R.O. No. : 13047/ 53 M2
जबलपुरमध्य प्रदेश

एसीएस व संभागायुक्‍त ने रैन बसेरा का किया निरीक्षण

       जबलपुर। एसीएस श्री विनोद कुमार और संभागायुक्‍त श्री अभय वर्मा ने आज देर शाम गोकुलदास धर्मशाला तथा आईएसबीटी पहुंचकर निराश्रितों और बेघरों की रूकने की व्‍यवस्‍था का जायजा लिया। इस दौरान नगर निगम कमिश्‍नर श्री स्‍वप्निल वानखड़े सहित संबंधित अधिकारी मौजूद थे। एसीएस श्री कुमार ने गोकुलदास धर्मशाला में रूकने वाले व्‍यक्तियों से चर्चा कर उनके बारे में जानकारी ली। साथ ही उनके काम.धाम व भोजन व्‍यवस्‍था आदि के बारे में जानकारी ली। इसी प्रकार आईएसबीटी में पहुंचकर भी चर्चा की। उन्‍होनें नगर निगम द्वारा निराश्रितों और बेघरों के रूकने के बेहतर इंतजाम व पुराने बसों को बनाये रैन बसेरा के इनोवेटिव आईडियाज की सराहना की। इस दौरान बताया गया कि सहयोग फाउंडेशन द्वारा शहर में जगह.जगह रात्रि के समय जिन यात्रियों या बेघरों को रूकने की व्‍यवस्‍था नहीं होती उनके रूकने के लिये रैन बसेरा तक लाने में सहयोग किया जाता है और विशेषकर महिलाओं व उनसे संबंधित समस्‍याओं के निराकरण में सक्रियता से सहयोग की जाती है। संभागायुक्‍त श्री वर्मा ने कहा कि ऐसी संस्‍था को जो मानवता के सहयोग के लिये तत्‍पर है उन्‍हें 26 जनवरी को सम्‍मानित किया जाये।

 

 

व्यय प्रेक्षकों की मौजूदगी में संपन्न हुई लेखा समाधान बैठक

       जबलपुर। जिला निर्वाचन कार्यालय के एक्सपेंडिचर मॉनीटरिंग सेल द्वारा आज शुक्रवार को निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त विधानसभा चुनाव में जिले की आठों विधानसभा क्षेत्र के व्यय प्रेक्षकों की मौजूदगी में लेखा समाधान बैठक आयोजित की गई।

       बैठक में विधानसभा क्षेत्र पनागर एवं सिहोरा के व्यय प्रेक्षक श्री राजेश कोठारीए विधानसभा क्षेत्र बरगी एवं जबलपुर पश्चिम के व्यय प्रेक्षक श्री अभिषेक यादवए विधानसभा क्षेत्र पाटन एवं जबलपुर पूर्व के व्यय प्रेक्षक श्री कुमार आदित्य तथा विधानसभा क्षेत्र जबलपुर उत्तर एवं जबलपुर केंट के व्यय प्रेक्षक श्री पीयूष भारद्वाज मौजूद थे। अपर कलेक्टर शेर सिंह मीणाए सयुंक्त संचालक कोष एवं लेखा रोहित सिंह कौशलए सभागीय पेंशन अधिकारी अजय सामदेकर तथा आठों विधान सभा के सहायक व्यय प्रेक्षक भी इस बैठक में उपस्थित रहे।

       बैठक के प्रारम्भ में विधान सभा निर्वाचन.2023 में आठों विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक उम्मीदवार द्वारा प्रस्तुत किये जाने वाले निर्वाचन व्यय लेखे को निर्वाचन आयोग की बेवसाइट पर अपलोड करने सम्बधी दिशा.निर्देशों से अवगत कराया गया।

       बैठक में स्पष्ट किया गया कि किसी भी प्रत्याशी का निर्वाचन खर्च 40 लाख रुपये से अधिक नहीं होना चाहिए। अभ्यर्थियों से निर्वाचन व्यय का लेखा सभी बिलए व्हाउचर एवं सभी दृष्टियों से विधिवत भरे गये शपथ पत्र के साथ लिये जाने सम्बधी निर्देश भी दिये गये।

       बैठक में बताया गया कि अभ्यर्थियों द्वारा अंतिम व्यय लेखा प्रस्तुत करने के बाद जारी होने वाली संवीक्षा रिपोर्ट एवं समरी रिपोर्ट पर जिला निर्वाचन अधिकारीए व्यय प्रेक्षक के हस्ताक्षर अनिवार्य रूप से होना चाहिये।

       व्यय प्रेक्षकों ने सहायक व्यय प्रेक्षकों को प्रत्याशी के निर्वाचन व्यय लेखा को इसके प्राप्त होने से तीन दिवस की अवधि के भीतर निर्वाचन आयोग की बेवसाइट पर अपलोड करने हेतु निर्देशित किया । बैठक में बताया गया कि प्रत्याशियों द्वारा अंतिम तिथि दो जनवरी तक अंतिम लेखा अपेक्षित रीति से प्रस्तुत न किये जाने की स्थिति में निर्वाचन आयोग द्वारा लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 10 क के अधीन निरर्हता हेतु नोटिस जारी किये जाते हैं।

       बैठक में विधानसभा क्षेत्र जबलपुर उत्तर के प्रत्याशी रजनीश नवेरिया द्वारा निर्धारित तिथियों पर निरीक्षण के लिये लेखा प्रस्तुत नहीं किये जाने तथा अभी तक अंतिम लेखा प्रस्तुत नहीं करने की जानकारी देने पर निर्वाचन विधि अनुसार कार्यवाही करने के निर्देश व्यय प्रेक्षक ने दिये।

 

 

मुख्यमंत्री एक जनवरी को खरगोन से लाँच करेंगे साइबर तहसील परियोजना

जिले के सभी तहसील मुख्यालयों पर होगा सीधा प्रसारण

       जबलपुर। प्रदेश में एक जनवरी से साइबर तहसील परियोजना लागू होगी। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव इस दिन खरगोन में आयोजित कार्यक्रम में इस परियोजना को लाँच करेंगे । इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सभी तहसील मुख्यालयों पर किया जायेगा।

       अपर कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह ने इस सबन्ध में जिले में पदस्थ सभी अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों एवं तहसीलदारों को जिले के सभी तहसील मुख्यालयों पर इस कार्यक्रम के सीधे प्रसारण की व्यवस्था करने तथा इस अवसर पर जन. प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान तहसील मुख्यालयों पर पटवारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने की हिदायत भी दी है।

Related Articles

Back to top button