गुरू के गढ़ में राजमहंत डाहरे की जीत अहिवारा में भाजपा का कब्जा
दुर्ग। अहिवारा नगर पालिका के 15 वार्डों में से 10 वार्डों में भाजपा की एतिहासिक जीत ने सरकार की विफलताओं तहसील कार्यालय एवं बिजली आॅफिस के अन्यत्र स्थानांतरित करने से अहिवारा की जनता में भारी आक्रोश थी, जिसका परिणाम कांग्रेस को अहिवारा में भुगतान करना पड़ा।
जिन घोषणाओं के बदौलत प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी, उनकी तमाम घोषणा विफल रही। विधानसभा चुनाव में जिस गुरू नें राजमहंत को हराया लोकसभा एवं नगर पालिका चुनाव में राजमहंत नें गुरू को हराया। नगर पालिका वार्ड क्रं.1 से भाजपा के अशोक बाफना, वार्ड क्रं. 2 अनुज साहू, वार्ड क्रं. 3 से अरूण बंजारे, वार्ड क्रं. 4 से भगवानदास ठाकुर, वार्ड क्रं. 5 से शिब्बू अग्रवाल, वार्ड क्रं. 6 से नटवर ताम्रकार, वार्ड क्रं. 12 से शिवकुमारी कुशवाहा, वार्ड क्रं. 13 डी. जी. टडंन, वार्ड क्रं. 14 चुम्मन जोशी, वार्ड क्रं. 15 में मुकेश्वरी साहू की जीत हुई। कांग्रेस को मात्र 4 सीट से ही संतोष करना पड़ा। जबकि वार्ड क्रं. 9 से निर्दलीय प्रत्याशी को विजय प्राप्त हुई। चुनावी प्रभारी सुरेन्द्र पाटनी और पूर्व विधायक राजमहंत सांवलाराम डाहरे ने अहिवारा नगर पालिका के समस्त कार्यकर्ता एवं आम नगरवासियों का आभार व्यक्त किया।