घरों तक आवश्यक सामग्री पहुंचाने होम डिलीवरी के लिए वालंटियर से आगे आने की अपील
दुर्ग। 24 मार्च 2020 की रात्रि 12ः00 बजे से आगामी 21 दिनों के लिए लॉक डाउन की घोषणा सरकार द्वारा की गई है! ऐसे में कई जरूरतमंदों को उनके घरों तक आवश्यक सामग्री पहुंचाने के लिए वॉलिंटियर आगे आ सकते हैं! शहरों में कई सामाजिक/गैर सामाजिक संगठनों द्वारा मदद उपलब्ध करने तैयार है अब ऐसे मददगार वॉलिंटियर के रूप में कार्य करते हुए अपनी सेवाएं जरूरतमंदों को दे सकते हैं। किस क्षेत्र में किस संगठन द्वारा कार्य किया जाएगा, इस बाबत् क्षेत्र एवं वार्ड वार वॉलिंटियर की सूची तैयार की जाएगी, जिसके संपर्क नंबर का व्यापक प्रचार भी किया जाएगा। जिन संगठनों, समाजसेवियों द्वारा यह कार्य किया जाएगा, उनके सदस्यों एवं वाहनों को परिचय पत्र जारी किया जाएगा। यदि किसी स्थान पर अत्यधिक भीड़ लगने की संभावना है तो एनएसएस/एनसीसी/अन्य वालेन्टीयर को भीड़ नियंत्रण हेतु भी लगाया जा सकता है। इस कार्य में लगे सभी वालेन्टीयर संक्रमण के रोकथाम हेतु मास्क, सेनिटाईजर एवं सोसल डिस्टेंस निर्देशों का अनिवार्य रूप से पालन करेंगे। रवि कुमार निवासी भिलाई ने वॉलिंटियर के रूप में कार्य करने के लिए अपना नाम दिया है इसी तरह अन्य लोग भी निगम भिलाई के जनसंपर्क अधिकारी पीसी सार्वा के मोबाइल नंबर 9827824258 या व्हाट्सएप नंबर 9425512559 पर संपर्क कर अपना नाम दर्ज करा सकते हैं इसके लिए अपने निवास का वार्ड नंबर, नाम एवं मोबाइल नंबर देना आवश्यक है। कोरोना वायरस से बचाव के लिए हम सभी को एहतियात बरतना है, प्रत्येक वार्ड के लिए 3 वालंटियर का चयन ही किया जाना है। लोगों को आवश्यक सामग्रियां उनके घरों तक पहुंचाने के लिए वॉलिंटियर बनकर अपना अमूल्य योगदान दे सकते हैं!