R.O. No. : 13047/ 53 M2
विविध ख़बरें

बिना मास्क पहने बाहर निकलने वालों पर निगम कर रही है चालानी कार्यवाही, सोशल डिस्टेंस का पालन कराने आज सुबह से ही निरीक्षण में निकली निगम की टीम

 

       दुर्ग। निगम भिलाई के जोन के अधिकारी/कर्मचारी आज सुबह से ही टीम बनाकर दुकानों एवं व्यवसायिक स्थलों का निरीक्षण सोशल डिस्टेंस को लेकर किए तथा नियमों का उल्लंघन करने वाले कई लोगों पर जुर्माना लगाया। कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए घर से बाहर निकलने वाले सभी व्यक्तियों मास्क लगाना तथा सोशल डिस्टेंस का पालन करना अनिवार्य है। मास्क नहीं पहनने एवं सोशल डिस्टेंस मेंटेन नहीं करने वालों के खिलाफ भिलाई निगम प्रशासन सख्त कार्यवाही कर रहा है। जोन क्रं. 01 नेहरू नगर के दुकान में संचालक द्वारा मास्क नहीं लगाने पर 2 दुकानदारों से एक-एक हजार रूपए अर्थदंड वसूला गया। जोन कं. 04 मदर टेरेसा नगर में मास्क नहीं लगाने वाले 8 लोगों से 2500 रूपए अर्थदंड लिया गया।

       निगम के सभी जोन के स्वास्थ्य व राजस्व विभाग की टीम सार्वजनिक स्थान पर थूकने व मास्क या अन्य उपाय से चेहरा को कवर किए बिना निकलने वाले व्यक्तियों पर अर्थदंड की कार्यवाही की। निगम की टीम बाजार क्षेत्र, दुकानों व ग्राहकों का निरंतर निरीक्षण कर रहे है और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्यवाही कर रहे है। निगम की टीम विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण कर लोगों के अधिक आवागमन वाले चैक चैराहों पर दुपहिया वाहन एवं चार पहिया में अधिक सवारी पाए जाने पर अर्थदंड की कार्यवाही कर रहे हैं। पिछले दो दिनों की कार्यवाही में 24 लोगों से 11700 रुपए के अर्थदंड वसूली की गई। निगम प्रशासन आम अपील करती है कि चेहरे पर मास्क या अन्य कोई आवश्यक उपाय से फेस को ढककर रखें ताकि कोरोना के संक्रमण से बचाव हो सके। जोन क्रं. 01 में नेहरू नगर क्षेत्र में 05 लोगों से 2900, जोन क्रं. 03 मदरटेरेसा नगर क्षेत्र में 14 लोगों से 3700, जोन क्रं. 04 शिवाजी नगर क्षेत्र में 04 लोगों से 500 रूपए अर्थदंड की वसूली की गई। बिना मास्क लगाए आने जाने वाले, दो पहिया एवं चार पहिया वाहन में अधिक सवारी व सार्वजनिक क्षेत्र में सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन व थूकने वाले तथा बिना मास्क लगाए दुकानदार व ग्राहक पाए जाने पर अब तक भिलाई निगम क्षेत्र में 1550 लोगों से 4,10,540 रूपए की अर्थदंड की कार्यवाही की जा चुकी है।

 

#######

 

टैक्स जमा करने के लिए निगम मुख्य कार्यालय में खुला अतिरिक्त काउंटर, सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने की गई व्यवस्था

 

       दुर्ग। नगर पालिक निगम भिलाई के मुख्य कार्यालय में टैक्स जमा करने आने वाले लोगों के लिए अतिरिक्त कक्ष स्थापित किया गया है ताकि सोशल डिस्टेंस मेंटेन किया जा सके! निगम में विभिन्न प्रकार के टैक्स जमा करने आने वाले लोगों के लिए सोशल डिस्टेंस मेंटेन करना आवश्यक है। जिसके तहत अतिरिक्त कक्ष में टैक्स काउंटर खोला गया है। गौरतलब है कि वित्तीय वर्ष 2019-20 के संपत्ति कर जमा करने के लिए नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा तिथि में इजाफा करते हुए 15 मई तक के लिए बढ़ाया है। जिससे संपत्ति कर जमा करने आने वाले लोगों की भीड़ न हो इसलिए पूर्व काउंटर के अतिरिक्त पूर्व वाहन शाखा के समीप अन्य कक्ष अस्थाई तौर पर स्थापित किया गया है। कई कर दाता घर बैठे ऑनलाइन भी टैक्स जमा कर रहे हैं ऐसे 360 से अधिक लोगों ने ऑनलाइन टैक्स जमा किया है!तिथि बढ़ने के बाद निगम मुख्यालय सहित जोन कार्यालय में टैक्स जमा करने वालों में बढ़ोतरी हुई है। निगम मुख्यालय के अतिरिक्त नजदीकी जोन कार्यालयों में भी संपत्तिकर जमा किए जा सकते हैं इसके लिए स्पैरो सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड ने जोन कार्यालयों में व्यवस्था की हुई है। टैक्स जमा करने वाले करदाता ूूू.बहेनकं.बवउ में ऑनलाइन पेमेंट को क्लिक करके भिलाई मुंसिपल कारपोरेशन का चयन कर सकते हैं इसके उपरांत वार्ड एवं अपना आईडी नंबर डालकर डेबिट, क्रेडिट एवं नेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन पेमेंट किया जा सकता है। इस वेबसाइट पर टैक्स की वर्षवार जानकारी भी देख सकते हैं। ऑनलाइन में किसी प्रकार की समस्या होने पर हेल्पलाइन नंबर 18001216505 पर संपर्क कर सकते हैं। टैक्स वसूली के लिए स्पैरो सॉफ्टेक प्राइवेट लिमिटेड भिलाई द्वारा डोर टू डोर जाकर टैक्स कलेक्शन किया जा रहा है।

 

#######

 

डेंगू की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए घरों में किया जा रहा है टेमीफास् का वितरण, नालियों की सफाई के बाद चुना व ब्लीचिंग का छिड़काव

 

       दुर्ग। निगम भिलाई के स्वास्थ्य विभाग का अमला गली-मोहल्लों के वार्डों के क्षेत्रों में हैंड स्प्रे से फाॅगिंग कार्य में जुटे हुए हैं तथा मच्छर उन्मूलन के लिए घरों में टेमीफास् वितरण कर रहे हैं। वार्ड क्रमांक 25 संतोषी पारा के 300 से अधिक घरों में टेमीफास् का वितरण किया गया इसी तरह अन्य क्षेत्रों में भी वितरण किया जा रहा है।

       अपील निगम प्रशासन आमजन से अपील करता है कि बरसात के पानी को विभिन्न पात्रों में जमा न होने दें, आसपास स्वच्छता बनाए रखें, निगम द्वारा बांटे जा रहे टेमीफास् को बच्चों से दूर रखें, इसका उपयोग ऐसे जमा पानी में करें जहां पर डेंगू का लार्वा उत्पन्न होने की संभावना हो, पेयजल आदि में इसका उपयोग नहीं किया जाना है, अपने घर के आसपास के टायर, गमला आदि पात्रों में पानी जमा न होने दें। कूलर के पानी को प्रतिदिन नियमित रूप से परिवर्तन करें और आवश्यकता होने पर टेमीफास् का दो बूंद डेंगू लार्वा को नष्ट करने के लिए उपयोग करें, मच्छरों से बचने के लिए मच्छरजाली का उपयोग करें, डेंगू का लक्षण दिखाई देने पर तत्काल नजदीकी केंद्र में संपर्क कर चिकित्सीय जांच कराएं।

       मच्छरों के प्रकोप के रोकथाम हेतु सभी वार्डों में लगातार फाॅगिंग कार्य जारी है तथा मच्छरों को समाप्त करने के लिए मेलाथियान दवाई का स्प्रे किया जा रहा है। निगम क्षेत्र में डेंगू से बचाव हेतु आज वार्ड 25 के घरों में टेमिफॅास की बाॅटल का वितरण किया गया तथा नालियों की सफाई करके चुना एवं ब्लीचिंग का छिड़काव किया गया। निगम की टीम एवं मितानीनें घरों में जाकर सर्दी, खांसी व बुखार आदि से संबंधित लक्षण दिखाई देने पर तत्काल चिकित्सकीय परामर्श लेने की सलाह दे रही है। भिलाई निगम के सभी जोन कार्यालयों के कर्मचारियों द्वारा पीलिया जैसी जलजनित बीमारियों से बचाव के लिए वार्डों में घर-घर जाकर पानी की शुद्धता के लिए क्लोरीन टैबलेट बांटने के साथ ही बताया जा रहा है कि उबला हुआ या साफ छना हुआ पानी ही पीये ताकि किसी प्रकार से जलजनित बीमार न हो। जोन 03 के जोन स्वास्थ्य अधिकारी आरपी तिवारी ने बताया पानी का जमाव वाले स्थान पर मच्छरों का प्रकोप न बढ़े इसे रोकने मलेरिया व जला आइल का छिड़काव किया जा रहा है तथा डेंगू के लार्वा को नष्ट करने के लिए टेमीफास् का उपयोग किया जा रहा है। हैंड स्प्रे व व्हीकल माउंटेन वाहन के माध्यम से धुआं छोड़कर फाॅगिंग किया जा रहा है। संतोषी पारा क्षेत्र के घरों में तथा आस पास के वार्ड क्षेत्रों में मैलाथियान स्प्रे का छिड़काव किया गया। निगम की टीम ने वार्ड 25 संतोषी पारा क्षेत्र के रामानंद किराना के पास, सरकार कैफे, केशव मेमोरियल स्कूल के पास, जय स्तंभ के पास, मितानीन निवास गली में, माता मंदिर के पास, वार्ड 21 पीयूश स्टेश्नरी, गुरूद्वारा गली, सुलभ शौचालय, नहर किनारे, तेलगु मोहल्ला, आंगनबाड़ी के पास, वार्ड 28 क्रांति चैक के पास, नरेन्द्र किराना के पास, वर्मा आटा चक्की के पास मच्छर उन्मूलन के तहत दवाई का छिड़काव किए।

 

#######

 

 

मनरेगा में 70 हजार से भी अधिक मजदूर

लाकडाउन 3 में ग्रामीण क्षेत्रों में निर्माण कार्य में कार्य उफान पर  

मनरेगा अंतर्गत हो रहे निर्माण कार्यों में आ रही प्रगति

मनरेगा में 9083 निर्माण कार्य चल रहे अच्छा काम करने वाले रोजगार सहायक श्री गोवर्धन जोशी ग्राम पंचायत अण्डा में खुद पहुंचकर सीईओ ने किया सम्मानित

 

       दुर्ग। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देशों के अनुपालन में ग्रामीण क्षेत्रों में मनरेगा के कार्य तेज हो गए हैं। अब तक 70 हजार से अधिक श्रमिक मनरेगा कार्य के लिए लगा दिए गए हैं। मनरेगा कार्यों के निरीक्षण के लिए श्री कुंदन कुमार सीईओ जिला पंचायत द्वारा ग्राम पंचायत पिसेगांव, चंदखुरी और अंडा में निरीक्षण किया गया।

       ग्राम पंचायत पीसेगांव में तालाब गहरीकरण और कच्ची नाली निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया ग्राम पंचायत चंदखूरी में तालाब गहरीकरण कार्य का निरीक्षण किया गया।

       लाकडाउन 3 के फेस में ग्रामीण क्षेत्रों में अब निर्माण कार्य उफान में आ गए हैं। मानसून पूर्व ग्रामीण क्षेत्रों में आधारिक संरचना तैयार करने एवं विविध क्षेत्रों में मनरेगा के अंतर्गत कार्य से बड़े पैमाने पर रोजगार सृजन हुआ है। अभी 70 हजार 106 श्रमिक मनरेगा के अंतर्गत कार्य कर रहे हैं। फिलहाल 9083 निर्माण कार्य स्वीकृत हैं इनमें नाला पुनरूत्थान, तालाब गहरीकरण, तालाब निर्माण आदि के जलसंग्रह और वाटर रिचार्ज से संबंधित काम प्रमुख हैं। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने ग्रामीण क्षेत्रों में मनरेगा के माध्यम से उपयोगी संरचनाएं बनाने एवं रोजगार सृजन के निर्देश दिए थे। साथ ही अधिकारियों को नियमित रूप से मनरेगा के कामों की मानिटरिंग करते रहने के निर्देश दिए थे।

       सीईओ ने ग्राम पंचायत अंडा में नाला जीर्णोद्धार और बांध गहरीकरण कार्य का भी निरीक्षण किया जिसमें बहुत सा कार्य कराया जा रहा है और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सैनिटाइजर,  हाथ धोने की व्यवस्था भी बहुत अच्छी कराई गई है। रोजगार सहायक और हितग्राहियों का मनोबल बनाए रखने के लिए ताली बजा कर उनका मनोबल बढ़ाया गया है।

       लाकडाउन के दौरान किया शानदार कार्य, अण्डा में रोजगार सहायक को किया सम्मानित- लाकडाउन के दौरान अच्छा काम करने वाले रोजगार सहायक

       श्री गोवर्धन जोशी ग्राम पंचायत अण्डा का सम्मान सीईओ ने किया। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र में मनरेगा के कार्य को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर मनरेगा के निर्माण कराया गया है। सीईओ इससे काफी प्रसन्न हुए। उन्होंने कहा कि इसी तरह का बेहतर काम होने से लाॅकडाउन के दौरान विषम परिस्थित से जूझ रहे ग्रामीणों को राहत पहंचाने के ग्राम पंचायत अण्डा में मनरेगा के तहत लगभग बांध, गहरीकरण एवं जीर्णोधार कार्य, निजी डबरी आदि कार्य कराए जा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button