R.O. No. : 13047/ 53 M2
विविध ख़बरें

सर्विस रोड मेंटेंनेंस कार्य जारी, तेजी से हो रहा काम

पीडब्ल्यूडी सचिव एवं कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने दिये थे निर्देश

       दुर्ग। एनएच के किनारे के सर्विस रोड में मेंटेंनेंस कार्य तेजी से जारी है। इस संबंध में एनएच के अधिकारियों को कल बैठक में पीडब्ल्यूडी सचिव श्री सिद्धार्थ कोमल परदेशी एवं कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने तेजी से कार्य के लिए निर्देश दिये थे। कल सचिव ने कुम्हारी से नेहरू नगर तक एनएच का अवलोकन किया था और सात-आठ बिन्दुओं पर रूककर सड़क से संबंधित निर्देश अधिकारियों को दिये थे। निर्देश के पश्चात सर्विस रोड के मेंटेंनेंस के लिए तेजी से कार्य जारी है। एनएच के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि कुम्हारी ओवरब्रिज का कार्य बेहद महत्वपूर्ण और इसे छोटी गाड़ियों के लिए तय समयसीमा 15 अक्टूबर तक आरंभ करना है। इसके साथ ही यह भी देखना है कि सर्विस रोड की स्थिति बेहतर रहे। किसी तरह से गड्ढे हों तो इसे तुरंत रिपेयर करें। सचिव ने कल ही चौबीस घंटे इस रोड की मानिटरिंग के निर्देश दिये थे। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने भी सर्विस रोड के मेंटेंनेंस कार्य के लिए श्रमिकों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिये थे, जिसके पश्चात 30 श्रमिक इस कार्य के लिए लगाये गये।

 

       दुर्ग। जिले में आज राष्ट्रीय पोषण माह के तहत वज़न त्योहार के दौरान चिन्हांकित गंभीर कुपोषित बच्चों के फ़ॉलोअप हेतु आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन एवं एएनएम द्वारा संयुक्त गृह भेंट कर बच्चों की लंबाई, ऊँचाई एवं वज़न का मापन एवं गंभीर कुपोषित बच्चों का चिन्हांकन किया गया।
जिले में आज राष्ट्रीय पोषण माह के तहत वज़न त्योहार के दौरान चिन्हांकित गंभीर कुपोषित बच्चों के फ़ॉलोअप हेतु आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन एवं एएनएम द्वारा संयुक्त गृह भेंट कर बच्चों की लंबाई, ऊँचाई एवं वज़न का मापन एवं गंभीर कुपोषित बच्चों का चिन्हांकन किया गया।

Related Articles

Back to top button