R.O. No. : 13047/ 53 M2
विविध ख़बरें

खिताब बरकरार रखना नहीं होगा इंग्लैंड के लिए आसान….

भारत की मेजबानी में इस साल आईसीसी वनडे वर्ल्‍ड कप 2023 का आयोजन 5 अक्‍टूबर से होगा। इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा। इस साल विश्‍व कप खिताब जीतने के कई कड़े दावेदार हैं, जिनमें से एक इंग्‍लैंड की टीम भी है। हालांकि, भारत में इंग्‍लैंड के रिकॉर्ड को देखते हुए कहना मुश्किल है कि थ्री लायंस अपने खिताब की रक्षा करने में कामयाब होगी।

भारत में अच्छा नहीं है रिकॉर्ड
इंग्लिश टीम का वनडे में भारतीय जमीन पर रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है। इंग्लैंड ने यहां 1981 से 2021 के बीच कुल 66 वनडे मैच खेले हैं, लेकिन उसे सिर्फ 26 मैच में ही जीत मिली है, जबकि 39 मुकाबले टीम ने गंवाए हैं और एक मैच टाई रहा है। ऐसे में इंग्लैंड के सामने भारतीय जमीन पर अपने विश्व खिताब की रक्षा करना एक चुनौती होगी।

न्यूजीलैंड के विरुद्ध मुकाबले से शुरू करेगी अभियान
इंग्लैंड की टीम पांच अक्टूबर को विश्व कप के उद्घाटन मैच में गत उपविजेता न्यूजीलैंड के विरुद्ध अपने अभियान की शुरुआत करेगी। टीम का अंतिम ग्रुप चरण का मैच 12 नवंबर को पाकिस्तान से होगा, जबकि उसे 29 अक्टूबर को मेजबान भारत का सामना करना है।

अपनी जमीन पर जीती ट्रॉफी
अपने क्रिकेट इतिहास में पहली बार 2019 में बाउंड्री काउंट के आधार पर न्यूजीलैंड को हराकर वनडे विश्व कप की ट्रॉफी जीतने वाली इंग्लैंड की टीम के लिए पांच अक्टूबर से भारत में होने वाले इस वैश्विक टूर्नामेंट की ट्रॉफी बरकरार रखना आसान नहीं होगा। इंग्लैंड ने पिछली बार अपनी मेजबानी में इस टूर्नामेंट की ट्रॉफी जीती थी।

इंग्‍लैंड का वनडे वर्ल्‍ड कप में अब तक का प्रदर्शन
1975 – सेमीफाइनल
1979 – उप-विजेता
1983 – सेमीफाइनल
1987 – उप-विजेता
1992 – उप-विजेता
1996 – क्‍वार्टर फाइनल
1999 – ग्रुप चरण
2003 – ग्रुप चरण
2007 – सुपर-8
2011 – क्‍वार्टर फाइनल
2015 – ग्रुप चरण
2019 – चैंपियन

इंग्‍लैंड के मैच
84 कुल मैच
49 जीते
33 हारे
1 टाई
1 बेनतीजा

Related Articles

Back to top button