R.O. No. : 13047/ 53 M2
विविध ख़बरें

लॉक डाउन के हाईटेक नौनिहालों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्यमंत्री के सभी प्रश्नों का दिया जवाब

 

राज्य शासन और यूनिसेफ के कार्यक्रम चकमक और सजग की लॉन्चिंग के अवसर पर आंगनबाड़ी के शिशुओं से मुख्यमंत्री ने पूछे प्रश्न

उत्तर जान बहुत खुश हुए मुख्यमंत्री, कहा बच्चों को काफी लाभ मिल रहा डिजिटल इंटरैक्शन से

 

       दुर्ग। पाटन ब्लॉक में अखरा में आज मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आँगनबाड़ी के बच्चों के क्षमता विकास की जानकारी ली। मौका था राज्य शासन और यूनिसेफ के कार्यक्रम चकमक और सजग की लॉंचिंग का।

       लॉक डाउन में भी बच्चों का क्षमता विकास होता रहे और वे घर पर भी सीखतें रहें। उनकी रचनात्मकता बढ़े, इसके लिए यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने अखरा में कामिनी कंडेरा और उनके बेटे सुशील कंडेरा से बात की। साथ ही उन्होंने भीष्मा ठाकुर और उनकी बेटी यामिनी ठाकुर से बात की। सुशील और यामिनी अखरा के आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक दो में जाते हैं अभी वे लॉकडाउन की वजह से आंगनबाड़ी केंद्र नहीं जा पा रहे हैं लेकिन उनके घर पर ही रेडी टू ईट फूड पहुंचा दिया गया है मुख्यमंत्री ने दोनों बच्चों की माताओं से पूछा क्या रेडी टू ईट फूड प्राप्त हो गया है। माताओं ने कहा, हां हमें रेडी टू ईट फूड प्राप्त हो गया है। फिर मुख्यमंत्री ने पूछा कि अभी बच्चों को वीडियो और ऑडियो के माध्यम से पढ़ते देखना कैसा लग रहा है। बच्चों की माताओं ने बताया कि हमारे बच्चे इसमें बहुत रूचि ले रहे हैं। वे काफी मनोरंजन से इसे देखते हैं और काफी कुछ सीखते हैं। माताओं ने बताया कि इसकी सामग्री काफी अच्छी है और जब यह बच्चे स्कूल जाएंगे तब यह उनके लिए काफी उपयोगी होगी। इसके साथ ही बच्चों को खेल-खेल में भी बहुत सारी बातें सिखाई जा रही है जैसे बड़े और छोटे के बीच का अंतर, रंगों में भेद आदि। बच्चे डिजिटल माध्यम से बहुत खुशी से जुड़ गए हैं और उन्हें यह सब बहुत अच्छा लगता है। मुख्यमंत्री ने दोनों छोटे बच्चों का नाम पूछा और फिर उनसे प्रश्न किए। इतने छोटे बच्चों ने भी मुख्यमंत्री के प्रश्नों का बहुत आत्मविश्वास से जवाब दिया। मुख्यमंत्री को बहुत सारी चीजों में छोटे और बड़े का अंतर करके बताया। बहुत सारी चीजों में रंगों का अंतर करके बताया।

       मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा यह बहुत अच्छी योजना चलाई जा रही है। यह बच्चों के मानसिक विकास के लिए बहुत उपयोगी होगी। बच्चों के शारीरिक विकास के लिए हम पोषणआहार तो उपलब्ध करा ही रहे हैं। लॉक डाउन में हमारे बच्चे किसी तरह से पीछे ना रह जाए यह उम्र बहुत ज्यादा सीखने की होती है और इसके भरपूर उपयोग के लिए डिजिटल माध्यम का प्रयोग किया।

       इस अनूठी योजना के क्रियान्वयन में एमसीसीआर की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इसके  सदस्य श्री बलराम यादव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान रायपुर में रहे। पाटन में इसके क्रियान्वयन में संस्था के सदस्य श्री राजू वर्मा, श्री संदीप मिश्रा, श्री किशन हिरवानी मौजूद रहे। इस दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री विपिन जैन एवं परियोजना अधिकारी श्री सुमित गंडेचा भी उपस्थित रहे।

 

#######

 

चार लाख से अधिक मजदूर संभाग में मनरेगा कार्य में लगे

जल संरक्षण एवं भूमि सुधार के हो रहे कार्य

       दुर्ग। संभाग के सभी जिलों में मनरेगा के कार्य बड़े पैमाने पर किए जा रहे हैं। अभी दुर्ग संभाग के 2150 पंचायतों में मनरेगा के काम शुरू किए जा चुके हैं। शुरू किए गए कार्यों की संख्या 9367 है। इनमें 411711 मजदूर कार्यरत हैं। सबसे ज्यादा मजदूर राजनांदगांव जिले में लगे हुए हैं। यहां एक लाख 55 हजार 965 मजदूर कार्य कर रहे हैं। कबीरधाम में लगभग 80127 मजदूर काम कर रहे हैं। बेमेतरा में 68421 मजदूर काम कर रहे हैं।  बालोद में 60028 मजदूर काम कर रहे हैं। दुर्ग जिले में 45173 मजदूर काम कर रहे हैं। विकास उपायुक्त श्री आर के खूंटे ने बताया कि सभी जिलों में बड़े पैमाने पर मनरेगा के कार्य शुरू किए गए हैं। मनरेगा के कार्यों के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। हाथ धोने के पश्चात तथा मास्क लगाने के पश्चात मजदूर अपना काम शुरू कर रहे हैं। श्री खूंटे ने बताया कि मनरेगा के माध्यम से जल संरक्षण और भूमि सुधार जैसे कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में नरवा गरवा घुरवा बाड़ी योजना के प्रभावी क्रियान्वयन की भी लगातार समीक्षा की जा रही है। उन्होंने कहा कि सभी जिलों में मनरेगा में प्रभावी कार्य किया जा रहा है। संभागायुक्त श्री जी आज चुरेंद्र इन कार्यों की लगातार मॉनिटरिंग  कर रहे हैं। उन्होंने कलेक्टरों को इस बात के लिए निर्देशित किया है कि वह बड़े पैमाने पर उपयोगी कार्य मनरेगा के माध्यम से चिन्हांकित करें यहां काम आरंभ कराएं और अधिकाधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध कराएं। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखें। मजदूर मास्क पहने हुए हो, साथ ही उन्हें साबुन से हाथ धुलाकर काम आरंभ कराया जाए, यह सब हिदायत दी गई है इसके साथ ही कोरोना संक्रमण के संबंध में भी उपयोगी जानकारी सभी को उपलब्ध कराने निर्देशित किया गया है। मनरेगा के माध्यम से नाला गहरीकरण जैसे कार्य भी कराए जा रहे हैं इससे भूमिगत जल के रिचार्ज की संभावना बढ़ेगी, ग्राउंड वाटर रिचार्ज होने से सिंचाई के लिए भी अधिक पानी उपलब्ध होगा। साथ ही गर्मी में होने वाली पेयजल जैसी दिक्कतें भी दूर होंगी। श्री खूंटे ने बताया कि जल संरक्षण के कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके अलावा पशुधन से संबंधित कार्य जैसे मुर्गी शेड वगैरह भी बनाए जा रहे हैं। सभी सीईओ को निर्देशित किया गया है गांव की जरूरतों के मुताबिक उपयोगी संरचनाएं चिन्हांकित करें और इन्हें स्वीकृत कर काम आरंभ कराएं।

 

#######

 

कलेक्टर श्री अंकित आनंद, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अजय यादव व निगम आयुक्त श्री ऋतुराज रघुवंशी ने निगम क्षेत्र अंतर्गत प्रमुख बाजारों का किया संयुक्त निरीक्षण

       दुर्ग। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र में आज दुर्ग जिले के कलेक्टर श्री अंकित आनंद, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अजय यादव एवं निगम आयुक्त श्री ऋतुराज रघुवंशी ने आज प्रातः 6ः00 बजे बैकुंठ धाम स्थित होलसेल बाजार, पावर हाउस फल एवं सब्जी बाजार तथा आकाशगंगा सुपेला सब्जी मार्केट का संयुक्त रूप से निरीक्षण कर उपस्थित अधिकारियों को उचित आवश्यक निर्देश दिए।

       संयुक्त निरीक्षण में उन्होंने व्यापारी संघ के प्रतिनिधियों से चर्चा की तथा बैकुंठधाम में होलसेल के सब्जी व्यापारियों से क्रय एवं विक्रय के संबंध में जानकारी प्राप्त की। आकाशगंगा सब्जी मंडी में व्यापारियों द्वारा सोशल डिस्टेंस के सिद्धांत का पालन के लिए तैयार की गई व्यवस्था का जायजा लेकर सब्जी व्यवसायी संघ से आगामी कार्य योजना को लेकर चर्चा की गई।

       गौरतलब है कि आकाशगंगा, लक्ष्मी मार्केट एवं पावर हाउस सब्जी मंडी के फुटकर विक्रेताओं को सोशल डिस्टेंस के सिद्धांत का पालन के लिए अलग-अलग स्थान सुपेला थाना के पास, स्लाटर हाउस के पास, राधिका नगर, सर्कस मैदान, संजय नगर सुपेला, सेक्टर 1 फायर ब्रिगेड के समीप मैदान, हाउसिंग बोर्ड स्टेट बैंक के पास, कैलाश नगर तथा आईटीआई ग्राउंड के स्थल में शिफ्ट किया गया है ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके। बैकुंठ धाम बाजार में प्रतिदिन निगम के अधिकारीध्कर्मचारी, सुरक्षा गार्ड एवं पुलिस प्रशासन बेहतर व्यवस्था हेतु जुटे हुए हैं।

 

#######

 

राहत शिविरों में ठहरे हुए लोगों को सिखाया जा रहा है योग के गुर, व्यस्त एवं तनाव मुक्त रखने निगम भिलाई की नई पहल

       दुर्ग। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र में विभिन्न प्रदेशों एवं क्षेत्रों से लॉक डाउन के दौरान फंसे हुए लोग निगम के राहत शिविरो मे ठहरे हुए हैं, इनको व्यस्त एवं तनावमुक्त रखने के लिए नए-नए तरीके निगम भिलाई द्वारा अपनाए जा रहे हैं।

       मंगल भवन के राहत शिविर में कैरम, लूडो, टीवी, एफएम रेडियो जैसी सुविधाएं मुहैया कराई गई है ताकि कैंपस के भीतर रहते हुए समय व्यतीत किया जा सके। इसी प्रकार से सांस्कृतिक भवन वैशाली नगर में भी लूडो की व्यवस्था की गई है साथ ही निगम के अजय शुक्ला द्वारा इन राहत शिविरों में जाकर योग के तरीके बताए जा रहे हैं, जिसमें सोशल डिस्टेंस का पालन किया जा रहा है।

       राहत शिविर में ठहरे हुए लोगों के मांग एवं आवश्यकता के हिसाब से भी भोजन इत्यादि व्यवस्था की जा रही है वैशाली नगर संस्कृतिक भवन के मजदूरों द्वारा पूड़ी, जीरा राइस, हलवा की मांग की गई थी जिस पर उन्हें इसके लिए राशन सामग्री प्रदाय की गई इसके साथ ही इसी स्थल पर सब्जी के लिए कच्चा केला प्रदान किया गया और मंगल भवन एवं अकाश गंगा के राहत शिविर में पका हुआ केला दिया गया। राहत शिविरों का निगम के अधिकारी/कर्मचारी सतत निरीक्षण कर रहे हो और ठहरे हुए लोगों के लिए बेहतर व्यवस्था कर रहे हैं ताकि इनको कोई समस्या न हो। राहत शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण भी चिकित्सकों द्वारा किया जा रहा है। मास्क एवं सैनिटाइजर भी प्रदान किया गया है। दैनिक जीवन की जरूरी सुविधाएं राहत शिविरों में उपलब्ध कराई जा रही है।

       अजय शुक्ला ने बताया कि राहत शिविरों एवं आश्रय स्थलों में योग एवं व्यायाम के तरीके बताकर तनावमुक्त रखने प्रयासरत है, ऐसे समस्त स्थलों में योग सिखाकर व्यस्त रखने का कार्य किया जा रहा है ताकि मानसिक एवं शारीरिक ताजगी भी यहां ठहरे हुए लोगों में लाई जा सके।

 

#######

 

कोरोनावायरस के संक्रमण को लेकर निगम के स्वच्छता कर्मचारियों का हुआ रेंडम परीक्षण

       दुर्ग। कोरोना वायरस के रोकथाम एवं बचाव हेतु फील्ड में तैनात स्वच्छता कर्मचारियों का रैन्डम जांच कोरोना वायरस के तहत आज किया गया। स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र मिश्रा एवं शहरी कार्यक्रम के प्रबंधक तुषार वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि भिलाई निगम के 20 सफाई कर्मचारियों का सभागार में नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण की जांच की गई। कोरोना वायरस का संक्रमण कम्युनिटी में तो नहीं फैल रहा है इसकी रेन्डम टेस्ट की जा रही है। इस परीक्षण में उन लोगों को लिया जा रहा है जो कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम हेतु आवश्यक सेवाओं में लगे हुए हैं। आवश्यक सेवा में निगम के सफाई कर्मचारी भी सम्मिलित है और प्रथम पंक्ति पर है।

       जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम आज सुबह 11 बजे से निगम के सभागार में कोरोना वायरस के जांच संबंधी सभी उपकरण के साथ पहुंचे और डाॅक्टरों की टीम ने 20 कर्मचारियों का नमूना लिए। इस दौरान डाॅक्टरों की टीम ने सभी कर्मचारियों को कार्य के दौरान सोशल डिस्टेंस का पालन करने व समय-समय पर हाथों की सफाई करते रहने के निर्देश देते हुए स्वास्थ्य खराब होने इत्यादि पर तत्काल चिकित्सकीय परामर्श लेने की सलाह दिए।

       सभागार में जांच शिविर में जिला स्वास्थ्य विभाग और निगम की संयुक्त टीम, शहरी बीएमओ डाॅ.एस.के.जामगड़े, बीटीओ विजय सेजुले, आरएचओ मनोज साहू, टेमन साहू, पी देशमुख, लैब टेक्निशियन सत्यम श्रीवास, वार्ड ब्याॅय लक्ष्मण यादव सहित शहरी परिवार कल्याण केन्द्र व निगम के कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button