मुख्य कार्यपालन अधिकारी क्रेडा ने जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा करने और निरस्त करने का निर्णय लिया, गुणवत्ता सेल गठित की गई
रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य कृषि विकास प्राधिकृति निगम (क्रेडा) ने जल जीवन मिशन के तहत 234 कार्यों को निरस्त करने का निर्णय लिया है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी, क्रेडा, श्री राजेश सिंह राणा ने इस निर्णय का एलान करते हुए कहा कि कुछ इकाईयों के कार्यों में समय-सीमा का पालन नहीं किया जा रहा था, जिसके कारण ये कार्य निरस्त किए जा रहे हैं।
गुणवत्ता सेल का गठन:-
मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि इस निर्णय के साथ ही गुणवत्ता सेल की गठन भी किया गया है। इस सेल का मुख्य उद्देश्य क्रेडा के संयंत्रों की गुणवत्ता को सुनिश्चित करना है। गुणवत्ता सेल समीक्षा करेगी कि कैसे सभी संयंत्रों को सुनिश्चित रूप से स्थापित किया जा सकता है और उनमें सुधार किया जा सकता है।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी की बातें:-
राजेश सिंह राणा ने कहा, “जल जीवन मिशन योजना के तहत किए जा रहे कार्यों में समय सीमा का पालन न करने के कारण हमने 234 कार्यों को निरस्त करने का निर्णय लिया है। गुणवत्ता सेल की गठन से हम सुनिश्चित करेंगे कि सभी संयंत्रों की गुणवत्ता में सुधार होता रहे और लोगों को अच्छी से अच्छी सेवाएं मिलती रहें।”
अन्य बातें:-
- बैठक में योजनाओं के तहत कार्य कर रही इकाईयों को समय-सीमा में कार्य करने के निर्देश भी दिए गए हैं।
- सेल गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए संयंत्रों की स्थापना और संचालन में सुधार के लिए कठिनाईयों का समाधान करेगी।
- निगम ने योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करने के बाद सख्ती से निरस्त किए जाने वाले कार्यों के लिए गुणवत्ता सेल का गठन किया है।