Facebook Messenger Gets New Features HD video calls AI backgrounds
Meta ने ऐप में एचडी वीडियो कॉल फीचर दिया है जो कि बैकग्राउंड नॉयज कैंसलेशन और वॉयस आइसोलेशन के साथ आता है। इससे यूजर्स को क्लियर, हाई क्वालिटी वाली कॉल का अनुभव मिलता है। कंपनी का वादा है कि मैसेंजर पर कॉल का ऐसा अनुभव मिलेगा जैसे कि आप लोग एक साथ एक कमरे में मौजूद हैं।
Facebook मैसेंजर पर वाई-फाई के जरिए की गई कॉल के लिए एचडी डिफॉल्ट तौर पर चालू रहेगा, वहीं मोबाइल डेटा कॉल के लिए इसे मैनुअल तौर पर चालू करना होगा। बैकग्राउंड नॉयज सप्रेशन और वॉयस आइसोलेशन जैसे दोनों फीचर्स को कॉल सेटिंग्स के जरिए चालू किया जा सकता है। अगर आपके मित्र फोन नहीं उठाते हैं तो आप ऑडियो या वीडियो मैसेज भी ड्रॉप कर सकते हैं। इसमें आपको ऑडियो और वीडियो कॉल के लिए बस रिकॉर्ड मैसेज पर टैप करना है।
मैसेंजर में जल्द ही वीडियो कॉल में एआई बैकग्राउंड भी मिल रहा है, जो कि आपके कॉल को थोड़ा बेहतर बना देगा। बैकग्राउंड क्रिएट करने के लिए अपने अगले वीडियो कॉल के साइडबार में इफेक्ट्स आइकन पर टैप करना होगा। अगर एप्पल यूजर्स हैं तो आपके लिए एक खास फीचर है, जिसमें iOS पर अब आप Siri से मैसेंजर कॉल करने और मैसेज भेजने में मदद करने के लिए कह सकते हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।