R.O. No. : 13047/ 53 M2
विविध ख़बरें

संगोष्ठी में भाग लेने बिलासपुर पहुंची अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डाॅ. रागिनी नायक

       बिलासपुर। आज संगोष्ठी में भाग लेने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डाॅ. रागिनी नायक बिलासपुर पहुंची। बिलासपुर पहुंचने पर प्रदेश प्रवक्ता अभय नारायण राय शहर प्रवक्ता ऋषि पाण्डेय जिला प्रवक्ता अनिल सिंह चैहान, ने पुष्प गुच्छ से स्वागत किया और राष्ट्रीय प्रवक्ता से राष्ट्रीय एवं प्रदेश की राजनीति पर चर्चा हुई। उन्होने वर्तमान परिस्थितियेां पर प्रवक्ताओं को आवश्यक टीप भी दिये कि किन विषयों पर क्या बात जनता के बीच रखनी है? और किन-किन मुद्दों केा लेकर जनता के बीच में जाना है। उन्होने यह भी कहा कि पूरे देश में छ. ग. की भूपेश बघेल सरकार की योजनाओं की तारीफ हो रही हैं विशेषकर आर्थिक मंदी के दौर में छ. ग. का अछूता रहना भी उपलब्धि है। आप सब इन सब बातों केा लेकर जनता के बीच जाये तो इनका लाभ पार्टी को मिलेगा।

Related Articles

Back to top button