गणतंत्र दिवस आयोजन के लिए किया गया अंतिम पूर्वाभ्यास
दुर्ग। जिला मुख्यालय में गरिमामय गणतंत्र दिवस आयोजन के लिए आज कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी और एसएसपी श्री आर.जी. गर्ग की मौजूदगी में अंतिम पूर्वाभ्यास किया गया। एडीएम श्री अरविंद एक्का ने पूर्वाभ्यास के दौरान मुख्य अतिथि की भूमिका निभाई। मंच पर मुख्य अतिथि के आगमन व ध्वजारोहण का अभ्यास के साथ ही कलेक्टर और एसएसपी के साथ परेड निरीक्षण, प्लाटूनों द्वारा मार्च पास्ट, हर्ष फायर, प्लाटून कमांडरों से परिचय, खूले आकाश में रंग बिरंगे गुब्बारे छोड़ने, सांस्कृतिक कार्यक्रम, फोटो सेशन सहित संपूर्ण आयोजन का पूर्वाभ्यास किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत के सीइओ श्री अश्वनी देवांगन, अपर कलेक्टर श्री गोकुल रावटे, एसडीएम श्री मुकेश रावटे, जिला शिक्षा अधिकारी श्री अभय जयसवाल सहित पुलिस प्रशासन एवं जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
जिला मुख्यालय के मुख्य समारोह में उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ध्वजारोहण करेंगे-
जिले में 26 जनवरी 2024 गणतंत्र दिवस पूरी गरिमा और उत्साह के साथ मनाया जाएगा। गणतंत्र दिवस के मौके पर जिला मुख्यालय दुर्ग के रविशंकर स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ध्वजारोहण करेंगे और मुख्यमंत्री के जनता के नाम संदेश का वाचन करेंगे। जिला स्तरीय मुख्य समारोह प्रातः 9 बजे से प्रारंभ होगा। कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी और एसएसपी श्री आर.जी. गर्ग ने सभी तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
कक्ष निर्माण हेतु 5 लाख रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति
दुर्ग। कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजनांतर्गत सांसद श्री विजय बघेल की अनुशंसा पर ग्राम अरसनारा में सरस्वती शिशु मंदिर के पास कक्ष निर्माण कार्य के लिए 5 लाख रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति दी है।
जिला चिकित्सालय ब्लड सेंटर दुर्ग में 25 जनवरी को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन
सिकलिंग-थैलेसिमिया व जरूरतमंद मरीजों के लिए निशुःल्क रक्तदान शिविर
दुर्ग। जिला चिकित्सालय दुर्ग (ब्लड बैंक) में 25 जनवरी 2024 को प्रातः 9 बजे से संध्या 5 बजे तक रक्तदान शिविर व रक्तदान उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक के नोडल अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं को जिला चिकित्सालय दुर्ग में निःशुल्क वाहन पार्किंग सुविधा एवं प्रशस्तिपत्र दिया जायेगा। ब्लड बैंक मंे रक्त की निरंतर उपलब्धता विभिन्न संस्थाओं के सहयोग से स्वैच्छिक रक्तदान शिविरो के अधिक से अधिक आयोजन से ही सुनिश्चित किया जा सकता है। दुर्घटना व आपातकालीन परिस्थितियों में मरीजों के हित हेतु रक्तदान कर पीड़ित मानवता की सेवा मे जनसमान्य द्वारा अपना अमूल्य योगदान दिया जा सकता है। वजन के अनुसार स्वस्थ्य शरीर में 05 से 06 लीटर रक्त होता है, जिसमें से शरीर रक्तदाता को एक बार में केवल 350 मि.ली. ही रक्तदान करना होता है। रक्तदान के समय वजन, बीपी, हीमोग्लोबिन, ब्लडग्रुप, मलेरिया, एचआईवी, हेपेटाइटिस, वी.डी.आर.एल. की निःशुल्क जाँच होती है। व्यस्क लोग जिनकी उम्र 18 वर्ष से 65 वर्ष हो, वजन 45 कि.ग्राम से उपर हो, वह रक्तदान कर सकते है। हर तीन माह (90 दिन) के अंतराल पर पुरूष तथा हर 4 माह (120 दिन) के अंतराल पर महिला रक्तदान कर सकती है। हर बालिक व स्वस्थ्य व्यक्ति का कर्तव्य व दायित्व है कि जरूरतमंद मरीजों के लिये रक्तदान करें। जनसामान्य से अपील की गई है कि इस मानवीय कार्य मे 25 जनवरी को सभी को रक्तदान के लिये प्रेरित करें एवं रक्तदान शिविर तक लाने में मदद करें ताकि रक्तदान से ब्लड बैंक में सभी ग्रुव्स के रक्त युनिट उपलब्ध हो पायें।
मृतक के परिजन को मिली 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता
दुर्ग। कलेक्टर सुश्री ऋचा चौधरी ने दुर्घटना में मृतक के परिजन को 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम कुथरेल थाना अण्डा तहसील एवं जिला दुर्ग निवासी श्रीमती पूजा साहू की विगत 27 मार्च 2017 को आग से जलने से मृत्यु हो गयी थी।
कलेक्टर द्वारा शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन के प्रावधानों के अनुरूप स्व. श्रीमती पूजा साहू की सांस श्रीमती केकती साहू को 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।
जिले में 10 फरवरी को मनाया जाएगा राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस
मॉप अप दिवस 15 फरवरी को आयोजित
दुर्ग। जिले में आगामी 10 फरवरी को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया जाएगा। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के दौरान 10 फरवरी को जिले में एक वर्ष से 19 वर्ष तक के सभी बच्चों एवं किशोर-किशोरियों को कृमि मुक्ति की दवा अल्बेंडाजॉल खिलाई जाएगी। 10 फरवरी को दवा सेवन से छूटे हुए बच्चों व किशोरों को 15 फरवरी को मॉप-अप दिवस पर दवा खिलाई जाएगी। आंगनबाड़ियों, शासकीय विद्यालयों, स्वास्थ्य केन्द्रों, अनुदान प्राप्त निजी स्कूलों और तकनीकी शिक्षा संस्थानों में बच्चों को कृमि की दवा का सेवन कराया जाएगा। एक वर्ष से दो वर्ष के बच्चों को अलबेंडाजॉल की आधी गोली खिलाई जाएगी। दो वर्ष से तीन वर्ष के बच्चों को एक गोली, तीन वर्ष से 5 वर्ष के बच्चों के लिए एक गोली, पंाच से 19 वर्ष के बच्चों एवं किशोर-किशोरियों के लिए एक गोली अल्बेंडाजाल खिलाई जाएगी। 1 से 19 साल के बच्चों और किशोर-किशोरियों को कृमि नियंत्रण की दवाई स्कूल, कॉलेज, आंगनबाड़ी केंद्रों पर निःशुल्क खिलाई जाएगी।
बच्चों व किशोरों के अच्छे स्वास्थ्य, अनीमिया पर नियंत्रण, एकाग्रता में वृद्धि, रोगों से लड़ने की क्षमता में वृद्धि, शरीर में पौष्टिक तत्वों में वृद्धि के लिए कृमिनाशक दवा देना आवश्यक है। मॉप अप दिवस 15 फरवरी को आयोजित किया जाएगा, जिसमें कार्यक्रम के दौरान छुटे हुए बच्चों को दवा सेवन कराया जाएगा, जिससे की बच्चों, किशोर-किशोरियों के स्वास्थ्य एवं पोषण का स्तर, एनीमिया की रोकथाम, बौद्धिक विकास तथा शाला में उपस्थिति में सुधार हो सके।
अब आवेदक स्वयं कर सकेंगे ऑन लाईन पंजीयन
पंजीयन पत्रक पर अब अधिकारी के हस्ताक्षर की आवश्यकता नहीं
दुर्ग। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, दुर्ग में पंजीयन एवं नवीनीकरण करने हेतु इच्छुक आवेदकों के लिये विभाग द्वारा ऑन लाईन पंजीयन हेतु नया सॉफ्टवेयर तैयार किया गया है। जिला रोजगार कार्यालय के उपसंचालक श्री राजकुमार कुर्रे से मिली जानकारी के अनुसार जो आवेदक पंजीयन कराने हेतु इच्छुक है, वे रोजगार विभाग के वेबसाइट पर मतवरहंत.बह.हवअ.पद पर स्वयं ऑन लाईन पंजीयन कर सकते है अथवा अपने समीप के चॉइस सेंटर में उपस्थित होकर ऑन लाईन पंजीयन करवा सकते है। पंजीयन के उपरान्त आवेदक को पहचान पत्र का प्रिंट आउट लेना होगा। पंजीयन पत्रक पर अब अधिकारी के हस्ताक्षर की आवश्यकता नही होगी। इस प्रिंट आउट को आवेदक रिक्त पदों के लिये मांगे जाने पर उपयोग कर सकता है।
जैविक उत्पादों के प्रमाणीकरण विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न
दुर्ग। राज्य शासन के मार्गदर्शन में वृत्त स्तर पर जैविक उत्पादों के प्रमाणीकरण के महत्व एवं विषय पर वन वृत्त में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन श्री प्रभात मिश्रा (वन संरक्षक) एवं श्री व्ही.श्रीनिवास प्रधान मुख्य वन संरक्षक की उपस्थिति में 23 जनवरी को वन वृत्त कार्यालय दुर्ग में किया गया।
कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए श्री व्ही.निवास ने कहा कि प्रदेश में जैविक कृषि की अपार संभावनाये है। जिसमें कृषि उत्पाद, बागवानी उत्पाद, लघुवनोपज उत्पाद, आदि सम्मिलित है। जैविक उत्पादों की बढ़ती मांग को देखते हुए जैविक खेती एवं उसके प्रमाणीकरण को बढ़ावा देना अति महत्वपूर्ण है, क्योंकि प्रमाणीकरण से जैविक उत्पादों के विक्रय हेतु व्यापार का रास्ता सुलभ हो जाता है। श्री प्रभात मिश्रा (वन संरक्षक) दुर्ग ने जैविक उत्पादों के वर्तमान में बढ़ती माँग एवं छ.ग. प्रदेश में जैविक खेती के अवसर पर प्रकाश डाला।
जैविक खेती में प्रमाणीकरण प्रक्रिया पर राष्ट्रीय जैविक खेती मानक की आवश्यकता एवं प्रमाणीकरण प्रक्रिया पर चरणबद्ध तरीके से व्याख्यान श्री राजेन्द्र कुमार यादव (क्वालिटी मैनेजर) एवं श्री शिरीष सिंह (प्रक्षेत्र निरीक्षक) द्वारा उपस्थित कृषकों एवं लघुवनोपज संग्राहकों को दिया गया। कार्यशाला में दुर्ग वृत्त के राजनांदगांव, मोहला-मानपुर, कवर्धा, खैरागढ़, बालोद, दुर्ग, बेमेतरा जिलों के कृषकों एवं लघुवनोपज संग्राहकों ने भाग लिया। कार्यशाला में संयुक्त वनमण्डलाधिकारी दुर्ग श्री डी.के. सिंह भी उपस्थित थे।
घरेलू गैस रिफिल डिलीवरी की दर अधिक होने पर करें शिकायत
दुर्ग। दुर्ग जिले में सभी आईल कंपनियों के गैस वितरकों द्वारा गैस उपभोक्ताओं को घर पहुंच सेवा दी जा रही हैं। शासन के संज्ञान में यह बात आई है कि कतिपय गैस वितरक / डिलीवरी ब्वाय द्वारा घरेलू गैस रिफिल डिलीवरी के समय निर्धारित दर से अधिक राशि ली जा रही है। खाद्य नियंत्रक श्री सी. पी. दिपांकर ने जिले के सभी गैस उपभोक्तओं से अपील की है कि वे गैस रिफिल प्राप्त करते समय गैस वितरक द्वारा जारी बिल / पर्ची अवश्य लें तथा उसमें उल्लेखित राशि के अतिरिक्त राशि का भुगतान न करें। अधिक राशि की मांग करने वाले गैस डीलर / डिलीवरी ब्वाय के विरूद्ध संबंधित गैस एंजेसी के सेल्स ऑफिसर को शिकायत कर सकते हैं। इन्डेन गैस हेतु मोबाईल नंबर 9425013764, हिन्दुस्तान पेट्रोलियम के लिए 9934300040, भारत पेट्रोलियम कंपनी संबंधी उपभोक्ता 9032016564 पर अपनी शिकायत कर सकते है। इसके अलावा घरेलू गैस संबंधी काल सेंटर नबर 1906 का भी उपयोग घरेलू गैस संबंधी शिकायतें दर्ज कराने के लिए किया जा सकता है।