
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में धार्मिक और सामाजिक भावनाओं को भड़काने वाले कथित बयानों के आरोपों से घिरे जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के अध्यक्ष अमित बघेल ने शुक्रवार को देवेंद्र नगर थाना पहुंचकर सरेंडर कर दिया। उनके खिलाफ रायपुर के देवेंद्र नगर और कोतवाली थानों में अलग-अलग केस दर्ज थे, साथ ही दुर्ग, सूरजपुर, धमतरी, रायगढ़, जगदलपुर सहित 12 राज्यों में भी FIR दर्ज होने की जानकारी सामने आई है।
लगभग 26–30 दिनों से फरार चल रहे अमित बघेल की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने ₹5,000 का इनाम घोषित किया था और लगातार छापेमारी की जा रही थी। बताया जा रहा है कि उनकी मां के निधन के बाद उन्होंने स्वयं थाने पहुंचकर आत्मसमर्पण का निर्णय लिया।
सरेंडर से पहले शुक्रवार सुबह से ही देवेंद्र नगर थाना परिसर में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी। किसी भी संभावित विरोध या अप्रिय स्थिति को टालने के लिए अतिरिक्त फोर्स तैनात किया गया। अमित बघेल के वकील भी थाने पहुंचे और आवश्यक कानूनी औपचारिकताएँ पूरी कीं।
कानूनी स्थिति:
26 नवंबर 2025 को सुप्रीम कोर्ट ने उनकी अग्रिम जमानत याचिका खारिज करते हुए कड़ी टिप्पणी की थी। सरेंडर के बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहाँ से 3 दिन की रिमांड मिली है। पुलिस अब उनसे विस्तृत पूछताछ कर रही है।
अधिकारीयों का कहना है कि आरोपी द्वारा दिए गए बयानों से सामाजिक तनाव बढ़ने की आशंका थी, इसलिए उनके खिलाफ गंभीर धाराओं में कार्रवाई की गई है। आगे की कानूनी प्रक्रिया रिमांड अवधि में प्राप्त तथ्यों और बयान के आधार पर आगे बढ़ेगी।



