भाजपा असहमति का प्रत्येक स्वर मिटा देना चाहती है : मोहन मरकाम
जेएनयू की हिंसा खूनखराबे की कड़ी निंदा करते हुये प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि भाजपा अब विरोध के स्वरों को कुचलने के लिये गुंडो और पुलिस का एक साथ इस्तेमाल करा रही है। जेएनयू भारत का ही नहीं विश्व का जाना माना विश्वविद्यालय है। लड़कियों के छात्रावास तक में जिस तरह से नकाबपोश गुंडे घुसे, चिंहित करके छात्रसंघ अध्यक्ष और लड़कियों पर क्रूर बर्बरतापूर्ण हमला किया गया, कांग्रेस उसकी कड़ी निंदा करते है। जेएनयू की हिंसा में नकाबपोश असामाजिक तत्वों को जिस तरह से घुसने की छूट दी गयी और खून खराब करने के बाद सुरक्षित निकलने दिया गया, उससे स्पष्ट है कि छात्र शक्ति को निशाना बनाने में भाजपा सरकार और भाजपा से जुड़े संगठन पूरी ताकत से लगे है। गिरफ्तारी तो दूर की बात है, केन्द्र की भाजपा सरकार के इशरों पर मौन खड़ी दिल्ली पुलिस ने हमलावरों को पहचानने या उनके नकाब हटवाने तक की कोई कोशिश भी नहीं की।