R.O. No. : 13047/ 53 M2
विविध ख़बरें

नगरीय निकाय के नव-निर्वाचित जनप्रतिनिधियों का सम्मान समारोह 17 जनवरी को दोपहर 12 बजे इंडोर स्टेडियम रायपुर में होगा

       रायपुर। 10 में 10 नगर निगम, 38 में से 28 नगर पालिका और 103 में 63 नगर पंचायत की शानदार जीत पर कांग्रेस के पक्ष में नव-निर्वाचित नगरीय निकाय पदाधिकारियों को बधाई देते हुये प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि नगरीय निकाय चुनाव में नवनिर्वाचित महापौर, सभापति नगर पालिका और नगर पंचायतों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं पार्षदों का सम्मान समारोह 17 जनवरी को दोपहर 12ः00 बजे इंडोर स्टेडियम बूढ़ा पारा रायपुर में होगा।

       इस कार्यक्रम में एआईसीसी के छत्तीसगढ़ प्रभारी पी. एल. पुनिया, प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, एआईसीसी के सचिव और छत्तीसगढ़ प्रभारी डॉ. चंदन यादव, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, छत्तीसगढ़ विधानसभा के उपाध्यक्ष मनोज मंडावी, राज्य मंत्रिमंडल के सभी सदस्य गण विशिष्ट अतिथि रहेंगे।

Related Articles

Back to top button