ट्रैफिक पुलिस को सौंपी गई 13 बाइक, मुख्यमंत्री ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
दुर्ग। ट्रैफिक पुलिस को सुविधा प्रदान करने एवं दुर्ग जिले में यातायात विभाग का काम सुगम करने 13 बाइक यातायात विभाग को सौंपे गए। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने केम्प हाऊस भिलाई स्थित आवास से हरी झंडी दिखाकर इन्हें रवाना किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री प्रखर पांडे, एडीशनल एसपी श्री रोहित झा एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
#######
गांधी जी की 150वीं जयंती पर अनेक योजनाओं का होगा शुभारंभ
कलेक्टर श्री अंकित आनंद ने अधिकारियों को दिए समीक्षा बैठक में
कार्यक्रमों से संबंधित आवश्यक निर्देश
दुर्ग। गांधी जी की एक सौ पचासवीं जयंती के अवसर पर स्वास्थ्य, सुपोषण और नागरिक सेवाओं को लेकर अनेक कार्यक्रमों की शुरूआत दुर्ग जिले में होगी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान योजना, सार्वभौम सार्वजनिक वितरण प्रणाली योजना एवं नागरिक सेवाएं देने आरंभ किए जाने वाले मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय का शुभारंभ किया जाएगा। इन कार्यक्रमों की तैयारियों के संबंध में कलेक्टर श्री अंकित आनंद ने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना एवं मुख्यमंत्री हाट बाजार स्वास्थ्य योजना का होगा शुभारंभ, मुख्यमंत्री वीडियो कांफ्रेंसिंग से करेंगे नागरिकों से चर्चा-
मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना का शुभारंभ भी गांधी जयंती के अवसर पर होगा। इस मौके पर अर्जुन नगर एसएसके भवन, वृंदा नगर भिलाई में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से दोपहर दो बजे मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत जांच के लिए पहुंचे हितग्राहियों एवं अन्य मौजूद नागरिक समुदाय से चर्चा करेंगे। इस अवसर पर योजना के क्रियान्वयन के लिए चिन्हांकित स्थलों पर शहरी स्लम स्वास्थ्य शिविर भी लगाए जाएंगे। यहां मेडिकल टीम द्वारा स्वास्थ्य जांच के साथ ही एनीमिया आदि की जांच भी होगी। साथ ही गंभीर कुपोषित बच्चों की भी जांच होगी। ग्रामीण क्षेत्रों में मुख्यमंत्री हाट बाजार स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत लगने वाले हाट बाजार शिविरों का शुभारंभ भी चिन्हांकित स्थलों पर इस अवसर पर होगा।
मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान योजना का जिला स्तरीय कार्यक्रम बीआईटी सभागार में-
मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान योजना के शुभारंभ के अवसर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन बीआईटी सभागार, दुर्ग में होगा। इस अवसर पर सुपोषण एवं स्वच्छता किट का वितरण भी किया जाएगा। साथ ही स्वास्थ्य एवं एनीमिया शिविर का आयोजन भी इस अवसर पर होगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री अरुण वोरा, विधायक दुर्ग शहर होंगे। मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के अंतर्गत बच्चों को कुपोषण से बाहर लाने सुपोषण किट का वितरण होगा। साथ ही महिलाओं के लिए स्वच्छता किट का वितरण भी होगा। जिला स्तरीय कार्यक्रम के अतिरिक्त दुर्ग में ग्राम बोरई ( दुर्ग ग्रामीण के लिए), तितुरडीह( दुर्ग शहरी के लिए), अर्जुन नगर कैंप 1, वार्ड नंबर 17 बैकुंठधाम ( भिलाई 01 के लिए) , धमधा, (ग्राम केसरा के लिए), ग्राम जामुल( भिलाई 2 के लिए), ग्राम नारधा( अहिवारा) में भी कार्यक्रम होगा।
मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय का होगा शुभारंभ-
नगरीय निकायों में वार्ड कार्यालयों का शुभारंभ भी इस अवसर पर होगा। भिलाई का कार्यक्रम वार्ड नंबर 17, वृंदा नगर, शहरी स्वास्थ्य केंद्र के पास सुबह साढ़े सात बजे, दुर्ग का कार्यक्रम बोरसी में सुबह सवा आठ बजे तथा भिलाई-चरौदा का कार्यक्रम दादर रोड, हथखोज में होगा।
सार्वभौम सार्वजनिक वितरण प्रणाली योजना का शुभारंभ-
गांधी जयंती 2 अक्टूबर के अवसर पर सार्वभौम सार्वजनिक वितरण प्रणाली योजना का शुभारंभ भी किया जाएगा। इस अवसर पर भिलाई के वृन्दावन नगर, दुर्ग के बोरसी एवं धमधा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत नारधा एवं दनिया में योजना का शुभारंभ किया जाएगा।
सायकल रैली, फिट इंडिया दौड़ एवं प्लागिंग दौड़ का आयोजन भी-
इस अवसर पर सुबह साढ़े सात बजे से जिला प्रशासन द्वारा सायकल रैली, फिट इंडिया दौड़ एवं प्लागिंग दौड़ का आयोजन भी किया जाएगा।
योग शिविर भी-
मानस भवन प्रांगण में आयुष विभाग द्वारा योग शिविर का आयोजन भी इस अवसर किया जाएगा। यह शिविर 2 अक्टूबर से 6 अक्टूबर तक चलेगा। इसके अलावा विकासखंड स्तरीय योग शिविर भी आयोजित किए जाएंगे।
#######
गांधी जंयती के अवसर पर पांच दिवसीय योग शिविर का आयोजन
दुर्ग। राज्य शासन के निर्देशानुसार जिला आयुर्वेदिक अधिकारी दुर्ग द्वारा 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर जिला मुख्यालय, विकासखण्ड मुख्यालय तथा विकासखण्ड स्तर पर आयुष औषधालय में पांच दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर 2 से 6 अक्टूबर तक चलेगा। शिविर में शारीरिक, मानसिक, सामाजिक व आर्थिक रूप से स्वस्थ्य रहने के साथ-साथ रोगों से मुक्त रहने विशेषकर हड्डी के जोड़ों का दर्द, चित्त वृत्तियों को शुद्ध रखने के संबंध में जानकारी दी जाएगी।
शिविर में जो लोग हिस्सा लेना चाहते है उसे सुबह खाली पेट एवं शौच क्रिया से निवृत होकर, बैठने के लिए अपने साथ चादर, आरामदायक कपड़े जैसे कुर्ता-पैजामा, टी-शर्ट लोवर, सलवार कुर्ता पहनकर आना होगा। शिविर प्रातः 7 बजे से 8 बजे तक मानस भवन प्रांगण स्थल में आयोजित होगा।
विकासखण्ड स्तर पर योग शिविर का आयोजन दुर्ग के ग्राम अण्डा, धमधा एवं पाटन मुख्यालय में होगा। विकाखण्डवार 5 औषधालय स्तर पर योग शिविर का आयोजन दुर्ग के शासकीय आयुर्वेदिक औषधालय खोपली, बोरई, थनौद, सिरसाखुर्द एवं डुण्डेरा में , धमधा विकासखण्ड के शासकीय आयुर्वेदिक औषधालय कुम्हारी, घोटवानी, हिर्री, पेण्ड्रावन में तथा पाटन विकासखण्ड के शासकीय आयुर्वेदिक औषधालय पहंडोर, मर्रा, सेलूद, भरर एवं खुड़मुड़ी में होगा।
#######
जिले के युवाओं के लिए वायु सेना में भर्ती रैली 13 अक्टूबर को धमतरी में
दुर्ग। दुर्ग जिले के युवाओं के लिए 13 अक्टूबर को धमतरी के बाबू पंढरी राव कृदत स्टेडियम में वायु सेना ग्रुप वाई (एआई) केे लिए भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है। यहां उपस्थित होकर प्रातः 5 बजे से 10 बजे तक टोकन प्राप्त कर परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं। वायु सेना भर्ती रैली का आयोजन एयर मेन सलेक्शन सेंटर भोपाल द्वारा किया जा रहा है। इसके लिए शैक्षणिक योग्यता 50 प्रतिशत अंकों के साथ इन्टरमीडियट उत्तीर्ण होना आवश्यक है। अभ्यर्थी का जन्म 19 जुलाई 1999 से 1 जून 2003 के बीच होनी चाहिए। आवेदक की लम्बाई 165 सेंटीमीटर होनी चाहिए।
भर्ती रैली में भाग लेने के लिए निर्धारित आवश्यक दस्तावेजों के साथ उपस्थित होना अनिवार्य है। इनमें पासपोर्ट आकार के 10 रंगीन फोटो, दो सफेद रंग के 26 गुणा 12 साइज के लिफाफे, 10$12वीं या समकक्ष का मूल प्रमाण पत्र, एनसीसी प्रमाण पत्र (यदि हो तो ), निवास प्रमाण पत्र, सभी दस्तावेजों की मूल एवं तीन सत्यापित छायाप्रति, रबर, कटर, पेंसिल, पेन, पहचान पत्र के साथ उपस्थित होना अनिवार्य है। अन्य विस्तृत जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।