अहिवाराछत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई
भगवती शिवराम मंदिर में भगवान रामलला के आदर्श और भक्ति भावना से भरी शोभायात्रा एवं महा आरती का आयोजन
राम उत्सव समिति द्वारा मनाया गया भव्य कार्यक्रम, भजन-कीर्तन और जय श्री राम के नारों में मंदिर की गूंज से सजीव हुआ महोत्सव
अहिवारा, दुर्ग। भगवती शिवराम मंदिर में भगवान रामलला के प्रति श्रद्धाभाव से भरी भव्य शोभायात्रा एवं महा आरती भंडारा का आयोजन किया गया। इस शानदार कार्यक्रम में राम उत्सव समिति ने धूमधाम से भजन-कीर्तन का आनंद लिया और मंदिर परिषद द्वारा जय श्री राम के नारों के साथ मंदिर की गूंज बढ़ाई। इस महोत्सव का सफल संपन्न होना भगवती श्री राम मंदिर उत्सव समिति के संयमित प्रयासों का परिचायक है।”