R.O. No. : 13047/ 53 M2
छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई

माता परमेश्वरी महोत्सव का आयोजन, 14 फरवरी 2024 को

       सेमरिया, दुर्ग। दुर्ग जिले के ब्लॉक देवांगन समाज धमधा, के तत्वावधान में 14 फरवरी 2024 को, देवांगन समाज (सेमरिया) के इकाई ने ब्लॉक स्तरीय माता परमेश्वरी महोत्सव का आयोजन होने जा रहा है। इस अवसर पर, मुख्य अतिथि के रूप में राज महंत डोमन लाल कोर्सेवाड़ा विधायक अहिवारा विधानसभा अध्यक्षता करेंगे, श्री पुराणिक देवांगन जी अध्यक्ष जिला देवांगन समाज और विशेष अतिथि के रूप में पालिका अध्यक्ष नटवरलाल ताम्रकार जी, जनपद पंचायत सदस्य चंद्रकला मनहर सतीश साहू प्रदेश कार्य समिति सदस्य एवं ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती लीला पवन जैन साथ में जिला उपाध्यक्ष देवांगन समाज के वासुदेव देवांगन जी जिला मंत्री देवांगन समाज और श्री टॉप सिंह सह संयोजक न्याय समिति दुर्ग उपस्थित रहेंगे।

Related Articles

Back to top button