL – Bhilai Steel Plant) के रिसर्च कंट्रोल लैब (आरसीएल), यूनिवर्सल रेल मिल (यूआरएम) तथा रेल एवं स्ट्रक्चरल मिल (आरएसएम) के संयुक्त तत्वावधान में ‘सेल-रेल मैत्री क्रिकेट मैच खेला गया।
ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी ने किया MATS और सचदेवा कोचिंग सेंटर सील, 77 लाख बकाया, फंसे व्यापारी नेता सिंघल
यह मैत्रीपूर्ण मुकाबला बीएसपी में रेल निर्माण एवं गुणवत्ता निरीक्षण से जुड़े विभागों तथा रेलवे निरीक्षण एजेंसी राइट्स के अधिकारियों की मिश्रित टीमों के बीच खेला गया, जिसका उद्देश्य विभागों के मध्य आपसी समन्वय को प्रोत्साहित करना एवं समस्त कार्मिकों में गुणवत्ता-युक्त रेल उत्पादन के प्रति जागरूकता और उत्साह का संचार करना था।
ये खबर भी पढ़ें: राज्यपाल रमेन डेका के सामने दुर्ग जिले के प्रशासनिक–पुलिस अफसरों की पेशी, पढ़िए डिटेल
सेल-रेल मैत्री मैच यूआरएम, आरसीएल , राइट्स,आरएसएम के बीच खेला गया। महिला वर्ग में 3-3 बाल सबने खेला। विरांगना और शक्तिवाहिनी टीम के बीच मुकाबला हुआ। शक्तिवाहिनी ने जीत हासिल की। हर चौके-छक्के पर ढोल बजते रहे। वहीं, आउट होने पर रन काट लिया जा रहा था। माइनस मार्किंग भी थी।
ये खबर भी पढ़ें: वित्त वर्ष 2024-25: भिलाई इस्पात संयंत्र ने उत्पादन में उड़ाया गर्दा, पढ़िए कहां बना नया रिकॉर्ड
पुरुष वर्ग की टीम आर-260 और आर-250 में टक्कर हुई। आखिरी के 2 बाल पर 6 रन बनाना था। लगातार चौका मारकर जीत हासिल किया। पॉवर प्ले में 5 छक्का मारने से बाजी ही पलट गई। इस सौहार्द्रपूर्ण आयोजन के मुख्य अतिथि भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता थे, जिन्होंने दोनों टीमों से औपचारिक परिचय प्राप्त किया तथा प्रतीकात्मक बल्लेबाजी एवं गेंदबाज़ी कर मैच का शुभारंभ किया।
ये खबर भी पढ़ें: EPFO के 8 करोड़ सब्सक्राइबर, 78 लाख पेंशनभोगियों के लिए बड़ी खबर, CBT की मंजूरी पर अमल
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों में कार्यपालक निदेशक (खदान) बिपिन कुमार गिरी, कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा) प्रवीण निगम, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (सेवाएं) तुषारकांत, मुख्य महाप्रबंधक (आरएसएम) टी दस्तीदार, मुख्य महाप्रबंधक (आरसीएल) राहुल श्रीवास्तव, मुख्य महाप्रबंधक (सीबीडी) इन्द्रजीत सेनगुप्ता, महाप्रबंधक प्रभारी (यूआरएम) विशाल गुप्ता, उप महाप्रबंधक (राइट्स) एचएस नायक, प्रबंधक (राइट्स) रामकृष्णा तथा सहायक प्रबंधक सत्यनारायण प्रमुख रूप से सम्मिलित थे।
ये खबर भी पढ़ें: राउरकेला इस्पात संयंत्र: न्यू प्लेट मिल ने जीती वित्त वर्ष 2024-25 की चैंपियन ट्रॉफी
कार्यक्रम के दौरान बीएसपी एवं राइट्स की महिला कार्मिकों एवं अधिकारियों की जीवनसंगिनियों के लिए एक विशेष ‘शो मैच’ का आयोजन भी किया गया, जिसे महाप्रबंधक (आरसीएल) जेके वर्मा की रोचक एवं व्यंग्यपूर्ण कमेंट्री ने अत्यंत मनोरंजक बना दिया।
ये खबर भी पढ़ें: SAIL BSP: वित्तीय वर्ष में बेहतरीन रिजल्ट, भिलाई स्टील प्लांट के सभी ईडी एक साथ पहुंचे बधाई देने
मुख्य मुकाबले में 350 एचटी टीम के कप्तान शिव कुमार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया, जबकि आर 260 टीम के कप्तान नितिन राजपूत अपनी टीम के साथ गेंदबाज़ी एवं क्षेत्ररक्षण के लिए मैदान में उतरे। उल्लेखनीय है कि आर 260 तथा 350 एचटी भारतीय रेलवे को आपूर्ति की जाने वाली रेल पटरियों के दो प्रमुख स्टील ग्रेड हैं।
ये खबर भी पढ़ें: भिलाई इस्पात संयंत्र: बार और रॉड मिल का प्रोडक्शन 1.0 मिलियन टन पार, कटा केक
350 एचटी टीम ने निर्धारित 10 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर कुल 114 रन बनाए। इसके प्रत्युत्तर में आर 260 टीम ने 6 विकेट खोकर 115 रन बनाते हुए यह रोमांचक मैच जीत लिया। मैच के समापन अवसर पर विजेता एवं उपविजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया। बेस्ट बॉलर का पुरस्कार जीपी सोनी को, बेस्ट बैट्समैन की ट्रॉफी अंकित को तथा सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब अमित गिरी को प्रदान किया गया।
ये खबर भी पढ़ें: भिलाई महिला समाज की नई कार्यकारिणी गठित, इन्हें मिली जिम्मेदारी
इस मैत्री मैच के अंपायर विकास एवं आनंद, तथा स्कोरर विनोद देवघरे रहे। मैच के दौरान खिलाड़ियों द्वारा लगाए गए प्रत्येक चौके एवं छक्के का स्वागत ढोल-नगाड़ों की गूंज और साउंड सिस्टम की ध्वनि के साथ उत्सवमयी वातावरण में किया गया।
ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant: भिलाई में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिए अंबिकापुर मॉडल अपनाने की जरूरत
The post SAIL-RAIL मैत्री क्रिकेट मैच: URM, RCL, राइट्स, RSM के महिला और पुरुष खिलाड़ियों ने जड़े चौके-छक्के, DIC ने की गेंदबाजी appeared first on Suchnaji.