THOMSON NEWS
भोपालमध्य प्रदेशविविध ख़बरें

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने वरिष्ठ पत्रकार डॉ. हिमांशु द्विवेदी के पिताश्री को दी श्रद्धांजलि

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरूवार को ग्वालियर प्रवास के दौरान वरिष्ठ पत्रकार एवं हरिभूमि तथा आईएनएच न्यूज चैनल के प्रधान संपादक डॉ. हिमांशु द्विवेदी के सिंधी कॉलोनी स्थित निवास पर पहुँचकर उनके पिताश्री स्व. कीर्ति नारायण द्विवेदी के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए पुष्पांजलि अर्पित की और शोकाकुल परिवार के प्रति शोक संवेदनाएँ व्यक्त कीं।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने स्व. कीर्ति नारायण द्विवेदी की धर्मपत्नी श्रीमती रमा द्विवेदी, डॉ. हिमांशु द्विवेदी सहित परिजन से भेंट कर उन्हें ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा कि स्व. द्विवेदी एक सरल, सौम्य व आदर्शवादी व्यक्तित्व थे।

गत 25 नवम्बर को कीर्ति नारायण द्विवेदी का निधन 80 वर्ष से अधिक अवस्था में हो गया था। वे अपने पीछे अपनी धर्मपत्नी व दो पुत्रों सहित भरा-पूरा परिवार छोड़कर गए हैं।

Related Articles

Back to top button