कुलपति दिलीप वासनीकर ने किया विश्वविद्यालय के सभी विभागों का औचक निरीक्षण
दुर्ग। हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग के कुलपति श्री दिलीप वासनीकर ने आज विश्वविद्यालय के सभी विभागों का औचक निरीक्षण कर अधिकारियों/कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। उन्होंने हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग के वर्तमान में संचालित भवन के जीर्णोद्धार हेतु विश्वविद्यालय में संलग्न अभियंता श्री राजीव मिश्रा को अनुमाति लागत व प्राक्कलन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। श्री वासनीकर ने विश्वविद्यालय में छात्रों के समस्याओं के समाधान हेतु बने दोनों छात्र काउन्टर पर जाकर व्यवस्थाएं देखी तथा छात्र-छात्राओं से प्रत्यक्ष संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना तथा उनके तत्काल निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं। इसी प्रकार मूल्यांकन एवं गोपनीय केन्द्र में परीक्षा संबंधी समस्त कार्यों को गति देने हेतु डॉ नीरजा रानी पाठक को समन्वयक का भी दायित्व सौंपा गया है। शाखा प्रभारी डाॅ. अरविन्द शुक्ला एवं प्रोफेसर डी. आर. भवनीनी द्वारा 10 दैनिक वेतनभोगी कुशल एवं अकुशल मजदूरों/कर्मचारियों की आवश्यकता बताई। कुलपति द्वारा कुलसचिव को तत्काल समाधान करने हेतु कहा गया।