R.O. No. : 13047/ 53 M2
विविध ख़बरें

नपाप कुम्हारी के लिए 2 करोड़ 49 लाख 83 हजार रुपये राशि स्वीकृत

टैंकर मुक्त पानी सप्लाई के लिए दुर्ग कलेक्टर अंकित आनंद ने पालिकाध्यक्ष राजेश्वर सोनकर जी को दी थी बधाई

 

       दुर्ग। नपाप कुम्हारी द्वारा टैंकर मुक्त पानी सप्लाई करने के बाद गर्मी की तैयारी, पेयजल व्यवस्था बनाए रखने व सफ़ाई व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के लिए कुम्हारी पालिका अध्यक्ष राजेश्वर सोनकर ने प्रेषित प्रस्ताव बनाकर मुख्यमंत्री कार्यालय भूपेश बघेल के आदेश व मुख्यमंत्री OSD मनीष बंछोर जी के निर्देश पर मंत्रालय (नया रइपुर अटल नगर) को भेजा गया था।

       इस मद में कुल राशि 249.83 लाख रुपये स्वीकृति मिली है। स्वीकृत राशि से कुम्हारी पालिका के सभी वार्डो में पाईप लाईन विस्तारीकरण कार्य संपन्न होना है। इसके साथ ही गर्मी की व्यवस्था के लिए बोर खनन व नया मोटर पम्प स्थापित करने 40.94 हजार रुपये स्वीकृत की गई है।

       नगर को सफ़ाई व्यवस्था स्वच्छ कुम्हारी मिशन कार्य के लिए 2 नग ट्रैक्टर हेतु 14.53 हजार, 05 नग मिनी टिप्पर हेतु 36.23 हजार, 01 नग काऊ कैचर हेतु 5 लाख, 01 नग मिनी ट्रक हेतु 9.45 हजार रुपये क्रय करने राशि स्वीकृत हुई है।

Related Articles

Back to top button