अभद्र एवं स्तरहीन टिप्पणीयां कर सुर्खियों में बने रहना चाहते हैं – भाजपा के राष्ट्रीय नेता, आगे ऐसे बयानों को अब कांग्रेस कार्यकर्ता बर्दास्त नहीं करेंगे : अटल श्रीवास्तव
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के दौरे पर पधारे भाजपा के मोर्चा संगठन के राष्ट्रीय प्रभारी सी.टी.रवि द्वारा बिलासपुर, भिलाई और रायपुर में दिये गये बयानों के निंदा करते हुए कांग्रेस नेता प्रदेश उपाध्यक्ष पर्यटन मंडल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, जिला सहकारी बैंक, शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष प्रमोद नायक एवं प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय ने कहा कि पूर्व में भाजपा प्रदेश प्रभारी डी.पुण्डेश्वरी के थूक वाला बयान और आज मोर्चा संगठन के प्रभारी सी.टी.रवि का गोबर खाने वाला बयान अभद्र, स्तरहीन और अमर्यादित है, यह बयान यह दिखाता है कि भाजपा का चाल, चरिद्र और चेहरा क्या है। कांग्रेस नेताओं ने संयुक्त रूप से कहा कि प्रदेश भाजपा की बैठकों में जब राष्ट्रीय नेताओं को प्रदेश सरकार के खिलाफ कोई फिडबैक नहीं मिलता, कोई मुद्दा नहीं मिलता, तो बौखलाहट में इस तरह के बयान जारी किये जा रहे हैं।
बिलासपुर में सी.टी.रवि ने बयान देते हुए मनमोहन सिंह सरकार पर पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने का आरोप लगाया था, उस पर टिप्पणी करते हुए अटल श्रीवास्तव ने कहा कि 6 साल में मोदी सरकार भारत की जनता ’’हम दो हमारे दो’’ ’’हम दो मोदी-शाह, हमारे दो-अबानी अडानी’’ का तगमा दे रही है।
हजारों करोड़ बैंकों का लेकर इनकी सरकार में निरव मोदी, मेहुल चौकसे, विजय माल्या को इनके द्वारा भगा दिया गया, देश की सार्वजनिक उपक्रम की संपत्ति रेलवे, बीएसएनल, इंडियन आयल, एलआईसी को सरेआम बेचने का कार्य अपने मित्रों के लिए किया जा रहा है। सी.टी.रवि इस मुद्दे पर बयान जारी करें कि 3 कृषि काले कानून से आडानी और अंबानी को कितना फायदा हो रहा है, किसान आखिर क्यों किसान बिल का पूरे देश में विरोध कर रहे हैं।
अटल श्रीवास्तव, प्रमोद नायक और अभय नारायण राय ने कहा कि गोबर खरीदी जैसी योजना लाकर भूपेश सरकार ने गाय और गोबार सम्मान किया, गांव के हजारों बेरोजगार युवकों को रोजगार मुहैया कराया, जिसे भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व पचा नहीं पा रहा है, इसलिए दक्षिण से आये उनके राष्ट्रीय नेता जिन्हें ना तो छत्तीसगढ़ी समझ आती और ना ही हिन्दी समझ आती। ऐसे अभद्र बयान जारी कर रहे हैं, जिसकी कांग्रेस कड़ी निंदा करती है। नेताओं ने मांग की कि छत्तीसगढ़ के स्थानीय भाजपा नेताओं को राष्ट्रीय नेता के इस बयान पर माफी मांगनी चाहिए। नेताओं ने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि भविष्य में ऐसे बयानों को कांग्रेस के कार्यकर्ता बर्दास्त नहीं करेंगे।