Oppo Find N5 Expected big battery 50MP cameras launch date features
इसके साथ ही डिजिटल चैट स्टेशन ने Oppo Find N5 के प्रमुख स्पेसिफिकेशंस शेयर किए हैं। इससे अनुमान मिलता है कि कंपनी नया फोल्डफोन डेवलप कर रही है। उसे अगले साल पेश किया जाएगा। इससे पहले एक ओपो पोल से अनुमान मिला था कि कंपनी ने अपने अपकमिंग फोल्डेबल फोन के लिए Oppo Find N5 moniker नाम चुना होगा।
टिप्सटर DCS का कहना है कि Oppo Find N5 में क्वॉलकॉम 8 एलीट प्रोसेसर होगा। फोन में 50 मेगापिक्सल वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा, जिसमें पेरिस्कोप टेलिफोटो कैमरा भी होगा। यह फोन वायरलैस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा और लेटेस्ट ColorOS 15 पर रन करेगा।
कहा जाता है कि ओपो के पिछले फोल्ड के मुकाबले अपकमिंग फोल्ड फोन ज्यादा हल्का, पतला होगा और बेहतर बैटरी लाइफ के साथ आएगा। गिरने पर यह टूटे ना, इसके लिए भी फोन में इंतजाम किए जाएंगे और IPX8 रेटिंग फोन को मिलेगी, जो इसे वॉटरप्रूफ बनाएगी।
इससे पहले DCS ने बताया था कि Find N5 में 5700एमएएच की बैटरी होगी। एक अन्य लीक में इसके 6000mAh होने की बात है। फोन को अगले साल की पहली तिमाही में लाया जा सकता है।