R.O. No. : 13047/ 53 M2
विविध ख़बरें

डेंगू से लड़ने मिशन मोड पर प्रशासन

 

डेंगू प्रभावित बालाजी नगर में पहुंचे कलेक्टर, घर-घर का किया मुआयना

हर ऐसी जगह देखी जहां संक्रमण की गुंजाइश हो सकती है टेमीफास वितरण के संबंध में भी जानकारी ली

होम क्वारंटीन में रह रहे लोगों की मानिटरिंग के संबंध में भी ली जानकारी

       दुर्ग। डेंगू की आशंका से निपटने जिला प्रशासन की गतिविधियां मिशन मोड पर चल रही हैं। आज कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे भिलाई के बालाजी नगर पहुंचे। यहां लगभग एक घंटे में उन्होंने घर-घर जाकर लोगों से मुलाकात की। उनसे पूछा कि उन्हें टैमीफास मिला है या नहीं। वे टैमीफास का इस्तेमाल कर रहे हैं या नहीं। कूलर देखे और किसी किसी के घर में छत को भी उन्होंने देखा क्योंकि अक्सर थोड़ी बारिश के बाद छत में साफ पानी के स्पाट बन जाते हैं और संक्रमण की आशंका पैदा हो जाती है। निगम कमिश्नर श्री ऋतुराज रघुवंशी भी दौरे के समय उनके साथ उपस्थित थे। निगम कमिश्नर ने बनाया कि इसके लिए नियमित दल गठित किए गए हैं जो सुबह और शाम फागिंग करते हैं। इसके साथ ही टैमीफास का वितरण भी किया गया है। हर घर के सामने टैमीफास वितरण की तिथि लिख दी गई है। इसकी रिफिलिंग की तिथि भी लिख दी गई है। इसके साथ ही लोगों को निगम दस्ता निरंतर जागरूक कर रहा है कि टैमीफास का उपयोग करें। कलेक्टर ने घरों में नागरिकों से पूछा तो उन्होंने बताया कि डेंगू की विपदा को लेकर वे सजग हैं और समय-समय पर टैमीफास डालते हैं। इसके साथ ही निगम का दस्ता भी नियमित रूप से आता है। कलेक्टर ने कहा कि केवल साफ पानी का जमावड़ा ही नहीं देखना है आपको ऐसे स्पाट घर में नहीं रखने हैं जहां मच्छर छिप सकते हैं इसलिए खूब अच्छे से साफ-सफाई करें। निगम अधिकारियों ने बताया कि इस बार बीच में कुछ बारिश हुई जिसके चलते साफ पानी का जमावड़ा हुआ जिसके संबंध में निगम द्वारा तुरंत कार्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि इन बीमारियों से बचने के लिए पैंफलेट भी लोगों को वितरित किए गए हैं और घरों में भी चस्पा किए गए हैं। कलेक्टर ने इस कार्य में लगे निगम अमले से भी बातचीत की। उन्होंने कहा कि डेंगू नियंत्रण की जिम्मेदारी बेहद अहम है बारिश तक हर दिन इस दिशा में जुटना होगा। लोगों को लगातार जागरूक कर और तकनीकी उपाय अपनाकर आसानी से इसकी आशंका से निपटा जा सकता है।

       क्वारंटीन लोगों के घरों की मानिटरिंग कैसे हो रही ये पूछा- कलेक्टर ने उन नागरिकों की मानिटरिंग के बारे में भी पूछा जो बाहर से आए हैं और क्वारंटीन हैं। निगम कमिश्नर ने बताया कि इसके लिए दस्ते बनाये गए हैं। इन घरों  की जियोटैगिंग की गई है। दिन में नियमित समयों पर मानिटरिंग कार्य में लगे अधिकारी अपनी रिपोर्ट देते हैं।

 

 

 

#######

 

 

प्रवासी श्रमिकों का डाटा बेस जिला प्रशासन के पास, उद्योगों से
करेंगे साझा

उद्योग जगत के लोगों ने कहा यह बहुत अच्छा प्यासे को कुँए की तलाश और कुँए को प्यासे की तलाश, दोनों की जरूरत पूरी होगी

लोगों को रोजगार की जरूरत, उद्योगों को हुनरमंदों की जरूरत, डाटा बेस से पूरी होगी कमी

तकनीकी ट्रेड में हुनर सीखने के इच्छुक ग्यारहवीं के छात्रों के लिए वोकेशनल ट्रेनिंग की मिलेगी सुविधा,  आईटीआई करेंगे वोकेशनल क्लास में प्रशिक्षित, छात्रों को मिलेगा सर्टिफिकेट भी

वोकेशनल ट्रेनिंग में ऐसे कोर्स का प्रशिक्षण दिया जाएगा जो जिले के उद्योगों की जरूरत के मुताबिक हो

 

       दुर्ग। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने अर्थव्यवस्था के बेहतर संचालन के लिए उद्योगों को आवश्यक श्रमिक उपलब्ध कराने तथा बाहर से लौटे श्रमिकों को रोजगार दिलाने विशेष पहल करने के निर्देश दिए हैं। इसके अंतर्गत जिला प्रशासन ने प्रवासी श्रमिकों का डाटाबेस तैयार किया है। इसमें सभी श्रमिकों के हुनर का ब्योरा है। लाकडाउन के चलते बाहर से कुशल श्रमिक लौटे हैं और यहां के कुशल श्रमिक बाहर भी चले गए हैं। इस डाटा बेस के माध्यम से नियोक्ताओं को कुशल लोग और बेरोजगार हुनरमंद लोगों को अपनी कुशलता का काम मिल पाएगा। इस उद्देश्य के लिए कलेक्टर डाक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने उद्योग जगत के पदाधिकारियों एवं उद्योगपतियों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने बताया कि उद्योगों के लिए हुनरमंद लोगों को तैयार करने ग्यारहवीं में वोकेशनल ट्रेनिंग की व्यवस्था भी की जाएगी। इस वोकेशनल ट्रेनिंग में ऐसे कोर्स शामिल किए जाएंगे जो यहां के उद्योगों की जरूरत के मुताबिक हों। बैठक में अपर कलेक्टर श्री प्रकाश सर्वे, जिला शिक्षा अधिकारी श्री प्रवास सिंह बघेल, जीएमडीआईसी श्री अनिल श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

       कोर्स की पढ़ाई के साथ वोकेशनल स्टडी भी- कोर्स की पढ़ाई के साथ वोकेशनल ट्रेनिंग की व्यवस्था भी स्कूलों में की जाएगी। कलेक्टर ने बताया कि कला संकाय के छात्र इसमें हिस्सा ले सकेंगे। आज उद्योगों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित करने का उद्देश्य उनसे फीडबैक प्राप्त करना है कि किस प्रकार के कोर्स उनके लिए उपयोगी होंगे ताकि उद्योगों को भी लाभ हो सके और छात्रों के लिए भी भविष्य में रोजगार का रास्ता खुल सके।

       दुबई जैसे देशों से प्रशिक्षित कुशल लोग भी- कलेक्टर ने बताया कि अच्छी बात यह है कि हमारे पास जो डाटा बेस है उसमें बहुत सारी विविधता है जो स्थानीय उद्योगों की जरूरतों के अनुरूप काफी उपयोगी होती है। उदाहरण के लिए बायलर आपरेटर की काफी डिमांड होती है और वे स्थानीय स्तर पर मिल नहीं पाते। लाकडाउन ने यह अवसर दिया है कि अब आपके पास ऐसे लोग उपलब्ध हैं। दुबई जैसे देशों से लोग लौटे हैं जो बायलर आपरेटर और अन्य तकनीकी विधाओं में दक्ष है। उद्योग इनका बेहतर इस्तेमाल कर सकते हैं। उद्योगजगत ने कहा कि डाटाबेस काफी उपयोगी होगा- उद्योगपतियों ने कहा कि डाटाबेस काफी उपयोगी होगा। यहां का कुशल श्रमिक हमें मिल जाएगा तो हमारे लिए भी बेहतर होगा। उन्हें भी बाहर जाने की मजबूरी नहीं होगी। कलेक्टर ने कहा कि उद्योगों को हरसंभव सुविधा देने की कोशिश करेंगे। उन्हें जिस तरह की तकनीकी दक्षता वाले लोग चाहिए, उस तरह का मैनपावर तैयार करेंगे।

 

 

#######

 

 

कलेक्टर ने शहरी गौठान का किया निरीक्षण

       दुर्ग। शासन की अति महत्वाकांक्षा योजना नरूवा, गुरूवा, घुरूवा, बाडी योजना के अंतर्गत जिले के कलेक्टर डाक्टर सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे ने नेहरू नगर के पास स्थित शहरी गौठान का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने गौठान के बारे मे आयुक्त नगर निगम श्री ऋतुराज रघुवंशी से चर्चा की। इस दौरान महिला स्वसहायता समूह की संचालिका श्रीमती रेखा वर्मा से साग-सब्जी के बारे में तथा आय से संबंधित जानकारी प्राप्त की। श्रीमती रेखा ने बताया कि गौठान मे वर्मीकम्पोस्ट, खाद् एवं बाडी में सब्जी-भाजी भी लगाई जा रही है। सब्जी-भाजी में भाटा, चैलाई भाजी इत्यादि लगाई जा रही है और इससे उन्हें लगभग 30 हजार रूपए की आमदनी हो जाती है। कोविड-19 के अंतर्गत लाक डाउन के दौरान भी आमदनी हुई है। इसके अलावा स्व-सहायता समूह के माध्यम से गौठान में केंटीन भी चलाया जा रहा है। जिसमें चाय नाश्ते की व्यवस्था की गई है।

 

 

#######

 

 

पूरा बनने पर शहर में सेंटर आफ अट्रैक्शन होगा शहीद पार्क

कलेक्टर ने प्रोजेक्ट की तारीफ की, कहा इसका कांसेप्ट हैदराबाद के लुंबिनी पार्क की तरह का

अधिकारियों ने बताया कि लुंबिनी पार्क के तकनीकी पक्षों को जानने हैदराबाद भी गई थी निगम की टीम

       दुर्ग। कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे आज सेक्टर पांच स्थित निर्माणाधीन शहीद पार्क पहुंचे। निर्माणाधीन पार्क के डिजाइन, लेआउट और इसके पीछे कांसेप्ट को सुनने के बाद उन्होंने कहा कि यह प्रोजेक्ट बहुत शानदार है और आने वाले समय में सेंटर आफ अट्रैक्शन होगा। इसे और अधिक सुंदर और गुणवत्तापूर्वक बनाने जो भी सुझाव आएंगे उन्हें अमल में लाया जाएगा। इस मौके पर निगम कमिश्नर श्री ऋतुराज रघुवंशी भी थे। उन्होंने कहा कि इसके लिए सरोवर बनाया जा रहा है। सरोवर के बगल से शहीद सरदार भगत सिंह की 25 फीट की गनमेटल की मूर्ति होगी और थोड़ी दूर पर 100 फीट का तिरंगा लहरायेगा। तालाब में म्यूजिकल फाउंटेन होगा। कलेक्टर ने कहा कि यह इतना सुंदर है और इतनी खूबसूरती से बनाया जा रहा है कि यह शहर के आकर्षण का केंद्र होगा। उन्होंने कहा कि हैदराबाद में हुसैन सागर झील में स्थित लुंबिनी पार्क इसी तरह से सुंदर लगता है। यहां उपस्थित निगम के प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने बताया कि इसके कांसेप्ट के लिए काफी मेहनत की गई और अनेक स्थानों का माडल ध्यान में था। लुंबिनी पार्क का भ्रमण भी अधिकारियों ने किया है और इसके तकनीकी पक्षों को जाना है। अधिकारियों ने बताया कि लगभग एक करोड़ चैवालीस लाख रुपए की राशि की स्वीकृति हुई है और इस पर काम तेजी से चल रहा है। फिलहाल पाथवे और अन्य स्ट्रक्चर का काम यहां लच रहा है।

       राज्य गठन के बाद जिले के सभी शहीदों का नाम स्मारक में अंकित होगा- यह पार्क इसलिए भी महत्वपूर्ण होगा क्योंकि यह हमें जिले के शहीद जवानों की भी याद दिलाएगा। राज्य गठन के बाद जो लोग देश के लिए शहीद हुए हैं उन शहीदों के नाम इस स्मारक में अंकित होंगे। कलेक्टर ने कहा कि शहीदों की स्मृति में बनने वाला यह स्मारक गौरवशाली परंपरा की याद दिलाएगा।
सरोवर के बगल में साढ़े तीन सौ लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी, बगल से बिछेगी घास, इस पर भी लोग बैठकर सरोवर के नजारे देख सकेंगे- इस संरचना के बगल से लोगों के बैठने के लिए सीढ़ियां भी बनाई जा रही हैं। सीढ़ी के बगल में घास भी बिछेगी। यह राजघाट स्मारक की तरह होगा। सरोवर में पानी बिल्कुल बगल से बहने वाले नाले से आएगा। यह पूरा प्रोजेक्ट लगभग 7 एकड़ जमीन में तैयार हो रहा है।

       एजुकेशनल हब के मुताबिक बनेगा रीडिंग कार्नर भी- कलेक्टर ने कहा कि भिलाई बड़ा एजुकेशनल हब है। यहां भी ऐसी लाइब्रेरी होनी चाहिए जहां छात्र दिन भर सुकून से पढ़ सकें। इस दिशा में भी योजना बनाई जाएगी। उन्होंने इसके लिए भवन का चिन्हांकन करने निगम कमिश्नर को कहा। उन्होंने कहा कि पार्क में रीडिंग रूम की गुंजाइश भी हो सकती है।

 

 

#######

 

 

लैब टक्नीशियन की संविदा भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित

 

       दुर्ग। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत कोविड-19 के संबंधित कार्य करने के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के माध्यम से जिले मे लैब टेक्नीशियन के कुल 6 पदों के लिए संविदा भर्ती किया जाना है। इच्छुक अभ्यर्थी जिले की मेल आइडी durg.covid.recruitment@gmail.com पर निर्घारित प्रपत्र पर अपना आवेदन कर सकते है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 जून 2020 को शाम 5ः00 बजे तक है। विस्तृत जानकारी के लिए जिले की वेब साईट www.durg.gov.in मे देखा जा सकता है व आवेदन पत्र का प्रारूप डाउनलोड किया जा सकता है।

 

 

#######

 

 

प्रमुख सचिव डाक्टर आलोक शुक्ला ने किया आईटीआई का निरीक्षण

आईटीआई भिलाई के प्रबंधन की प्रशंसा की और भी बेहतर बनाने के दिए निर्देश

       दुर्ग। ग्यारहवीं और बारहवीं के कला संकाय के विद्यार्थियों को वोकेशनल ट्रेनिंग से जोड़ने छत्तीसगढ़ शासन ने पहल की है। इस हेतु तैयारियों का निरीक्षण करने एवं अधोसंरचना का निरीक्षण करने प्रमुख सचिव डाक्टर आलोक शुक्ला भिलाई पहुंचे। वहां उन्होंने आईटीआई भिलाई का निरीक्षण भी किया। उन्होंने कहा कि बेहतर प्रशिक्षण देने के साथ ही औद्योगिक जगत से भी बेहतर तालमेल हो ताकि रोजगार की बेहतर गुंजाइश बनती रहे। उन्होंने कहा कि भिलाई आईटीआई को इतना बेहतर बनाएं कि यह राज्य का सबसे अच्छा आईटीआई हो।  इस मौके पर संचालक रोजगार एवं तकनीकी प्रशिक्षण श्री विवेक आचार्य, सुश्री रचना कटवार एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

 

#######

 

निर्माणाधीन तालाब का किया गया निरीक्षण
तालाब के नक्शे का अवलोकन करते हुए
गौठान का निरीक्षण करते हुए
स्व-सहायता समूह की संचालिका से गौठान के बारें चर्चा
केन्टीन का किया निरीक्षण

Related Articles

Back to top button