R.O. No. : 13047/ 53 M2
विविध ख़बरें

अत्याचार के मामलों में पीड़ित को न्याय दिलाने सजगता बरतें : एल. मुरूगन

राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष ने ली संभाग के कलेक्टरों एवं

पुलिस अधीक्षकों की बैठक

       जबलपुर।  राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष श्री एल. मुरूगन ने आज यहां संभाग के सभी जिलों के कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षकों की बैठक लेकर अनुसूचित जाति वर्ग पर अत्याचार और उत्पीड़न के मामलों में पीड़ित पक्ष को न्याय दिलाने के प्रति गंभीरता बरतने के निर्देश दिये हैं। श्री मुरूगन ने बैठक में केन्द्र एवं राज्य शासन द्वारा अनुसूचित जाति वर्ग के कल्याण के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं तथा अनुसूचित जाति बस्तियों में किये जा रहे विकास कार्यों की जिलेवार समीक्षा भी की ।  बैठक में संभागायुक्त गुलशन बामरा भी मौजूद थे ।

       श्री मुरूगन ने बैठक में कहा कि अनुसूचित जाति वर्ग पर अत्याचार के मामलों में फौरन एफ.आई.आर. दर्ज की जाये और साठ दिन की तय समयावधि के भीतर दोषियों के विरूद्ध हर हाल में चार्जशीट प्रस्तुत की जाये ।  उन्होंने ऐसे मामलों में पीड़ित पक्ष के प्रति संवेदनशीलता बरतने की हिदायत देते हुए गवाहों की सुरक्षा पर भी ज्यादा ध्यान देने के निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिये ।  आयोग के उपाध्यक्ष ने अत्याचार के मामलों में पीड़ित पक्ष को मध्यप्रदेश अनुसूचित जाति-जनजाति (आकस्मिकता योजना) नियम में अगस्त 2016 में हुए संशोधन के मुताबिक ही राहत राशि तथा अतिरिक्त सहायता भी प्रदान करने की हिदायत दी ।

       राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष ने इस अवसर पर अधिकारियों को आयोग द्वारा भेजे गये पत्रों एवं नोटिसों का समय पर जवाब भेजने के निर्देश भी दिये हैं ।  उन्होंने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुद्रा योजना, स्टेण्ड अप योजना, महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना, सिविल सर्विस प्रोत्साहन योजना सहित सभी स्वरोजगार योजनाओं के तहत अनुसूचित जाति वर्ग के लाभांवित हितग्राहियों की जानकारी अधिकारियों से ली । श्री मुरूगन ने अनुसूचित जाति वर्ग के छात्र-छात्राओं को समय पर छात्रवृत्ति का भुगतान करने के निर्देश भी बैठक में दिये ।

       आयोग के उपाध्यक्ष ने सभी जिलों में जिला सतर्कता एवं मॉनीटरिंग समिति की बैठकों के नियमित आयोजन की बात भी कही । उन्होंने संभाग के प्रत्येक जिले की कुल आबादी में अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों का प्रतिशत, साक्षरता एवं छात्रावासों में रहकर पढ़ाई करने वाले इस वर्ग के युवाओं में से तकनीकी एवं चिकित्सा शिक्षा संस्थानों में प्रवेशित छात्रों की संख्या की जानकारी भी ली।          

       बैठक के समापन पर संभागायुक्त श्री गुलशन बामरा ने राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष को आश्वस्त किया कि आयोग द्वारा दिये गये निर्देशों को संभाग के प्रत्येक जिले में अमल में लाया जायेगा । बैठक में जनजातीय कार्य विभाग के संभाग के सभी जिलों के अधिकारी भी मौजूद थे।

बिचौलियों द्वारा समर्थन मूल्य पर चना बेचने की आशंका पर

30 गोदाम एवं दुकानें सील

 

       जबलपुर।  किसानों के नाम पर बिचौलियों द्वारा समर्थन मूल्य पर चना बेचने की आशंका के मद्देनजर कलेक्टर श्रीमती छवि भारद्वाज के निर्देश पर शहपुरा कृषि उपज मण्डी परिसर और इसके आसपास के 30 गोदामों को सील कर दिया गया है।

       गोदामों को सील करने की कार्यवाही सहायक कलेक्टर अंशुल गुप्ता एवं एस.डी.एम. पाटन पी.के. सेनगुप्ता द्वारा की गई ।  सहायक कलेक्टर अंशुल गुप्ता के मुताबिक आज की गई इस कार्यवाही के दौरान एक गोदाम पर उपार्जन वर्ष 2018 अंकित बारदाने तथा बड़ी मात्रा में चना पाया गया है ।  उन्होंने बताया कि कार्यवाही के दौरान शेष गोदामों पर उनके मालिक अनुपस्थित पाये गये ।  इन गोदामों को स्थानीय नागरिकों की मौजूदगी में सील बंद किया गया ।  सहायक कलेक्टर के मुताबिक सील किये गये गोदामों को सोमवार को खुलवाया जायेगा और मौजूद चने का सत्यापन कर तस्दीक की जायेगी की कहीं इसे समर्थन मूल्य पर बेचने के लिए गोदाम में भण्डारित करके तो नहीं रखा गया है ।

बेलखेड़ा सड़क दुर्घटना में मृत व्यक्तियों के परिजनों को

चार-चार लाख की आर्थिक सहायता स्वीकृत

 

       जबलपुर।  जिले के बेलखेड़ा थानांर्गत आज हुई सड़क दुर्घटना में मृत व्यक्तियों के परिजनों को जिला प्रशासन द्वारा एक-एक लाख रूपये की तात्कालिक आर्थिक सहायता प्रदान की गई है। कलेक्टर श्रीमती छवि भारद्वाज के अनुसार घटना में मृत व्यक्तियों के परिजनों को कुल चार-चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है ।  घटना में सीमेंट की बोरियों से लदे ट्रक के पलट जाने से कुल 9 लोगों की मृत्यु हो गई थी और दो व्यक्ति घायल हो गये हैं । घायलों को उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया गया है ।  घायलों के इलाज का पूरा खर्च शासन द्वारा वहन किया जायेगा ।

 

मुख्यमंत्री ने दु:ख व्यक्त किया

       

       मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने बेलखेड़ा थाना अन्तर्गत हुई दुर्घटना पर दु:ख व्यक्त किया है ।  श्री चौहान ने घटना को अत्यंत पीड़ादायी बताते हुए मृत व्यक्तियों के परिजनों को संबल प्रदान करने तथा दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करने की ईश्वर से कामना की ।

रोजगार की पढ़ाई – चलें आईटीआई अभियान का समापन आज

 

       जबलपुर। प्रदेश के युवाओं को रोजगारोन्मुखी और स्व-रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रमों में कौशल प्रदान करने की योजना रोजगार की पढ़ाई – चलें आईटीआई अभियान का शुभारंभ आज विभिन्न आईटीआई में हुआ। यह अभियान 30 अप्रैल तक चलेगा। अभियान में विद्यार्थियों को आईटीआई की महत्ता बताकर प्रवेश के लिये प्रेरित किया जायेगा।

मस्कॉट प्रतियोगिता हेतु प्रविष्टियॉं जमा करने की अंतिम तिथि आज

 

       जबलपुर। संचालनालय एकीकृत बाल विकास सेवा द्वारा पोषण अभियान (राष्ट्रीय पोषण मिशन) के अन्तर्गत पोषण अभियान गान लेखन प्रतियोगिता एवं पोषण अभियान पर मस्कॉट (शुभंकर प्रतीक चिन्ह) डिजाईन प्रतियोगिता आयोजित की गई है। इस प्रतियोगिता हेतु प्रविष्टियॉं वेबसाइट http://mp.my.gov.in के माध्यम से 30 अप्रैल तक जमा की जा सकती हैं। प्रतियोगिता के विजेताओं को पांच हजार रुपये का पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र दिया जावेगा। विस्तृत जानकारी http://mp.my.gov.in से प्राप्त की जा सकती है।

जैव विविधता पुरस्कार योजना के तहत आवेदन करने की अंतिम तिथि आज

       जबलपुर। म.प्र. राज्य जैव विविधता बोर्ड द्वारा प्रदेश में जैव विविधता संरक्षण के लिए कार्य करने वाले व्यक्तिगत शासकीय व अशासकीय संस्था को प्रोत्साहन देने के लिए पुरस्कार योजना 2018 बनाई है, जिसके तहत उत्कृष्ट कार्य करने वालों को 3 लाख रूपए, ट्रॉफी व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। वे राज्य स्तरीय जैव विविधता 2018 पुरस्कार के लिए 30 अप्रैल तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं। पुरस्कारों की घोषणा 22 मई को अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता के अवसर पर की जाएगी ।

       इस योजना में प्रथम पुरस्कार 3 लाख व द्वितीय पुस्कार 2 लाख रूपए है। जैव विविधता प्रबंधन समिति ग्राम स्तर पर क्रमश 3, 2 व 1 लाख रूपए, जनपद और जिला पंचायत स्तर पर क्रमशः 3 और 2 लाख रूपए तथा नगर निकाय स्तर पर प्रथम पुरस्कार 5 लाख और द्वितीय पुरस्कार 3 लाख रूपए प्रदान किया जाएगा।

 

पिछड़ा वर्ग मेट्रिक छात्रवृत्ति के आवेदन की अन्तिम तिथि आज

 

       जबलपुर। पिछड़ा वर्ग पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 30 अप्रैल निर्धारित की गई है। सभी शैक्षणिक संस्थाओं को निर्देशित किया गया है कि जिन विद्यार्थियों द्वारा छात्रवृत्ति के आवेदन ऑनलाइन नहीं भरे गए हैं वे इस अवधि में अनिवार्य रूप से नियमानुसार तथा पात्रतानुसार अपने आवेदन करें। साथ ही पात्र विद्यार्थियों के छात्रवृत्ति आवेदन समयावधि में प्राप्त कर छात्रवृत्ति की स्वीकृति एवं वितरण की कार्यवाही सुनिश्चित करें।

बेरोजगार युवक-युवतियों को नि:शुल्क प्रशिक्षण हेतु आवेदन की अंतिम तिथि आज

 

       जबलपुर। मध्य प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित कौशल विकास कार्यक्रम अंतर्गत जिले के बेरोजगार युवक, युवतियों को नि:शुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा ।

       जिला प्रबंधक खादी ग्रामोद्योग द्वारा जानकारी दी गई कि बोर्ड द्वारा विभिन्न रोजगारोन्मुखी व्यवसायों जैसे फैशन डिजाइनिंग, रेडीमेड गारमेंट मेकिंग, लेदर गुड्स, बेकरी, फूड प्रोसेसिंग, कम्प्यूटर रिपेयरिंग, हार्डवेयर डाटा एंट्री, टेली, घरेलू उपकरण मरम्मत, प्लम्बर, इलेक्ट्रीशियन, सोलर संयंत्र स्थापना एवं मरम्मत, फूड प्रोसेसिंग, दोना-पत्तल, ट्रेक्टर मैकेनिक, टू-व्हील मरम्मत, फोर व्हील मैकेनिक, ड्रायविंग, मोटर बाइंडिंग, कारपेंटरी, रिटेल सेल्समेन आदि में प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं ।  योजना से संबंधित विस्तृत विवरण एवं आवेदन पत्र वेबसाइट www.mpgramodyogglobal.gov.in पर उपलब्ध हैं ।  आवेदक अपने आवेदन जिला पंचायत कार्यालय (खादी ग्रामोद्योग) में स्वयं उपस्थित होकर अथवा ई-मेल mpkvib@gmail.com एवं mpkvibskill@gmail.com पर भी अंतिम तिथि 30 अप्रैल तक प्रस्तुत कर सकते हैं ।  योजनांतर्गत आवेदकों को नियमानुसार छात्रवृत्ति भी प्रदान की जायेगी ।

स्कूली विद्यार्थियों का गणित समर कैम्प आंचलिक विज्ञान केन्द्र में प्रदेश के विभिन्न जिलों के प्रतिभाशाली छात्र शामिल हो रहे हैं समर कैम्प में

 

       जबलपुर। प्रदेश के सरकारी विद्यालयों के गणित विषय के मेधावी विद्यार्थियों का भोपाल के श्यामला हिल्स स्थित आंचलिक विज्ञान केन्द्र में गणित समर कैम्प चल रहा है। यह कैम्प एक मई तक जारी रहेगा। समर कैम्प में प्रदेश के हर जिले से एक मेधावी विद्यार्थी सहभागिता कर रहा है। यह वे विद्यार्थी हैं, जिन्होंने जूनियर गणित ओलम्पियाड में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त किया था।

       प्रदेश में वर्ष 2017-18 में सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थियों में गणित विषय में रुचि जागृत करने के मकसद से जूनियर ओलम्पियाड का आयोजन किया गया था। स्कूल शिक्षा विभाग के राज्य शिक्षा केन्द्र ने इसी उद्देश्य को आगे बढ़ाते हुए आंचलिक विज्ञान केन्द्र, भोपाल के सहयोग से गणित समर कैम्प ‘खुशी जोड़ों-तनाव घटाओ” का आयोजन किया है। पाँच दिवसीय समर कैम्प में प्रदेश के विभिन्न अंचलों से आये बच्चे प्रतिदिन नये-नये गणित के प्रयोगों से परिचित हो रहे हैं और मनोरंजन के साथ गणित विषय में दक्षता प्राप्त कर रहे हैं। कैम्प की खास बात यह है कि गणित शब्द की संरचना भी गणितीय चिन्हों से तैयार की गई है। इसका मकसद बच्चों को गणित विषय में विचारशील बनाने के साथ-साथ गणितीय चिन्हों से मित्रता कराना भी है।

छात्रों ने सुनाये अनुभव

 

       समर कैम्प भोपाल में विभिन्न जिलों से आये छात्र आपस में जान-पहचान बढ़ा रहे हैं और एक-दूसरे के साथ अनुभव साझा कर रहे हैं। बालाघाट जिले के किरनापुर शासकीय माध्यमिक विद्यालय की कक्षा-7 की छात्रा कु. श्रुतिका मनसुरे ने बताया कि वे पहली बार भोपाल आयी हैं। उन्होंने समर कैम्प में भाग लेने के साथ-साथ भोपाल के शौर्य स्मारक और जन-जातीय संग्रहालय को भी देखा है। कु. श्रुतिका का यह भी कहना था कि उन्हें पहली बार अनुभव हुआ कि गणित सीखने में मजेदार प्रयोग किये जा सकते हैं। छतरपुर के शासकीय उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय के कक्षा-8 के छात्र अमित यादव ने समर कैम्प में स्वयं पेरीस्कोप तैयार किया है। पेरीस्कोप सामान्यत: पनडुब्बियों में अपनी सतह से ऊपर की वस्तुओं की ऊँचाइयों को नापने के लिये उपयोग किया जाता है। होशंगाबाद के सनखेड़ा की कक्षा-7 की छात्रा साक्षी पटेल समर कैम्प को एक जादूई अनुभव बताती है। आंचलिक विज्ञान केन्द्र के निदेशक श्री प्रबाल रॉय बच्चों से लगातार बातचीत करके उनके अनुभवों को जान रहे हैं।

       राज्य शिक्षा केन्द्र के संचालक श्री लोकेश जाटव ने बताया कि प्रदेश के सरकारी स्कूलों में बच्चों में गणित और विज्ञान विषय रूचि जागृत करने के उद्देश्य से शिक्षकों बच्चों के बीच में नये-नये प्रयोग करने के लिये कहा गया है। सरकारी स्कूलों में गणित और विज्ञान से जुड़ी किट भी उपलब्ध करवायी गयी है।

Related Articles

Back to top button