R.O. No. : 13047/ 53 M2
विविध ख़बरें

फल एवं सब्जी की घर पहुंच सेवा जिले में भी उपलब्ध

 

 

पोर्टल का यू.आर. एल. http://cghaat.in

किसी तरह की दिक्कत आने पर सीजी हाट का हेल्पलाइन नंबर 1077 पर करें संपर्क

 

       दुर्ग। कोरोना वायरस संक्रमण के लाक डाउन के दौरान ताजे फल एवं सब्जी की घर पहुंच सेवा देने के लिए चिप्स द्वारा एक वेब पोर्टल बनाया गया है जिसका शुभारंभ माननीय मुख्यमंत्री जी ने कल दिनांक 16 अप्रैल 2020 को किया है। इस पोर्टल का यू.आर.एल. http://cghaat.in है।

       दुर्ग जिले में इस सुविधा का लाभ लेने के लिए और किसी तरह की जिज्ञासा होने पर हेल्पलाइन नंबर 1077 पर संपर्क कर सकते हैं। यह हेल्पलाइन नंबर सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक सक्रिय रहेगा। इसके लिए जिला प्रशासन ने ड्यूटी लगाई है।

       इस पोर्टल को उपयोग करने के लिए ग्राहक अपना आनलाईन पंजीयन करके लागिन करेंगे और सीधे वेंडरों को पोर्टल पर ही आर्डर दे सकेंगे। आर्डर टेकिंग के लिए एस.एम.एस. नोटिफिकेशन की व्यवस्था भी है। इस पोर्टल से शहर के फल, सब्जी एवं अन्य आवश्यक वस्तुओं के विक्रेता भी जुड़ रहे हैं। इसके लिए जिला प्रशासन ने एक एडमिन भी बनाया है जो आपके आनलाइन आवेदन का अनुमोदन कर आपको विक्रय के लिए अनुमोदित करेंगे।
शिकायतों के निराकरण के लिए शासन द्वारा एक पेज भी  बनाया है जो संबंधित शहर एडमिन और जिला एडमिन के लागिन पर दिखेगा। शिकायतों का किया जाएगा जिससे शिकायतकर्ता उस उत्तर को पोर्टल पर देख सकें।

दिक्कत हो तो इनसे भी कर सकते हैं संपर्क –

       इस संबंध में किसी तरह की दिक्कत आने पर भिलाई निगम के नोडल अधिकारी श्री प्रवीण  सार्वा के मोबाइल नंबर 9425512559 पर, दुर्ग निगम में नोडल अधिकारी श्री जितेंद्र सौमैया से मोबाइल नंबर 9644082508 पर संपर्क किया जा सकता है। नगर निगम भिलाई चरौदा में विक्टर वर्मा से मोबाइल नंबर 9669606708 पर तथा नगर निगम रिसाली में श्री रामकुमार साहू के मोबाइल नंबर 9993376904 पर संपर्क किया जा सकता है।

       सीजी हाट के क्रियान्वयन के संबंध में पूरे जिले में नोडल अधिकारी जिला पंचायत सीईओ श्री कुंदन कुमार मानिटरिंग करेंगे।

Related Articles

Back to top button