R.O. No. : 13047/ 53 M2
विविध ख़बरें

Western Coalfields Limited: झंकार महिला मंडल WCL के स्पेशल बच्चों का खास इवेंट

  • WCL का झंकार महिला मंडल समाज के कमज़ोर वर्ग को आगे बढ़ाने तथा मुख्य धारा के साथ जोड़ने हेतु निरंतर प्रयासरत है।

सूचनाजी न्यूज, नागपुर। समाज में रह रहे ‘विशेष रूप से सक्षम’ (स्पेशली एबल्ड) लोगों को मुख्य धारा से जोड़ने की दिशा में वेस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड-WCL के झंकार महिला मंडल तथा एसवीके शिक्षण संस्था के संयुक्त तत्वावधान में “वी केयर” वाकेथोंन का आयोजन किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: Big News: बोकारो स्टील प्लांट लाया SAIL में नई पॉलिसी, ट्रेड बदलने का मौका, कमाई भी

इस वाकेथोंन में झंकार महिला मंडल की अध्यक्षा आभा शुक्ला तथा उपाध्यक्षा सोनाली म्हेत्रे मुख्य रूप से उपस्थित रहीं।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए आभा शुक्ला ने कहा कि “हमारा देश निरंतर प्रगति पथ पर अग्रसर है, प्रगति की इस मुहीम में हमारे समाज को ‘विशेष रूप से सक्षम’ लोगों को साथ ले कर चलने की आवश्यकता है। हमारे समाज में रह रहे ‘विशेष रूप से सक्षम’ लोग हमारा अभिन्न अंग हैं, इसी जन-जागृति को लाने की दिशा में हम सबने मिल कर इस वाकेथोंन का आयोजन किया है”।

ये खबर भी पढ़ें: मुख्यमंत्री साय ने छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल की 7 आवासीय परियोजनाओं का किया शुभारम्भ, सभी को मकान, 80 हजार तक सब्सिडी

इस आयोजन में एस. वी. के. शिक्षण संस्था की श्रीमती गायत्री वत्सल का सक्रिय योगदान रहा। साथ ही “सर गंगाधर राव चिटनवीस ट्रस्ट”, “जीवन धारा स्पेशल स्कूल”, “डेफ एंड डम्ब रेजिडेंशियल स्कूल”, सावनेर तथा “कल्याण मुखबधीर विधालय”, “ऑरेंज सिटी रननेस”, “ग्रीन पार्क बायो साइंसेज”, “डॉट्स लाइफ साइंसेज” के सदस्यों ने भी वाकेथोंन में बढ़-चढ़ कर अपनी हिस्सेदारी दर्ज कराई। लगभग 200 से ज्यादा लोग वाकेथोंन का हिस्सा बनें।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL BSP Hospital: आर्थो, मेडिसिन, आंख, ENT, पीडियाट्रिक, चेस्ट, मनोविज्ञान के डॉक्टर बैठेंगे सेक्टर 1 अस्पताल के OPD में

उल्लेखनीय है कि, WCL का झंकार महिला मंडल समाज के कमज़ोर वर्ग को आगे बढ़ाने तथा मुख्य धारा के साथ जोड़ने हेतु निरंतर प्रयासरत है। हाल ही में झंकार महिला मंडल द्वारा ‘विशेष रूप से सक्षम’ बच्चों का देश में पहला म्यूजिक बैंड बनाया गया था, जिसके माध्यम से उन बच्चों के जीवन में सकारत्मक बदलाव महसूस किए गए हैं।

ये खबर भी पढ़ें: आवागमन की सुविधा हेतु संयंत्र द्वारा मरोदा गेट पर किया जा रहा पार्किंग स्थल का निर्माण

The post Western Coalfields Limited: झंकार महिला मंडल WCL के स्पेशल बच्चों का खास इवेंट appeared first on Suchnaji.

Related Articles

Back to top button