R.O. No. : 13047/ 53 M2
विविध ख़बरें

हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र में आवाजाही सहित दुकाने बंद, घर-घर किया जा रहा है सेनीटाइज, क्षेत्र में ही अस्थाई कैंप बनाकर गतिविधियों पर रखी जा रही है नजर

 

       दुर्ग। जिला प्रशासन द्वारा ईडब्ल्यूएस हाउसिंग बोर्ड के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित करने के बाद इस क्षेत्र में आवाजाही की गतिविधियां बंद कर दी गई है रात्रि में यहां पर सघन रूप से फागिंग कराई गई और सुबह से ही सैनिटाइजिंग का कार्य किया जा रहा है साथ ही सभी रास्तों जहां से आवाजाही होने की संभावना है उन सभी मार्गों को बैरिकेटिंग कर दिया गया है ताकि क्षेत्र से कोई बाहर ना जाए और बाहर से कोई इस क्षेत्र में प्रवेश न कर सके। सुबह 5ः00 बजे से ही यहां पर स्पीकर के माध्यम से घरों से बाहर न निकलने की व मेडिकल इमरजेंसी सेवा को छोड़कर किसी भी प्रकार की गतिविधियां संचालित नहीं करने की सूचना दी जा रही है हाउसिंग बोर्ड के 37 दुकाने व घासीदास नगर के 9 दुकाने खोलने की तैयारी कर रहे थे जिसे बंद कराया गया। कंटेनमेंट जोन में अस्थाई रूप से कैंप ऑफिस खोला गया है जिसके माध्यम से वार्ड क्षेत्र में गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी। निगम प्रशासन की ओर से कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु टैंकर से गलियों और हैन्ड स्प्रे से घर-घर हाउसिंग बोर्ड एरिया को सघन रूप से सेनेटाइज किया जा रहा है। जिला प्रशासन द्वारा कन्टेनमेंट घोषित वार्ड 26 का निरीक्षण जोन के अधिकारियों द्वारा किया गया और वार्ड में अस्थायी केम्प आॅफिस स्थापित कर कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई। लोगों की भीड़ जमा न हो पाए इसलिए क्षेत्र के 46 खुल रहे दुकानों को बंद करा दिया गया शेष दुकानें पूर्णतरू बंद रही। जोन क्रं 02 के जोन आयुक्त सुनील अग्रहरी ने कन्टेनमेंट एरिया का जोन स्वास्थ्य अधिकारी व राजस्व अधिकारी एवं पुलिस बल के साथ निरीक्षण किए और आवागमन वाले सभी रास्तों को बैरीकटिंग कर बंद कराया। कोरोना वायरस के रोकथाम हेतु कन्टेनमेंट क्षेत्र में अस्थायी केम्प ऑफिस स्थापित किया गया है। वार्ड 26 हाउसिंग बोर्ड के हुडेक सेल में ऑफिस स्थापित किया गया है जहां राजस्व निरीक्षक प्रकाश अग्रवाल व पम्प सहायक चतुर चन्द्राकर की ड्युटी लगाई गई है। कन्टेनमेंट जोन क्षेत्र के घरों में स्वच्छता कर्मचारियों द्वारा सोडियम हाइपोक्लोराइड के घोल से सेनेटाइज किया जा रहा है। कंटेनमेंट जोन का पूरा नक्शा तैयार किया गया है जिसके आधार पर क्षेत्र में गतिविधियों के नजर रखी जा रही है।

 

#######

 

भिलाई निगम क्षेत्र में बाहर से आए हुए लोगों पर रखी जा रही है नजर, ऐसे लोगों की सूचना प्राप्त करने जारी किए गए हैं हेल्पलाइन नंबर

 

       दुर्ग। भिलाई निगम क्षेत्र में बाहर से आए हुए लोगों पर निगरानी रखी जा रही है इसके लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए। कोरोनावायरस कोविड-19 महामारी के संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु ऐसे व्यक्ति जो भिलाई शहर के वार्ड, क्षेत्र, मोहल्ला या आसपास में अन्य शहर, गांव, राज्य से आए हुए हैं उनकी जानकारी हेल्पलाइन नंबर 1100 या 07882210180 पर दे सकते हैं। इसके अलावा इस कार्य के लिए नियुक्त भिलाई निगम के नोडल अधिकारी जोन क्रमांक एक नेहरू नगर के जोन आयुक्त अमिताभ शर्मा मोबाइल नंबर 7000092136, विनोद चंद्राकर सहायक राजस्व अधिकारी मोबाइल नंबर 9826685701, जोन क्रमांक 2 वैशाली नगर के जोन आयुक्त सुनील अग्रह

 

 

       मोबाइल नंबर 7050344444, संजय वर्मा प्रभारी सहायक राजस्व अधिकारी मोबाइल नंबर 9669332966, जोन क्रमांक 3 मदर टैरेसा नगर के जोन आयुक्त महेंद्र पाठक मोबाइल नंबर 9424227177, परमेश्वर चंद्राकर प्रभारी सहायक राजस्व अधिकारी मोबाइल नंबर 9826947891, जोन क्रमांक 4 खुर्सीपार की जोन आयुक्त प्रीति सिंह मोबाइल नंबर 7697590459, बालकृष्ण नायडू प्रभारी सहायक राजस्व अधिकारी मोबाइल नंबर 9425245007, सेक्टर क्षेत्र जोन क्रमांक 5 के जोन आयुक्त सुनील जैन मोबाइल नंबर 9425555648, मलखान सिंह सोरी प्रभारी सहायक राजस्व अधिकारी मोबाइल नंबर 9977421330 पर संपर्क करके जानकारी दे सकते हैं। जारी किए गए हेल्पलाइन नंबरों को पंपलेट व स्टीकर के माध्यम से प्रत्येक दुकानों में चस्पा कर प्रचारित किया जा रहा है इसके साथ ही होर्डिंग, फ्लेक्स एवं पंपलेट के माध्यम से भी प्रसारित करने का कार्य किया जा रहा है लगातार क्षेत्रों में मुनादी भी कराई जा रही है। कोरोनावायरस को हराने और इस कार्य के लिए अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए निगम भिलाई आम जनता से अपील करता है कि ऐसे लोगों की सूचना तत्काल इन नंबरों पर देकर निगम प्रशासन को सहयोग करें। समस्त जोन आयुक्त अपने-अपने जोन के क्षेत्र में ऐसे लोगों की जानकारी प्राप्त करने का कार्य कर रहे हैं। जो भी व्यक्ति भिलाई निगम क्षेत्र में बाहर से आए हैं या आ रहे हैं वह भी अपने आने की सूचना तत्काल स्थानीय प्रशासन एवं नियुक्त नोडल अधिकारियों को देंगे अन्यथा जानकारी छुपाने वाले संबंधित के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही की जावेगी। जानकारी देने वाले का नाम निगम द्वारा गोपनीय रखा जाएगा। कोरोनावायरस के रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु जोन के जोन आयुक्तों द्वारा भी निगम के कर्मचारियों को अपने सूचना तंत्र मजबूत करने हेतु वार्ड क्षेत्रों में नियुक्त किया गया है तथा क्षेत्रवार ड्यूटी भी लगाई गई है। बाहरी लोगों के आने की सूचना प्राप्त होते ही इसकी रिपोर्टिंग अधिकारियों द्वारा की जा रही है, ऐसे लोगों की ट्रैवलिंग हिस्ट्री भी पता की जा रही है।

 

#######

कोरोना पाजिटिव पाए गए 8 मरीजों का उपचार एम्स में जारी, प्राइमरी कांटैक्ट में आने वाले लोगों को किया गया क्वारंटीन – कंटेनमेंट जोन में किया जा रहा सघन स्वास्थ्य परीक्षण
       दुर्ग। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जिले में सजगता से मानिटरिंग की जा रही है। रविवार को जांच के पश्चात आठ नागरिकों की कोरोना पाजिटिव की रिपोर्ट आते ही इन्हें उपचार के लिए एम्स रिफर कर दिया गया। इन 8 मरीजों में से 2 मुंबई से, एक नागपुर से, एक गोंदिया से, एक अहमदाबाद से, एक सिलीगुड़ी, एक कटक, एक तेलंगाना से अंतर्राज्यीय यात्रा कर लौटे थे। इनमें से सात व्यक्ति ट्रक में ड्राइवरध् हेल्पर के रूप में और एक व्यक्ति मुंबई से एक्टिवा ड्राइव करते हुए यहां पहुंचा। जिले में ये जिन स्थानों पर रहे जैसे घासीदास पारा जामुल थाना, आनंद विहार, बोरसी, कुम्हारी वार्ड क्रमांक 10, 12 , ईडब्ल्यूएस हाउसिंग बोर्ड भिलाई को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। कंटेनमेंट जोन में प्रभारी अधिकारी एवं पर्यवेक्षण अधिकारियों की नियुक्ति कर दी गई है। कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन द्वारा व्यापक पैमाने पर मानिटरिंग की जा रही है तथा रोकथाम के सभी उपायों पर अमल सुनिश्चित किए जा रहे हैं।
       कंटेनमेंट जोन के निर्देश- इन कंटेनमेंट जोन में सभी दुकानें तथा अन्य वाणिज्यिक संस्थान बंद कर दिए गए हैं। प्रभारी अधिकारी द्वारा कंटेनमेंट जोन में घर पहुंच सेवा के माध्यम से आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की जा रही है। कंटेनमेंट जोन अंतर्गत सभी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंध है। मेडिकल इमरजेंसी को छोड़कर अन्य किन्हीं भी कारणों से घर से बाहर निकलना प्रतिबंधित है। कंटेनमेंट जोन की निगरानी हेतु लगातार पुलिस पेट्रोलिंग की जा रही है। सीएमएचओ द्वारा संबंधित क्षेत्र में स्वास्थ्य की निगरानी एवं निर्देशानुसार सेंपल इत्यादि जांच हेतु लिया जाना सुनिश्चित किया जा रहा है। यहां प्रवेश एवं निकास की व्यवस्था हेतु बैरीकेडिंग पूरे क्षेत्र की सैनिटाइजेशन व्यवस्था, घरों के एक्टिव सर्विलांस, स्वास्थ्य टीम को एसओपी अनुसार दवा, मास्क, पीपीई किट इत्यादि उपलब्ध कराने तथा बायो मेडिकल अवशिष्ट प्रबंधन की जिम्मेदारी एवं कंटेनमेंट जोन में कार्य कर रहे सभी अधिकारी-कर्मचारियों हेतु आवासी व्यवस्था के निर्देश दिए गए हैं।
       ये हैं कंटेनमेंट जोन के प्रभारी अधिकारी- वार्ड  क्रमांक 10 कुम्हारी नगर पालिका के लिए श्री सीबी परगनिहा, सहायक अभियंता मोबाइल नंबर 94252-42258, वार्ड क्रमांक 11 नगर पालिका कुम्हारी के लिए सहायक अभियंता श्री डीके कन्नौजे मोबाइल नंबर 94061-21148 , आनंद विहार बोरसी के लिए अतिरिक्त तहसीलदार श्री उमेश साहू मोबाइल नंबर 83053-77283, घासीदास पारा जामुल के लिए श्री योगेंद्र वर्मा, नायब तहसीलदार मोबाइल नंबर 78282-11112, ईडब्ल्यूएस हाउसिंग बोर्ड भिलाई के लिए श्री जयेंद्र सिंह नायब तहसीलदार दुर्ग, मोबाइल नंबर  9300206392  को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। इन सभी जोन में पर्यवेक्षण अधिकारी भी नियुक्त किये गए हैं। कुम्हारी के लिए सुश्री दिव्या वैष्णव, एसडीएम धमधा, आनंद विहार बोरसी और घासीदास पारा जामुल के लिए एसडीएम दुर्ग श्री खेमलाल वर्मा और ईडब्ल्यूएस हाउसिंग बोर्ड भिलाई के लिए श्री इंद्रजीत बर्मन आयुक्त नगर निगम पर्यवेक्षण अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।
       प्राइमरी कांटैक्ट में आए लोगों को किया गया क्वारंटीन, भेजे गए सैंपल- पाजिटिव पाए गए 8 व्यक्तियों के प्राइमरी कांटैक्ट में मुख्यतः परिवार के सदस्य एवं जिस आश्रय स्थल पर उन्हें रखा गया, वह लोग चिन्हांकित किए गए। इनमें इन नागरिकों के परिवार के 40 सदस्य, 5 अन्य व्यक्ति, शिविरों में रह रहे 52 अन्य श्रमिक, यहां ड्यूटी कर रहे 16 शासकीय कर्मचारी एवं 14 स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी शामिल हैं। कैंपों में रहने वाले श्रमिक तथा परिवार के सभी सदस्यों के सैंपल लिए गए हैं तथा इन सैम्पल को जांच हेतु रायपुर भेजा गया है। कुल 100 से अधिक सैंपल आज जांच हेतु भेजे जा चुके हैं।
       कंटेनमेंट जोन में हो रहा स्वास्थ्य परीक्षण- कंटेनमेंट जोन में घर-घर स्वास्थ्य परीक्षण आरंभ कर दिया गया है। आज प्रथम दिन लगभग  1000 घरों में सर्वे किया गया। यह कार्य आगामी दो दिवस में पूर्ण करने का लक्ष्य है। इस कार्य हेतु स्वास्थ्य विभाग की मितानिन-कार्यकर्ता, महिला एवं बाल विकास विभाग की सुपरवाइजर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई गई है। सभी विभागों को मिलाकर इस कार्य के लिए 400 से अधिक अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
#######
भारी मात्रा में अवैध अर्जुन काष्ठ जप्त
       दुर्ग। श्रीमती शालीनी रैना ,मुख्य वन संरक्षक ,दुर्ग वृत्त ,दुर्ग एवं श्री के.आर. बढ़ई वनमंडलाधिकारी, दुर्ग के निर्देशन में, वनमंडलाधिकारी, दुर्ग के निर्देशन में उपवनमण्डलाधिकारी, दुर्ग वन परिक्षेत्र अधिकारी दुर्ग एवं अधीनस्थ अमले द्वारा दुर्ग वनमंडल, दुर्ग के अंतर्गत दुर्ग परिक्षेत्र के पाटन परिवृत के उतई बीट में घुपसीडीह से धौराभांठा मार्ग पर श्री बजाज क्रशर शमशान घाट के पास से 1300 नग अर्जुन काष्ठ जप्त किया गया है। प्रथम दृष्टया काष्ठ के अवलोकन पर ऐसा प्रतीत होता है कि वृक्षों की अवैधानिक कटाई करते हुए बिना किसी अनुज्ञा के काष्ठ को इस स्थल पर परिवहन किया गया है। काष्ठ के मालिक की पतासाजी करने पर कोई भी व्यक्ति काष्ठ के स्वामी के रूप में मौके पर उपस्थित नहीं हुआ, जिसके कारण अज्ञात काष्ठ स्वामी के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच की कार्यवाही संस्थापित किया गया है। दुर्ग वनमंडल, दुर्ग में भारी मात्रा में कृषकों की निजी भूमि पर अर्जुन वृक्ष पाये जाते है, जिसे वे अवैध कटाई कर आसपास के आरामिलों में विक्रय करते है। आरामिलों के द्वारा उक्त काष्ठ का चिराइ्र कर पैकेजिंग के उपयोग हेतु अन्यत्र स्थलों पर उंचे दामों पर बेचा जाता है।

Related Articles

Back to top button