THOMSON NEWS
छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाईविविध ख़बरें

जिस स्कूल में पढ़े थे रिकेश, उसी को दी 67.05 लाख की भव्य सौगात — नए ऑफिस व दर्जनभर कक्षों का हुआ भूमिपूजन

       भिलाई नगर। छत्तीसगढ़ सरकार शिक्षा को अपने मुख्य एजेंडा में शामिल कर हर बच्चे को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करना चाहती है। आज शासकीय हाई स्कूल कैम्प-2 में 67.05 लाख रूपये के विकास कार्यों का वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने भूमिपूजन करते हुए उक्त बातें कहीं।

       उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि शिक्षा ही सबसे बड़ा धन है और सरकार शिक्षा के स्तर को बेहतर करने के लिए लगातार काम कर रही है। शिक्षकों के साथ अभिभावक भी बच्चों की पढ़ाई के लिए मेहनत करें, इससे निश्चित रूप से शिक्षा का स्तर बढ़ेगा। क्योंकि सबसे बड़ा धन विद्या धन है। हमें शिक्षा को बेहतर करने के लिए लगातार काम करना है।

       विदित हो कि यह वही स्कूल है जहां रिकेश सेन ने  प्रारंभिक शिक्षा पूरी की। विधायक बनने के बाद वो विधानसभा की सभी शासकीय स्कूलों का, भवनों का, सुविधाओं का कायाकल्प करने लगातार काम कर रहे हैं। आज इस शासकीय स्कूल को लगभग 10 से अधिक नये कमरों की सौगात मिलना यह दिखाता है कि विधायक अपने क्षेत्र में शिक्षा के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

       रिकेश सेन ने बताया कि शासकीय हाई स्कूल कैम्प-2 में 3 आधुनिक क्लास रूम, प्राचार्य एवं ऑफिस कक्ष, दो विद्यार्थी कक्ष, बालक एवं बालिका वॉशरूम 2, प्रथम तल पर 2 क्लास रूम, लायब्रेरी रूम, कम्प्यूटर रूम, आर्ट रूम, दो नग बालक एवं बालिका वॉशरूम निर्माण होना है।

Related Articles

Back to top button