R.O. No. : 13047/ 53 M2
छत्तीसगढ़रायपुर

राज्यपाल ने श्री रामविचार नेताम को प्रोटेम स्पीकर बनाया, राजभवन में सादगी से समारोह संपन्न

       रायपुर। आज, छत्तीसगढ़ के राज्यपाल श्री विश्वभूषण हरिचंदन ने राजभवन में एक सादगीपूर्ण समारोह में विधानसभा के निर्वाचित सदस्य श्री रामविचार नेताम को विधानसभा के सामयिक अध्यक्ष (प्रोटेम स्पीकर) बनाया। श्री नेताम ने छत्तीसगढ़ में शपथ ली और उन्होंने भारत के संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा और निष्ठा दिखाई।

       मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय, उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव, और श्री विजय शर्मा के साथ, विधानसभा अध्यक्ष श्री चरण दास महंत, पूर्व मुख्यमंत्री द्वय श्री भूपेश बघेल, डॉ. रमन सिंह, और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने इस मौके पर उपस्थिति दिखाई।

       इस सार्वजनिक घड़ी में, नवनिर्वाचित विधायक, जनप्रतिनिधिगण और मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन, अतिरिक्त मुख्य सचिव द्वय श्रीमती रेणु जी पिल्ले, पुलिस महानिदेशक श्री अशोक जुनेजा, और राज्यपाल के सचिव श्री अमृत कुमार खलखो ने भी अपनी उपस्थिति बनाए रखी। कार्यक्रम का संचालन छत्तीसगढ़ विधानसभा के सचिव श्री दिनेश शर्मा ने किया।

Related Articles

Back to top button