प्रधानमंत्री श्री मोदी को राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री ने दी विदाई
जबलपुर। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी आज मंगलवार 24 अप्रैल को रामनगर मंडला में आयोजित राष्ट्रीय पंचायती राज सम्मेलन में शामिल होने के बाद अपरान्ह 3.57 बजे डुमना विमानतल से भारतीय वायु सेना के विशेष विमान द्वारा नई दिल्ली के लिए रवाना हुए । प्रधानमंत्री को डुमना विमानतल पर राज्यपाल श्रीमती आनन्दी बेन पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा भावभीनी विदाई दी गई ।
प्रधानमंत्री को डुमना विमानतल पर चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री शरद जैन, सांसद एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह, विधायक अशोक रोहाणी, अंचल सोनकर, सुशील तिवारी इंदू, नंदनी मरावी, मनोनीत विधायक एल.बी. लोबो और जिला पंचायत अध्यक्ष मनोरमा पटेल, भारतीय जनता पार्टी के जिला ग्रामीण अध्यक्ष शिव पटेल ने भी विदाई दी । इस मौके पर पुलिस महानिरीक्षक अनन्त कुमार सिंह, कलेक्टर श्रीमती छवि भारद्वाज और पुलिस अधीक्षक कुमार सौरभ भी उपस्थित थे।
प्रधानमंत्री ने यहां से रवाना होने के पहले प्रदेश के आठ पिछड़े जिले क्रमश: दमोह, सिंगरौली, बड़वानी, खंडवा, गुना, छतरपुर, राजगढ़ और विदिशा के कलेक्टर्स की बैठक भी ली ।
राज्यपाल और मुख्यमंत्री भोपाल रवाना
जबलपुर। राज्यपाल श्रीमती आनन्दी बेन पटेल और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपरान्ह 4.35 बजे वायुयान द्वारा डुमना विमानतल से भोपाल रवाना हो गये ।
प्रधानमंत्री को डुमना विमानतल पर विदाई देने के बाद राज्यपाल और मुख्यमंत्री करीब 38 मिनट तक विमानतल में ही मौजूद रहे और प्रशासनिक अधिकारियों से चर्चा की । वे यहां कुछ देर विश्राम के बाद भोपाल के लिए रवाना हुए ।
पिछड़ा वर्ग मेट्रिक छात्रवृत्ति के आवेदन की अन्तिम तिथि 30 अप्रैल होगी
जबलपुर। पिछड़ा वर्ग पोस्ट मेट्रिक छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 30 अप्रैल निर्धारित की गई है। सभी शैक्षणिक संस्थाओं को निर्देशित किया गया है कि जिन विद्यार्थियों द्वारा छात्रवृत्ति के आवेदन ऑनलाइन नहीं भरे गए हैं वे इस अवधि में अनिवार्य रूप से नियमानुसार तथा पात्रतानुसार अपने आवेदन करें। साथ ही पात्र विद्यार्थियों के छात्रवृत्ति आवेदन समयावधि में प्राप्त कर छात्रवृत्ति की स्वीकृति एवं वितरण की कार्यवाही सुनिश्चित करें।
आहरण एवं संवितरण अधिकारियों का प्रशिक्षण आज
जबलपुर। संभागीय संयुक्त संचालक कोष एवं लेखा जबलपुर के द्वारा आईएफएमआईएस अंतर्गत समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारियों का आर एण्ड डी तथा डिपाजिट माड¬ूल का प्रशिक्षण 25 अप्रैल को कलेक्टर कार्यालय जबलपुर के सभाकक्ष क्रमांक-58 में अपरान्ह 12 बजे से 2 बजे तक आयोजित किया जायेगा। वरिष्ठ कोषालय अधिकारी, जिला कोषालय जबलपुर ने समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को निर्देशित किया है कि कम्प्यूटर में दक्ष संबंधित शासकीय सेवक सहित प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित होना सुनिश्चित करें ।
तीन चरणों में आहरण संवितरण अधिकारियों का प्रशिक्षण आज
जबलपुर। कोषालय अधिकारी नगर कोषालय ने बताया कि सातवें वेतनमान अंतर्गत आर एण्ड डी, एरियर, गणना एवं भुगतान तथा वेतन निर्धारण के संबंध में 25 अप्रैल को प्राचार्य जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान (डाईट) पीएसएम कॉलेज जबलपुर में तीन चरणों में आयोजित की गई है। प्रथम चरण दोपहर 2 बजे से 3 बजे तक, द्वितीय चरण दोपहर 3 बजे से 4 बजे तक, तृतीय चरण दोपहर 4 बजे से 5 बजे तक सम्पन्न होगा ।