दिव्यांग, विधवा, परित्यक्ताओं को स्वरोजगार के अवसर
स्वच्छ भारत अभियान
स्वच्छ एवं सुदर भिलाई
भिलाईनगर/ एकीकृत आजीविका मिशन योजना के तहत् दिव्यांग, विधवा, परित्यक्ताओं को स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने नेहरु सांस्कृतिक भवन सेक्टर-01 में लगाये गये दिव्यांग मेले में जिलाधीश उमेश अग्रवाल ने स्वरोजगार के प्रशिक्षण हेतु पंजीयन कराने उपस्थित हुए बेरोजगार युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस मेले का उद्देश्य शिविर के माध्यम से दिव्यांग युवा बेराजगारो को जानकारी प्रदान किया जाना है कि वे कौन सा व्यवसाय चुन सकते हैं जो उनके लिए उपयुक्त होगा। आज इस खचाखच भरे हाल में आपकी उपस्थिति यह बता रही है कि आप सब को किसी न किसी प्रकार की रोजगार की आवश्यकता है।
नगर पालिक निगम, भिलाई एवं जिला प्रशासन द्वारा लगाये गये मेले में जिले के शहरी क्षेत्र से हजारो बेरोजगार दिव्यांग, विधवा, परित्यक्ता, महिला एवं पुरुष भाग लिये जिन्हे रोजगार की तलाश थी। शिविर स्थल पर 25 प्रकार के विभिन्न ट्रेड के काउंटर लगाकर बेरोजगार युवकों का पंजीयन किया गया साथ ही जिन्होने शहरी आजीविका मिशन योजना के तहत् प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वरोजगार स्थापित किया है अथवा किसी प्रतिष्ठित कम्पनी में नौकरी प्राप्त कर अपने जीवन को संवारने वाले युवाओं ने प्रोजेक्टर के माध्यम से अपने सक्सेस होने की स्टोरी सुनाई। प्रोजेक्टर के माध्यम से ही कौन से ट्रेड में किस प्रकार का प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है तथा उसमें भाग लेने के लिए क्या अर्हताएं आवश्यक होती है आदि के बारे में भी विस्तार पुर्वक बताया गया। मेले में आने वाले बेरोजगारों कें लिए स्थापित पंजीयन काउंटर पर 670 ने अपना पंजीयन करवाया। जिसमें स्वरोजगार लोन एवं विभिन्न ट्रेड पर प्रशिक्षण हेतु आवेदन प्राप्त हुए हैं।
जिलाधीश उमेश अग्रवाल, निगम आयुक्त के0एल0 चौहान, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गौरव सिंह, जिला उद्योग के महाप्रबंधक प्रवीण शुक्ला, ने मेला स्थल पर लगाये गये बेकर, कुकिंग, मेडिकल एण्ड नर्सिंग, इन्फामेशन एण्ड कम्युनिकेशन टेक्नालाजी, रिटेल बिजनेस, ब्यूटी पार्लर, आदि काउंटरों का अवलोकन कर स्टाल पर उपस्थित होकर जानकारी प्राप्त करने वाले युवाओं के बारे में पुछा। मेला स्थल पर स्वरोजगार हेतु लोन प्राप्त करने के इच्छुक युवाओं के लिए लोन के फार्म भी उपलब्ध करवाये गये थे। शिविर में दिव्यांग, विधवा, परित्यक्ता, बेरोजगारों ने अपने रुचि के आधार पर प्रशिक्षण प्राप्त करने अपने नाम दर्ज करवाये हैं। मेले में नगर निगम, जिला उद्योग, महिला एवं बाल विकास, समाज कल्याण विभाग, के अधिकारी एवं कर्मचारी सहित जिले के दिव्यांग युवा बेरोजगार हजारो की संख्या में उपस्थित थे।