विविध ख़बरें
श्रमिक स्पेशल ट्रेन दुर्ग स्टेशन से अपरान्ह 12 बजे हरिद्वार के लिए रवाना होगी
दुर्ग। आज दिनांक 20.05.2020 को श्रमिक स्पेशल ट्रेन क्रमांक 08471 दुर्ग स्टेशन से अपरान्ह 12 बजे हरिद्वार के लिए रवाना होगी जिसमेे जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड एवं हिमाचल प्रदेश के श्रमिक/व्यक्ति अपने गृह राज्य जा सकते हैं। ज्ञात रहे कि जिन्होंने अपना पंजीयन (रजिस्ट्रेशन ) जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड एवं हिमाचल प्रदेश जाने के लिए ऑनलाइन कराया है, इसके अलावा वह व्यक्ति भी ट्रेन से यात्रा कर सकते हैं जो इन राज्यों के निवासी है और पूर्व में पंजीयन नहीं कराया है। दुर्ग स्टेशन से जिला दुर्ग, राजनांदगांव तथा बालोद में निवासरत जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड एवं हिमाचल प्रदेश के व्यक्ति ही सफर कर सकते हैं। सभी व्यक्तियों से अनुरोध है कि वे प्रातः 9 बजे दुर्ग स्टेशन पर अपनी उपस्थिति दे। यह ट्रेन दुर्ग से चलकर रायपुर-भाटापारा-बिलासपुर होकर हरिद्वार पहुंचेगी।