R.O. No. : 13047/ 53 M2
विविध ख़बरें

प्राणों की आहूति देश के लिए सबसे बड़ी आहूति

शहीद कौशल यादव के अदम्य साहस और शौर्य को नगरवासियों ने स्मरण किया

भिलाई के हुड़को में आयोजित कार्यक्रम में उनके शहादत को याद कर 
परिवारजनों को किया गया सम्मानित

       दुर्ग। देश की रक्षा में अपने प्राणों की आहूति देकर पूरे देश में दुर्ग-भिलाई का नाम रोशन करने वाले माटी पुत्र शहीद कौशल यादव को नगरवासियों ने स्मरण किया। शहीद कौशल यादव ने कारगिल के युद्ध के दौरान देश की रक्षा में अदम्य साहस व पराक्रम का परिचय दिया था। वे पैराशूट रेजिमेंट में कार्यरत् थे। उनके अदम्य साहस और शौर्य को देखते हुए उन्हें भारत सरकार ने वीर चक्र से सम्मानित किया था। उनके शहादत दिवस के अवसर पर भिलाई के हुड़को मेें आयोजित कार्यक्रम में नगर वासियों ने शहीद की प्रतिमा में पुष्प अर्पित कर नम आंखों से श्रद्धांजलि दी। आईजी श्री हिमांशु गुप्ता एवं कलेक्टर श्री अंकित आनंद ने शहीद श्री यादव की माता श्रीमती धन्वंतरी देवी, धर्मपत्नी श्रीमती निशा यादव, एवं उनके पुत्र प्रतीक यादव का सम्मान किया गया। शहीद श्री यादव की शहादत को चिर स्थायी बनाने के लिए उनके परिवार के सदस्यों एवं नागरिकों को पौधा भेंट किया गया।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में भारत माता की जय के नारे लगाए गए। कार्यक्रम में शहीद के पराक्रम को स्मरण करते हुए दुर्ग संभाग के आई. जी. श्री हिमांशु गुप्ता ने कहा कि देश के नागरिक जब रात को चैन की नींद सोते हैं, दिन को सुकून के साथ अपना काम करते हैं, तब सैनिक पूरी मुस्तैदी से जाग कर हमारी सुरक्षा करते हैं। सेना की विभिन्न टुकड़ियों के साथ पुलिस के जवान देश की अंतर्राष्ट्रीय एवं आंतरिक सुरक्षा कर हमारे दैनिक जीवन को सुरक्षित बनाते हैं। उन्होंने कहा कि वीर सैनिकों के संदेशों को साकार करें, यही उनके शहादत और वीरता के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस अवसर पर कलेक्टर श्री अंकित आनंद ने कहा कि प्राणों की आहूति से बढ़कर कोई आहूति नही हो सकती। हम यहां अपने वीर सैनिकों की कृतज्ञता और उनकी शौर्य गाथा को स्मरण करने एकत्रित हुए हैं। उनकी शहादत व्यर्थ न जाए, उनके सपनों को साकार करने की जिम्मेदारी हम पर है। अपने इस दायित्व को पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ निभाएं। राष्ट्र के विकास में अपनी सहभागिता दें। इस अवसर पर अतिथियों ने शहीद कौशल यादव की अंतिम यात्रा का स्मरण भी किया। शहीद को विदाई देने पूरा शहर उमड़ा था। जिन्हें सड़कों पर जगह नहीं मिली, वे घरों की छतों पर चढ़ गए और वहां से पुष्प वर्षा की। जीएसटी बिल्डिंग जैसी बड़ी इमारतों के ऊपर भी सैकड़ों की संख्या में लोगों ने उपस्थित होकर शहीद को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर आॅपरेशन पराक्रम के दौरान शहीद प्रहलाद सोनबोईर को भी श्रद्धांजलि अतिथियों ने दी।  इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने राष्ट्रभक्ति गीत प्रस्तुत कर लोगों को राष्ट्र प्रेम से ओत-प्रोत कर दिया।
दुर्गुणरहित शहर बनाने लिया संकल्प-
शहीद कौशल यादव की स्मृति में नगर निगम भिलाई द्वारा नगर को दुर्गुणरहित, पाॅलिथीन मुक्त साफ-सुथरा शहर बनाने का संकल्प लिया। अतिथियों ने कहा कि किसी भी तरह का व्यसन शरीर को कमजोर करता है। शहादत के इस दिवस पर नशामुक्ति का संकल्प भी लें। स्वच्छ व सुन्दर भिलाई बनाने के संदेशयुक्त ब्रोशर का विमोचन किया गया। नागरिकों को पौधा भेंटकर सहभागी बनने कहा गया। कार्यक्रम में पूर्व विधायक श्री बी.डी. कुरैशी, पूर्व महापौर नीता लोधी, नगरवासी, स्कूली छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित हुए।

#######

महिला आयोग की सदस्य श्रीमती ममता साहू सुनवाई करेंगी

       दुर्ग। छत्तीसगढ़ महिला आयोग कीे सदस्य श्रीमती ममता साहू 26 जुलाई को जिला पंचायत के सभाकक्ष में प्रातः 11 बजे जिले से प्राप्त प्रकरणों की सुनवाई करेंगी। सुनवाई पश्चात् शाम 5 बजे दुर्ग से रायपुर के लिए रवाना होंगी।

Related Articles

Back to top button