सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अहिवारा निरन्तर प्रगति पथ पर अग्रसर
अहिवारा, दुर्ग। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जे. पी. मेश्राम जिला दुर्ग के निर्देशानुसार खण्ड चिकित्सा अधिकारी विकासखण्ड धमधा डॉ डी. पी ठाकुर के मार्ग दर्शन में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ रविन्द्र कुमार वर्मा (एनेस्थीसिया विशेषज्ञ) के कुशल नेतृत्व में सामु स्वा. केन्द्र अहिवारा में सीमित संसाधनों के बावजूद निरन्तर आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों के जन मानस के हित एवं सेवा के क्षेत्र में हर रोज एक नये कीर्तिमान का निर्माण किया जा रहा है विगत वर्ष में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहिवारा में सफलतापूर्वक निम्नलिखित कार्य सम्पादित किया गया।
जिसमे 164 हाथ ऑपरेशन (LSCS) द्वारा प्रसव कराया गया 594 महिला नसबंदी डॉ विनीता धुर्वे (गाइनिकॉलजिस्ट) डॉ ज्योति धुर्वे (गाइनिकॉलजिस्ट) डॉ रवींद्र वर्मा प्रभारी चिकित्सा अधिकारी अहिवारा (एनेस्थीसिया विशेषज्ञ डॉ महेन्द्र कुमार बरेठ (सहायक सर्जन) एवं समस्त स्टॉफ का विशेष योगदान रहा है। समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहिवारा के प्रतिदिन की OPD 150 से 200 के बीच रहता है जिसमे आस पास के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों को चिकित्सकीय लाभ नि: शुल्क प्रदान किया जाता है जिससे जन समुदाय का विश्वास सामु स्वस्थ केंद्र अहिवारा के प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। यहाँ LSCS जैसा जटील ऑपरेशन भी किया जाता है। सप्ताह में प्रति बुधवार नेत्र सहायक अधिकारी के द्वारा नियमित रूप से आंखों का जाँच कर निः शुल्क चश्मा वितरण किया जाता हैं साथ ही 112 मोतियाबिंद का सफल ऑपरेशन मरीजो का जिला अस्पताल में कराया गया। प्रतिदिन साइकलिंग जाँच टीबी, एच आई वी कोरोना जाँच भी किया जाता है।
चिकित्सालय में एन बी एस यू की स्थापना से 163 जोखिम पूर्व एव 127 उच्च जोखिम नवजात का इलाज सफलता पूर्वक संपन्न हुवा दंत विभाग आर टी आर सी टी 457 माइनर सर्जरी 32 सहित अन्य 5052 मरीजो के दाँतो का इलाज डॉ खिलेश्वरी बेलोधिया (MDS) के द्वारा किया गया। उच्च अधिकारियों के कुशल मार्गदर्शन एवं समस्त जन प्रतिनिधियो का उत्कृष्ट योगदान से सामु स्वास्थ्य केंद्र अहिवारा निरन्तर प्रगति पथ पर अग्रसर है।