R.O. No. : 13028/ 96
विविध ख़बरें

अटल के साथ बिलासपुर के औद्योगिक संगंठन के प्रतिनिधि मंण्डल अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री से मिले

       बिलासपुर। 1 जून. शाम को मुख्यमंत्री निवास/कार्यालय में प्रदेश कांग्रेस कंमेटी के उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव के नेतृत्व में बिलासपुर औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधि मंण्डल जिसमें जिला उद्योग संघ एवं द फेडेशन ऑफ राइस मिलर्स के पदाधिकारी शामिल थे। प्रतिनिधि मण्डल ने अपनी कुछ मांगे रखी जिसमें मुख्य रूप से धान में बैंक गारंटी में छुट। बैंक गांरटी की वैधता मिलर के आवश्यक्तानुसार बिजली बिल के फिक्स चार्ज की अवधि को बढ़ाया जाये जो 50 प्रतिषत तक बढ़ाया जाये बैंक गांरटी के कमिशन की प्रतिपूर्ति द्वारा किया जाना चाहिए। प्रस्तावित करवा मिलिंग के लिए अन्य जिले से 40 प्रतिशत स्वर्णा धान प्रदाय किया जाना चाहिए। सहित अन्य मांग रखे गये। प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय भुपेश बघेल जी प्रतिनिधि मण्डल को आश्वस्त किया कि आप लोगों की मांगों पर गंभीरता से विचार का छत्तीसगढ़ के हित में निर्णय लिया जायेगा। इस मुलाकात में उद्मियों ने राज्य में 90 प्रतिशत एम.एस.एम.ई सेक्टर में कार्य प्रारम्भ होने एवं 60 प्रतिशत उत्पादन प्रारंम्भ होने पर मुख्यमंत्री का आभार जाताया और राज्य में कोरोना के नियंत्रण पर बचाव हेतु सरकार द्वारा किये गये प्रयासों की प्रशंसा की।

       प्रतिनिधि मंडल में औद्योगिक संगठनों की ओर से रामअवतार अग्रवाल, अरविंद गर्ग, सुनिल मारदा, बृजमोहन अग्रवाल, अनिल सलूजा, अभिषेक सुल्तानिया, नवनीत अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, देवीदास वाधवानी सहित कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित थे।

उक्त जानकारी प्रदेश प्रवक्ता अभयनारायण ने दी।

Related Articles

Back to top button