R.O. No. : 13047/ 53 M2
विविध ख़बरें

अतिक्रमण कर अवैध निर्माण कर रहे ग्रामीण को दी गई चेतावनी

 

       दुर्ग। पहन्दा (अ) के पत्थर खदान में गांव के ही श्रीमती कुंती यादव पति दिलीप यादव द्वारा मकान बनाने का काम किया जा रहा है, जिस पर ग्राम पंचायत के सरपंच उपसरपंच एवं पंच गणों ने मुआयना किया। उक्त परिवार द्वारा पत्थर खदान के अंदर शासकीय भूमि पर अवैध निर्माण कार्य किया जा रहा था। वर्तमान समय में हर गांव में कर्फ्यू का कड़ाई से पालन किया जा रहा है, ऐसे समय में अतिक्रमणकारियों द्वारा गांव के शासकीय भूमि पर घर बनाने, बाउंड्री वॉल करने का कार्य किया जा रहा है। गांव में मनाही है कि किसी भी व्यक्ति को शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा या अतिक्रमण नहीं करना है। फिर भी कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण कार्य किया जा रहा है जो गैर कानूनी है। इससे गांव के अन्य लोगों में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों ने आज सूचना पर सरपंच मोहन साहू, उपसरपंच सुरेंद्र साहू एवं राम भगवान ठाकुर, पवन यादव, राजू लाल साहू, प्रदीप साहू, कमलेश साहू, आरती साहू व अन्य पंचायत प्रतिनिधि उक्त जगह का निरीक्षण कर अवैध निर्माण कार्य को तत्काल रोककर उन्हें चेतावनी दी गई। उन्होंने कहा कि अवैध निर्माण कार्य शासकीय भूमि पर नहीं किया जाना है। यदि इस प्रकार का कार्य किया जाएगा पंचायत द्वारा सख्त एवं कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यह गांव की संपत्ति है और ग्रामीणों का ही अधिकार है परंतु किसी भी व्यक्ति को अतिक्रमण का अधिकार नहीं है। गांव के किसी भी प्रकार का असामाजिक कार्य जनता स्वयं रोके एवं पंचायत को इसकी जानकारी दें। पंचायत अपने स्तर पर कार्रवाई करते हुए कानूनी रूप से दंडित करने का कार्य करेगी।

Related Articles

Back to top button