विविध ख़बरें
30 जुलाई को भी खुले रहेंगे राखी के स्टॉल
दुर्ग। रक्षाबंधन के अवसर पर अपने भाइयों के लिए बहनों को राखी खरीदने जिला प्रशासन ने 29 जुलाई एवं 30 जुलाई को छूट दी थी। सुबह 6 बजे से 10 बजे तक राखी के स्टाल लगे रहे। इनमें बहनों ने अपने भाइयों के लिए मनपसंद राखी खरीदी। आज भी बहने अपने भाइयों के लिए राखी खरीद सकती हैं। उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन द्वारा 6 अगस्त तक लॉकडाउन बढ़ाया गया है। इस दौरान रक्षाबंधन और ईद के पर्व पड़ रहे हैं इन दोनों पर्वों के लिए किसी तरह की दिक्कत न आए। इसके लिए प्रशासन ने राखी एवं ईद से संबंधित सेवई की खरीदी के लिए स्टॉल को अनुमति दी थी। आज नागरिकों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए खरीदी की।