जिला चिकित्सालय दुर्ग के विशेषज्ञों को उत्कृष्ठ प्रदर्शन एवं अनुकरणीय चिकित्सा सम्पादन के लिए मिला सम्मान
दुर्ग। जिला चिकित्सालय दुर्ग के 10 चिकित्सकों को अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन और अनुकरणीय चिकित्सा के सफल सम्पादन के लिए कलेक्टर श्री पुष्पेंद्र कुमार मीणा द्वारा प्रशस्ति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ ए.के. साहू कुशल को अस्पताल प्रबंधन हेतु, सर्जन डॉक्टर सरिता मिंज, डॉ. कामेंद्र ठाकुर सर्जिकल स्पेशलिस्ट एवं डॉ. बसंत चौरसिया निःश्चेतना विशेषज्ञ द्वारा आंत के छेद के सफल सर्जरी हेतु डॉ. बी.आर. साहू स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ संजय वालवेन्द्रे, निःश्चेतना विशेषज्ञ सहायक डॉ रजनी के द्वारा एक दिन में 24 प्रसव कराने हेतु, डॉ. कुलदीप सिंह न्यूरो सर्जन और डॉ. बसंत चौरसिया एनस्थेटिक द्वारा ब्रेन एवं स्पाईनल सर्जरी के लिए नोडल अधिकारी डॉ प्रवीण अग्रवाल राज्य के बेस्ट ब्लड बैंक के लिए और जिला चिकित्सालय में संचालित आईसीयू के मरीजों में मृत्यु दर में कमी के लिए डॉ अनिल विवेक सिन्हा को सम्मानित किया गया। उपरोक्त सम्मान समारोह में जीवन दीप समिति के सदस्य दिलीप ठाकुर दुष्यंत देवांगन और प्रशांत डोंगावकर का उल्लेखनीय योगदान रहा। सम्मान समारोह जिला कार्यालय दुर्ग में 10 नवंबर 2023 को सम्पन्न हुआ।
आदर्श आचार संहिता उल्लंघन करने पर दो प्रत्याशियों को दिया गया कारण बताओं नोटिस
दुर्ग। विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत निर्वाचन के दौरान आचार संहिता का उल्लंघन करने के कारण दो प्रत्याशी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। संबंधित विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर ने नोटिस जारी किया है। निर्वाचन के दौरान भारतीय जनता पार्टी 63 दुर्ग ग्रामीण क्षेत्र के प्रत्याशी द्वारा महतारी वंदन योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत खोपली एवं थनोद में ग्रामीणों को लाभ देने हेतु फार्म भराया गया। इसी प्रकार भारतीय जनता पार्टी 67 अहिवारा क्षेत्र के प्रत्याशी द्वारा छत्तीसगढ़ की घोषणा पत्र के बिन्दु महतारी वंदन योजना हेतु महिलाओ से फार्म भरवाया जा रहा है। फार्म में पार्टी का चुनाव चिन्ह के साथ मोदी की गारंटी, महतारी वंदन योजना हर विवाहित महिला को हर महीना मिलेगा एक हजार रूपए, फार्म संख्या, दिनांक, आवेदिका का नाम, पति का नाम, संपर्क नम्बर, गांव/वार्ड, ब्लॉक/तहसील, जिला परिवार में विवाहित महिला की संख्या, आवेदिका का हस्ताक्षर, महतारी वंदन योजना हर विवाहित महिला को हर वर्ष मिलेगा 12 हजार रूपए अंकित है। जो प्रभावशील आदर्श आचार संहिता का घोर उल्लंघन है।
मतदान दलों को सामग्री का वितरण मानस भवन, पॉलीटेक्निक कालेज एवं साईंस कालेज में
दुर्ग। विधानसभा निर्वाचन-2023 के अंतर्गत जिले के 1485 मतदान केन्द्रों के लिए 16 नवम्बर को मानस भवन दुर्ग, पॉलीटेक्निक कालेज दुर्ग एवं साईंस कालेज दुर्ग में मतदान दलों को प्रातः 6 बजे से सामग्री का वितरण किया जाएगा। मानस भवन दुर्ग में विधानसभा पाटन, दुर्ग शहर, साजा, बेमेतरा (आंशिक) के लिए, पॉलीटेक्निक कालेज दुर्ग में दुर्ग ग्रामीण एवं अहिवारा तथा साईंस कालेज में भिलाई नगर एवं वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों के लिए मतदान दलों को सामग्री का वितरण किया जाएगा। 17 नवम्बर को शाम 5 बजे से जिले के सभी छह विधानसभा क्षेत्र एवं दो आंशिक विधानसभा क्षेत्र की मतदान सामग्री वापसी शंकराचार्य इंजीनियरिंग कालेज जुनवानी में होगी।
इसी प्रकार मतदान केन्द्रों में आवश्यक व्यवस्था हेतु नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। नोडल अधिकारी श्री धर्मेन्द्र मिश्रा एवं सहायक अधिकारी मो. जावेद अली नगर निगम दुर्ग को मतदान सामग्री वितरण, मतदान वापसी केन्द्र में साफ-सफाई व्यवस्था का कार्यभार सौपा गया है। इसी तरह नोडल अधिकारी श्री सी.पी. दीपांकर खाद्य नियंत्रक दुर्ग को मतदान वितरण एवं मतदान वापसी केन्द्र में प्रातः चाय/नाश्ता, दोपहर का भोजन की व्यवस्था का कार्यभार सौपा गया है। नोडल अधिकारी श्री ए.सी. बोरकर कार्यापालन अभियंता लो.स्वा.यां. दुर्ग को मतदान सामग्री वितरण केन्द्र में 1000 पानी बॉटल (1/2 ली.) प्रत्येक केन्द्र एवं मतदान सामग्री वापसी केन्द्र में 5000 पानी बॉटल (1/2ली.) के लिए पानी व्यवस्था, नोडल अधिकारी श्री गिरीष माथुरे जिला समन्वयक एवं सहायक अधिकारी श्री बीरेन्द्र परिहार स्वा.अधिकारी एवं श्री बीनू वर्मा स्वास्थ्य अधिकारी को मतदान वितरण केन्द्र में दो शौचालय एवं मतदान वापसी केन्द्र में महिला एवं पुरूष के लिए अस्थायी 6 नग शौचालय व्यवस्था का दायित्व सौंपा है।