विभिन्न विभागो के योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की संभागायुक्त ने
अधिकारियो को अधीनस्थ कार्यालयो का निरीक्षण करने दिये निर्देश
दुर्ग। संभागायुक्त श्री दिलीप वासनीकर ने आज संभागायुक्त कार्यालय में संभाग स्तरीय अधिकारियों की बैठक में शासन की विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं, सेवाओं व कार्यक्रमांे की समीक्षा करते हुये कहा कि सभी संभागीय अधिकारी विभागीय लक्ष्योें की पूर्ति की दिशा में प्राथमिकता से कार्य करें। उन्होंने कहा कि विभागो के लिए निर्धारित किए लक्ष्य तय समय सीमा में पूर्ण हो, यह अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करें। उन्होने अधिकारियों को अपने अधीनस्थ कार्यालयों का नियमित निरीक्षण करनें व अपने अधीनस्थों के कार्यांे का नियमित रूप से पर्यवेक्षण कर आवश्यक मार्गदर्शन देने की बात कही। उन्होनें अधीनस्थ कार्यालयों को व्यवस्थित करने के साथ-साथ विभागीय कार्यों मे कसावट लाने के निर्देश दिये।
मौसमी बीमारियों के रोकथाम के लिए स्वास्थ्य अमला संवेदनशीलता से कार्य करें
संभागायुक्त श्री वासनीकर ने वर्षाऋतु मे होने वाली मौसमी और जलजनित रोगो के रोकथाम के लिए किये जा रहे प्रयासों की जानकारी ली। उन्होने कहा कि डेंगू, मलेरिया, स्वाइन फ्लू जैसे रोगो के बचाव के लिए सघन अभियान चलाया जाये। लोगों को स्वास्थ्य अमला के माध्यम से जीवन रक्षक दवाईयांें का वितरण करें। स्लम एवं निचले बस्तियों के साथ-साथ संवेदनशील क्षेत्रों में क्लोरीन, ब्लीचिंग पाउडर का वितरण करे। उन्होने कहा कि घर घर जाकर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण भी करें। उन्होेने स्वास्थ्य केन्द्रों मे सभी आवश्यक स्वास्थ्य सुविधायें लोगो को मिल सके, यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। स्वास्थ्य विभाग द्वारा बताया गया कि मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य अमला सजगता के साथ कार्य कर रहा है। लोगों को जनजागरूकता अभियान के माध्यम से रोगो से बचाव के उपाय बताये जा रहे है।
संभागायुक्त श्री वासनीकर ने छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना नरूवा, गरूवा,घुरूवा, बाडी योजना की समीक्षा करते हुये कहा कि योजना लागू होेने से पशुपालन विभाग की भूमिका बढ़ गई है। उन्होने मवेशियों के टीकाकरण का कार्य करने के निर्देश दिये है। उन्होने कहा कि विभाग को और अधिक संवेदनशीलता से कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होने गौठानो में आने वाले पशुओं के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिये ।
निर्धारित रूटों मे सिटी बस का हो संचालन
संभागायुक्त ने कहा कि दुर्ग संभाग मे सिटी बस के संचालन का दायरा बढाया जायेगा। इसके लिए नगरीय निकायों के साथ संबंधित विभाग एवं एंजेंसियों को नये रूटों का चिन्हांकन करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही जिन रूटों में सिटी बस संचालन के लिए मंजूरी दी गई है उन रूटों मे अनिवार्य रूप से सिटी बस का संचालन हो यह सुनिश्चित करने कहा गया है। स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय नेवई तक सिटी बस संचालन की मांग को देखते हुये इसके लिए निर्धारित कार्यवाही करने निर्देश दिये गये है।
निर्माण एजेंसी गुणवत्तायुक्त निर्माण कर संबंधित विभाग कों करें हेण्डओव्हर
लोक निर्माण विभाग, ग्रामीण यंांत्रिकी सेवा, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना सहित अन्य निर्माण एजेंसियों को सभी स्वीकृत निर्माण कार्यो को निर्धारित समयावधि में पूर्ण गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये है। ऐसे निर्माण कार्य जिसमें संबंधित विभाग कों हेण्डओव्हर किया जाना है, उन्हें तत्काल संबंधित विभाग को सुपुर्द करने की कार्यवाही करने के निर्देश दिये है।
महिला एवं बाल विकास की जिम्मेदारी महत्वपूर्ण, कुपोषण की दर कम करने अभियान चलायें
संभागायुक्त ने कहा कि महिला एवं बाल विकास की महती जिम्मेदारी है कि वे सघन अभियान चलाकर कुपोषण को दूर करे । बच्चों सहित गर्भवती माताओं का नियमित टीकाकरण करने ओर उनके नियमित स्वास्थ्य परीक्षण के निर्देश दिये गये है। उन्होने पेंशन भुगतान के विभिन्न प्रकरणों की समीक्षा करते हुये कहा कि जिन हितग्राहियों का पंेशन प्रकरण आधार और बैंक खाता त्रुटि के कारण लंबित है उनका शीघ्र समाधान कर भुगतान करने की व्यवस्था करें। जनचैपाल के आवेदनों का निराकरण शीघ्र करने के निर्देश संभागायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को दिये।