R.O. No. : 13047/ 53 M2
विविध ख़बरें

बापू की करूणा का संचार जेलों में सदाचार

      दुर्ग। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 जयंती के अवसर पर केन्द्रीय जेल में होने वाले 06  दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ आज 02 अक्टूबर को किया गया। सर्वप्रथम अतिथिगण श्री मोहन सिंह कोर्राम मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, श्री राहुल शर्मा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं योगेश सिंह क्षत्री जेल अधीक्षक द्वारा जेल में स्थापित महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया तथा भवन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री जी को पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्जवलित करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। सर्वप्रथम मुख्य न्यायिक मजि. श्री मोहन सिंह कोर्राम के द्वारा गांधी जी के आदर्शों तथा विचारों पर प्रकाश डाला गया। जेल अधीक्षक श्री योगेश क्षत्री द्वारा महात्मा गांधी जी के सामाजिक आर्थिक विचारों प्रकाश डाला गया। बंदियों संदीप, विरेन्द्र कोशले व राजेश कुमार द्वारा गांधी जी के संक्षिप्त जीवन परिचय व स्वतंत्रता आंदोलन में उनके योगदान के संबंध में अवगत कराया गया। संतोष राय द्वारा वैष्णव जन तो तेणे कहिए जे जाने पिर पराई  रे-भजन एवं घनश्याम, रोहित व होमलाल द्वारा रघुपति राघव का गायन किया गया। बंदियों को गांधी जी के जीवन से संबंधित पुस्तकों का वितरण किया गया। जेल बैंड द्वारा देशभक्ति गीतों पर प्रस्तुति दी एवं गांधी जी की फिल्म काा प्रदर्शन किया गया। गांधी जयंती के अवसर पर जेल अदालत एवं साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें श्रीमान् मधुसूदन चन्द्राकर सप्तम अपर सत्र न्याया. दुर्ग एवं श्रीमान् अविनाश त्रिपाठी दशम् अपर सत्र न्याया. दुर्ग एवं श्रीमान् मोहन सिंह कोर्राम मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट दुर्ग (छ.ग.) द्वारा 04 का प्रकरणों का निराकरण किया गया एवं शासन के आदेशानुसार 01 महिला आजीवन कारावास बंदिनी को इस जेल से रिहा किया गया। 02 अक्टूबर गांधी जयंती के समारोह में केन्द्रीय जेल दुर्ग के जेलर श्री एन. के. शर्मा कल्याण अधिकारी श्री रामपाल सिंह कंवर, अष्टकोण अधिकारी श्री योगेश बंजारे एवं सहायक जेल अधीक्षक श्री देवेन्द्र धु्रव व कर्मचारी गण उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button