R.O. No. : 13047/ 53 M2
विविध ख़बरें

तालाबों और कुँओं के संरक्षण पर भी होगा काम, तालाबों के इनलेट होंगे ठीक, पुराने कुँए भी संरक्षित होंगे

नरवा फेस 2 में अब एरिया ट्रीटमेंट के साथ ड्रेनेज ट्रीटमेंट भी, ड्रेनेज ट्रीटमेंट पर होगा पूरा जोर, प्रस्ताव तैयार

जलसंसाधन विभाग कर रहा नहरों का सर्वे, जिन नहरों में टेल एंड तक पानी नहीं जा रहा, उनका होगा जीर्णोद्धार

कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने समीक्षा बैठक में दिये निर्देश

       दुर्ग। जलसंरक्षण की बेहद महत्वपूर्ण ईकाई तालाब और कुँओं के भी जलसंरक्षण हेतु काम होगा। तालाबों के इनलेट ठीक होंगे ताकि इनमें अधिक जलभराव हो सके। शहरों में पुराने कुँए जीर्णशीर्ण होते जा रहे हैं। उनके संरक्षण पर कार्य किया जाएगा। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिये। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि तालाबों का इनलेट काफी विस्तृत होता था जिससे साल भर तालाबों में पर्याप्त जलभराव होता है। इनके इनलेट को ठीक करने के दिशा में काम करें। साथ ही शहर के सभी पुराने कुँओं का चिन्हांकन कर जीर्णोद्धार की जरूरत वाले कुँओं को ठीक कराएं। आज बैठक में कलेक्टर ने नरवा फेस 2 के अंतर्गत चिन्हांकित किये जा रहे कार्यों की समीक्षा भी की। उन्होंने कहा कि इस फेस में एरिया ट्रीटमेंट के साथ ही ड्रेनेज ट्रीटमेंट भी होगा और इसके लिए उपयोगी संरचनाएं बनाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि ड्रेनेज ट्रीटमेंट के लिए जो स्ट्रक्चर निर्देशित किये गये हैं। उनके प्रस्ताव स्वीकृत होते ही इन पर काम आरंभ कर दें। कलेक्टर ने जलसंसाधन विभाग के अधिकारियों  को कहा कि अभी सर्वे कर उन नहरों में जीर्णोद्धार कार्य का चिन्हांकन कर लें जहां अच्छी जलभराव की स्थिति के बावजूद टेल एंड तक पानी नहीं पहुँच रहा। बारिश समाप्त होते ही इन पर कार्य आरंभ करा दिया जाएगा। बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना, जिला पंचायत सीईओ श्री सच्चिदानंद आलोक, भिलाई निगम आयुक्त श्री प्रकाश सर्वे, अपर कलेक्टर श्री बीबी पंचभाई, सहायक कलेक्टर श्री हेमंत नंदनवार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

       ढौर में प्रदूषण, पर्यावरण मंडल करेगा जांच- बैठक में ग्राम ढौर (जामुल) में प्रदूषण का विषय भी आया। ढौर के बिल्कुल बगल से ही एसीसी का प्लांट है। कलेक्टर ने इसके लिए पर्यावरण मंडल के अधिकारियों को मौके पर जाकर जांच के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि इस संबंध में किसी प्रकार की कोताही पाये जाने पर नियमानुसार कार्रवाई करें।

       आयुष के अस्पतालों का करें औचक निरीक्षण- कलेक्टर ने सभी निगम आयुक्तों एवं एसडीएम को आयुष अस्पतालों के औचक निरीक्षण का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि अधिकारी नियमित रूप से अस्पतालों की मानिटरिंग करें और यहाँ उपलब्ध सुविधाओं और सेवाओं पर नजर रखें। उन्होंने कहा कि इस संबंध में किसी भी तरह की लापरवाही पाये जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

       जिले में भी होगा एक्सपोर्ट कान्क्लेव- जिले में एक्सपोर्ट कान्क्लेव का आयोजन किया जाएगा। आयोजन की तैयारियों एवं इसकी विशेषताओं के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। कलेक्टर ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा उद्यमियों तक इस कान्क्लेव की जानकारी दें तथा कान्क्लेव में भागीदारी करने पहुँचे लोगों के लिए सत्र अधिकाधिक उपयोगी हों, इस दिशा में कार्य कर लें।

       निर्माण कार्यों की करें मानिटरिंग, गड्ढों की मरम्मत होती रहे- कलेक्टर ने जिले में चल रहे प्रमुख निर्माण कार्यों की समीक्षा भी की तथा इन्हें समयसीमा पर गुणवत्तापूर्वक ढंग से पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने पैचेस पर भी ध्यान देने एवं इस संबंध में लगातार मानिटरिंग के निर्देश दिये।

 

 

अपर कलेक्टर श्री बीबी पंचभाई को नई पदस्थापना के लिए भावभीनी विदाई, कलेक्टर ने उपलब्धियों को सराहा

       दुर्ग। अपर कलेक्टर श्री बीबी पंचभाई को आज कलेक्ट्रेट परिवार एवं जिला अधिकारियों की ओर से रायपुर में नई पदस्थापना के लिए भावभीनी विदाई दी गई। इस मौके पर कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने कहा कि कोविड काल में और निर्वाचन के दौरान श्री पंचभाई ने अपने परिश्रम से और अपनी लगन से कुशल प्रशासनिक दक्षता का परिचय दिया। निर्वाचन के लिए जिले को जो राज्य स्तर पर उपलब्धियां हासिल हुईं, उनमें श्री पंचभाई का गहन योगदान भी शामिल है। इस मौके पर अपने संबोधन में श्री पंचभाई ने कहा कि दुर्ग जिले में अपनी पदस्थापना के दौरान विधानसभा और लोकसभा के चुनावों के अतिरिक्त कोविड काल से निपटने की चुनौती रही लेकिन कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे के एवं पूर्ववर्ती कलेक्टरों के मार्गदर्शन में यह कार्य सहजता से हो पाया। निर्वाचन में उपलब्धियों के लिए दुर्ग जिले को पुरस्कृत किया गया। कोविड काल में तेजी से कार्य करते हुए संक्रमण से निबटना बड़ी चुनौती थी, सबके सहयोग और समन्वय से यह संभव हो पाया। इस मौके पर अपने संबोधन में जिला पंचायत सीईओ श्री सच्चिदानंद आलोक ने कहा कि श्री पंचभाई कार्यों का फालोअप करते थे और इनकी बारीक मानिटरिंग करते थे। इन्होंने समन्वय के साथ कार्यों का बहुत अच्छा संपादन किया। भिलाई निगम आयुक्त श्री प्रकाश सर्वे ने कहा कि कोविड काल में श्री पंचभाई ने कठोर परिश्रम किया और सजग तरीके से कोरोना संक्रमण के रोकथाम की मानिटरिंग की। डिप्टी कलेक्टर श्री खेमलाल वर्मा ने कहा कि कोरोना काल में मेरी ड्यूटी डेड बाडी मैनेजमेंट को लेकर थी, इसके लिए श्री पंचभाई की तरफ से लगातार समन्वय किया गया और कठिन समय में भी व्यवस्था के मुताबिक कार्य होता रहा। इस मौके पर अपर कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना भी मौजूद थी। राजपत्रित अधिकारी संघ की ओर से अध्यक्ष श्री विपिन जैन ने श्री पंचभाई का सम्मान किया।

 

 

3 अक्टूबर को सिविल सेवा परीक्षा हेतु चयन परीक्षा का आयोजन

       दुर्ग। युवा कैरियर निर्माण योजनांतर्गत संघ/राज्य लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी हेतु अभ्यर्थियों के चयन के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया था। जिला स्तर पर आवेदन पत्रों के परीक्षण उपरांत पात्र अभ्यर्थियों के लिए चयन परीक्षा, 3 अक्टूबर 2021 रविवार को दोपहर 12ः00 से 3ः00 बजे आयोजित की जाएगी। प्रवेश पत्र एवं परीक्षा आयोजन से संबंधित जानकारी के लिए आदिवासी विकास कार्यालय से संपर्क कर सकते है।

 

 

दानवीर भामाशाह सम्मान के लिए प्रविष्टियां 30 सितंबर तक

       दुर्ग। छत्तीसगढ़ शासन समाज कल्याण विभाग द्वारा प्रतिवर्ष राज्योत्सव के अवसर पर दानशीलता, सौहार्द, अनुकरणीय सहायता प्राप्त करने वाले उत्कृष्ट व्यक्ति या संस्था को दानवीर भामाशाह सम्मान प्रदान किया जाता है। सम्मान के रूप में 1.00 लाख रूपए की राशि एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाता है। सत्र 2021 हेतु प्रविष्टियों के लिए 30 सितंबर अंतिम तिथि तय की गई है। विस्तृत जानकारी के लिए समाज कल्याण विभाग कार्यालय से संपर्क कर सकते है।

 

 

डोमिनोज पिज्जा, आरव कंप्यूटर सर्विस, हर्ष इंजीनियरिंग और अन्य में 77 पदों पर होगी भर्ती भर्ती
&facebook.com/mccdurg पेज पर विस्तृत जानकारी
       दुर्ग। संकल्प योजना के अंतर्गत मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना व अन्य योजनाओं से विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षित हितग्राहियों के लिए जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन 25 सितंबर को जिले के रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र में किया जाएगा। जिसमें 7 नियोक्ताओं द्वारा कुल 77 रिक्त पदों के लिए नियुक्ति की जाएगी। जिसमें गांधी कंप्यूटर द्वारा मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव, हर्ष इंजीनियरिंग द्वारा इंडस्ट्रियल मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव, ऋषि मुनि अगरबत्ती द्वारा सेल्स एग्जीक्यूटिव, आरव फ्यूचर सर्विस ओ.पी.सी. प्राइवेट लिमिटेड दुर्ग द्वारा कंप्यूटर ऑपरेटर, पाइथन प्रोग्रामिंग द्वारा ट्रेनर, आरव कॉमन सर्विस सेंटर द्वारा आई.टी. हेल्प डेस्क अटेंडेंट, कंप्यूटर ऑपरेटर, ग्राफिक डिजाइनर, नमिता कंप्यूटर द्वारा ट्रेनर, डोमिनोस पिज्जा भिलाई एवं दुर्ग द्वारा बिजनेस एसोसिएट के पद के लिए पद रिक्त है। विस्तृत जानकारी के लिए जिला कौशल विकास प्राधिकरण और जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र से संपर्क कर सकते हैं। मॉडल कैरियर सेंटर दुर्ग के फेसबुक पेज से भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष करेंगे भिलाई स्टील प्लांट का भ्रमण
       दुर्ग। राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष डॉ. भगवान लाल  साहनी और अन्य सदस्य विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए तीन दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आ रहे है। छत्तीसगढ़ में प्रवास कार्यक्रम 22 से 24 सितंबर तक सुनिश्चित है। प्रवास अवधि में अध्यक्ष, भिलाई स्टील प्लांट का भ्रमण करेंगे और पिछड़ा वर्ग से संबंधित विषयों पर संबंधित विभागों से चर्चा करेंगे।

Related Articles

Back to top button