योजनाओं का लाभ उठाकर अपना एवं अपने बच्चों के जीवन को सफल बनाएं : गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू
गृह मंत्री श्रमिक एवं नियोजक सम्मेलन व सम्मान समारोह में शामिल हुए
दुर्ग। गृह मंत्री, लोक निर्माण एवं कृषि मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू आज 36 फोर्ट मैरिज रिसॉर्ट में आयोजित श्रमिक एवं नियोजक सम्मेलन व सम्मान समारोह में शामिल हुए। समारोह को सम्बोधित करते हुए मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि श्रमिक सम्मेलन का उद्देश्य शासन की योजनाओं की जानकारी एवं उसका लाभ सभी संगठित एवं असंगठित क्षेत्र में कार्य करने वाले श्रमिकों तक पहुंचाना है। उन्होंने अधिक से अधिक संख्या में अपना पंजीयन कराकर इन योजनाओं का लाभ उठाकर अपना एवं अपने बच्चों के जीवन को सफल बनाने को कहा।
मण्डल द्वारा छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण निधि अधिनियम के अंतर्गत आने वाले कारखानों, स्थापनाओं तथा उनमें कार्यरत श्रमिकों से अभिदाय प्राप्त किया जाता है। प्राप्त अभिदाय एवं शासन द्वारा दी गई सहायता अनुदान राशि से संगठित श्रमिकों के कल्याण हेतु योजनाएं संचालित की जाती है। उन्होंने कहा कि श्रमिकों के लिए 66 प्रकार की योजनाएं संचालित है, ताकि श्रमिकों के साथ-साथ उनके बच्चों को भी योजना का लाभ मिल सके। उन्होंने इस योजना का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करने को कहा, जिससे श्रमिक व अन्य जनप्रतिनिधि शासन की योजनाओं का लाभ उठा सके। आप सुखी रहें आपका परिवार सुखी रहें इसके लिए राज्य सरकार द्वारा अनेक प्रकार की योजनाओं का संचालन कर रही है। उपाध्यक्ष श्रम कल्याण मंडल श्री केशव बंटी हरमुख ने कहा कि श्रम कल्याण मंडल द्वारा श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान की जाती है। अब तक करीब 45 लाख श्रमिकों का पंजीयन किया जा चुका है।
श्रमिक एवं नियोजक सम्मेलन व सम्मान समारोह में असंगठित क्षेत्र के अंतर्गत मुख्यमंत्री सशक्ति सहायता योजना के 53, मिनीमाता महतारी जतन योजना के 49, मुख्यमंत्री सियान सहायता योजना के 11, मुख्यमंत्री सायकल सहायता योजना के 1310, मुख्यमंत्री नौनिहाल छात्रवृत्ति सहायता योजना के 534 एवं ई-रिक्शा सहायता योजना के 10 इस प्रकार कुल 1967 हितग्राहियों को 90 लाख और श्रम कल्याण मंडल के अंतर्गत छात्रवृत्ति योजना के 520, सायकल सहायता योजना के 269 एवं सिलाई मशीन सहायता योजना के 48 इस प्रकार कुल 837 हितग्राहियों को 43 लाख रूपए की राशि का चेक वितरित किया गया।
इस मौके पर मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने नियोजकों-भिलाई इंजीनियरिंग एंड फ्रेबीकेशन, भिलाई इंजीनियरिंग कार्पोरेशन लिमि., जे.डी.फूडस प्रोडक्शन प्रा.लि., सिम्पलेक्स लिमि., रायपुर पावर एण्ड स्टील लिमि., निशेस इसपात प्रा.लि., जय श्री बाला जी इंडस्ट्रीज, टापबर्थ स्टीलस एंड पावर प्रा.लि., एनटीपीसी सेल पावर कम्पनी प्रा.लि., छ.ग. डिस्लरी लिमि., सोना वेबरेज, जे.के.लक्ष्मी सीमेंट, एसीसी सीमेंट, बीईसी फूडस, बीएसपी भिलाई स्टील प्लांट, कैरो स्क्रेप, वोशलो बीके, राईस मिमल, श्री सीता राईस मिल, श्री सीता पल्सेस(दाल मिल), कृष्णा पब्लिक स्कूल भिलाई, पीडिया हेल्थ प्रा.लि., दत्ता इंटरप्राईजेस, खालसा इंजीनियरिंग, सिक्योरिटी सर्विस, साई राम मोर्टस को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा साहू, महापौर रिसाली श्री शशि सिन्हा, पूर्व विधायक श्री प्रतिभा चंद्राकर, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री देवेन्द्र देशमुख, उपाध्यक्ष श्रम कल्याण मंडल श्री केशव बंटी हरमुख, सदस्य श्रम कल्याण मंडल श्री झुमुक लाल साहू एवं भारी संख्या में श्रमिक एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
जिले में अब तक 790.0 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
दुर्ग। जिले में 1 जून से 15 सितंबर तक 790.0 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। कार्यालय कलेक्टर भू अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार 1 जून से अब तक सार्वाधिक वर्षा 1028.9 मिमी पाटन तहसील में तथा न्यूनतम 516.4 मिमी. बोरी तहसील में दर्ज की गई है। इसके अलावा तहसील दुर्ग में 733.2 मिमी, तहसील धमधा में 743.7 मिमी, तहसील भिलाई 3 में 829.8 मिमी और तहसील अहिवारा में 888.1 मिमी वर्षा दर्ज की गई। 15 सितंबर को तहसील दुर्ग में 27.2 मिमी, तहसील धमधा में 34.4 मिमी, तहसील पाटन में 40.2 मिमी, तहसील बोरी में 35.0 मिमी, तहसील भिलाई 3 में 51.4 मिमी और तहसील अहिवारा में 53.3 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।
मृतक के परिजन को मिली 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता
दुर्ग। कलेक्टर श्री पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने दुर्घटना में मृतक के परिजन को 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम नवांगांव (पुरदा) तहसील बोरी जिला दुर्ग निवासी श्री गोविंद ठाकुर की विगत 5 अक्टूबर 2022 को शीतला तालाब में डूबने के कारण मृत्यु हो गई थी। कलेक्टर द्वारा मृतक स्व. गोविंद ठाकुर की पत्नी श्रीमती सुखमा बाई ठाकुर को 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।
डेंगू की रोकथाम हेतु सघन अभियान
दुर्ग। दुर्ग जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जिनमें से भिलाई नगर निगम क्षेत्र व दुर्ग नगर निगम क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग व नगर निगम के अमले द्वारा डेंगू से संबंधित नियंत्रण व रोकथाम का कार्य निरंतर किया जा रहा है। आज 15 सितम्बर 2023 को कुल 04 नये प्रकरण डेंगू एलिजा पॉजिटिव के मिले, जिसमें से भिलाई नगर निगम क्षेत्र से हुडको भिलाई से 01, हाउसिंग बोर्ड भिलाई से 01, कोहका से 01, जवाहर नगर भिलाई से 01 के रहवासी है। वर्तमान में 10 मरीज भर्ती है एवं कोई भी मरीज की गंभीर स्थिति नहीं है। मरीजों के निवास क्षेत्रों में घर-घर जाकर स्वास्थ्य विभाग के मैदानी अमले द्वारा मॉस्क्टिो सोर्स रिडक्शन का कार्य दैनिक रूप से किया गया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री जे.पी. मेश्राम से प्राप्त जानकारी अनुसार महाप्रबंधक श्री के.के.यादव, वरिष्ठ प्रबंधक श्री आर.के.गुप्ता, जनस्वास्थ्य विभाग, भिलाई इस्पात संयंत्र, नगर निगम भिलाई, चरोदा, रिसाली एवं दुर्ग की टीम के द्वारा लगातार डेंगू प्रभावित क्षेत्रों में लार्वा नष्टीकरण के लिए टेमीफॉस एवं एडिस मच्छर को नष्ट करने के लिए मेलाथियॉन से फागिंग का कार्य किया जा रहा है। डेंगू नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु दुर्ग, भिलाई, चरोदा, रिसाली नगर निगम एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा कुल 95033 घरों का सर्वेक्षण किया जा चुका है, जांच किये कुलर पानी टंकी व अन्य कंटेनर की संख्या 136766 जिनमें से 43376 खाली कराये गये। सभी कंटेनरों में 79738 स्थानों में टेमीफास डालकर लार्वा का नष्टीकरण किया गया। 97769 पाम्पलेट के माध्यम से डेंगू व मलेरिया से बचाव के लिए स्वास्थ्य शिक्षा दी गयी।
जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला मलेरिया अधिकारी, सभी नगर निगम एवं मीडिया के द्वारा लोगों से यह अपील की जा रही है कि सप्ताह में एक दिन शुष्क दिवस के रूप में मनाया जाना डेंगू की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए उचित होगा। उस दिन घर के सारे कन्टेनर जैसे कुलर, पानी टंकी व अन्य जिसमें बारिश का पानी एकत्रित हो उसको समतल जगह में उस पानी की निकासी की जाये। सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग डेंगू एवं मलेरिया की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए कारगर होगा। बुखार आने पर मलेरिया एवं डेंगू की जांच की जाये और डाक्टर के परामर्श से ही दवाईयों का सेवन करना उचित होगा। डेंगू एवं मलेरिया की जांच जिला चिकित्सालय, सिविल अस्पताल, सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र/प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, उप स्वास्थ्य केन्द्र, हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर में जांच निःशुल्क किया जा रहा है।
सात मेडिकल ऑफिसर की संविदा नियुक्ति
दुर्ग। कलेक्टर सह अध्यक्ष, प्रबंध कारिणी समिति डीएमएफ जिला दुर्ग श्री पुष्पेंद्र कुमार मीणा द्वारा 7 मेडिकल ऑफिसर की संविदा नियुक्ति संविदा सेवा शर्तों के आधार पर की गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जे.पी. मेश्राम से मिली जानकारी अनुसार मेडिकल ऑफिसर डॉ. काजोल शर्मा, डॉ. कुमार श्वेता अरूण, डॉ. कुनाल भारती, डॉ. सिमरन साहू, डॉ प्राची शर्मा, डॉ शाहिन सिद्विकी और डॉ. श्रीयांक चंद्रकार की पदस्थापना सिविल सर्जन जिला दुर्ग के अधीन की गई है।