R.O. No. : 13047/ 53
छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई

घाटी से उतरते समय पलटा ट्रैक्टर, हादसे में बालिका की मौत व तीन घायल….

फिंगेश्वर थाना क्षेत्र के घटारानी घाटी से उतरते वक्त ट्रैक्टर पलट गया। हादसे में एक 17 वर्षीय बालिका की मौत हो गई। वहीं, तीन लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर में 30 से 40 लोग सवार थे और ट्रैक्टर जमताई से आ रहा था। फिंगेश्वर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार, ट्रैक्टर-ट्रॉली रविवार रात 10 बजे के करीब जमताई से घटारानी जंगल ढालन रास्ते से होते हुए आ रहा था। ट्रैक्टर पर चालक सहित अन्य तीन लोग सवार थे। वहीं, ट्रॉली में लगभग तीस लोग बैठे थे। सभी पटेवा गांव के रहने वाले थे। ट्रैक्टर पलटने से पटेवा कुर्रा निवासी भगवंती बघेल पुत्री शंकर मौत हो गई। वहीं, विजय मनहरे, तामेश्वर बघेल और संदीप बघेल घायल हो गए।

Related Articles

Back to top button