विविध ख़बरें
ऐक्शन में बिजली विभाग, मार्निंग रेड डाल रहे अभियंता, जगाकर पकड़ रहे चोरों को
लखनऊ बिजली चोरों पर नकेल लगाने के लिए अब बिजली विभाग के अभियंता विजिलेंस के साथ सुबह पांच बजे से सात बजे के बीच मार्निंग रेड डाल रहे हैं और रात में 12 बजे के बाद बिजली चोरों को जगाकर पकड़ रहे हैं। इसी क्रम में डालीबाग में विजिलेंस और अभियंताओं की टीम में छापा