R.O. No. : 13047/ 53 M2
Business-व्यवसाय

Apple to Begin Manufacturing of This Product in India….

अमेरिकी डिवाइसेज मेकर Apple के वायरलेस ईयरफोन AirPods की भारत में जल्द असेंबलिंग शुरू हो सकती है। यह कंपनी की चीन से बाहर मैन्युफैक्चरिंग बढ़ाने की योजना में एक बड़ा कदम होगा। पिछले कुछ वर्षों में एपल ने देश में आईफोन की मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ाया है। 

एक मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि कंपनी की प्रमुख कॉन्ट्रैक्ट मैन्युफैक्चरर Foxconn की तेलंगाना में हैदराबाद के निकट एक नई फैक्टरी में AirPods की मैन्युफैक्चरिंग शुरू करने की तैयारी चल रही है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि AirPods की मैन्युफैक्चरिंग का ट्रायल शुरू हो गया है। एपल के iPhones की देश में मैन्युफैक्चरिंग के साथ एक्सपोर्ट भी बढ़ा है। AirPods की मैन्युफैक्चरिंग में चीन और वियतनाम की बड़ी हिस्सेदारी है। 

देश में Apple के iPhone की मैन्युफैक्चरिंग मौजूदा फाइनेंशियल ईयर के अप्रैल से अक्टूबर के बीच 10 अरब डॉलर (लगभग 84,000 करोड़ रुपये) पर पहुंच गई है। कंपनी की 10 अरब डॉलर की मैन्युफैक्चरिंग में एकाउंट सेल्स, डिस्ट्रीब्यूशन, मार्केटिंग, लॉजिस्टिक्स और मार्जिन को शामिल होने पर यह वैल्यू लगभग 15 अरब डॉलर की होती है। इस कुल वैल्यू में आईफोन्स के एक्सपोर्ट की हिस्सेदारी लगभग सात अरब डॉलर है। कंपनी के लिए अक्टूबर में मैन्युफैक्चरिंग दो अरब डॉलर के साथ एक महीने में सबसे अधिक रही है। एपल की मैन्युफैक्चरिंग में बढ़ोतरी में केंद्र सरकार की प्रोडक्शन-लिंक्ड इंसेंटिव (PLI) स्कीम की महत्वपूर्ण भूमिका है। पिछले चार वर्षों में कंपनी ने देश में लगभग 1,75,000 रोजगार के अवसर बनाए हैं। मौजूदा वित्त वर्ष में कंपनी का लक्ष्य 18 अरब डॉलर की मैन्युफैक्चरिंग का है। सरकार ने लैपटॉप्स से लेकर स्मार्टफोन्स के लिए कंपोनेंट्स की लोकल मैन्युफैक्चरिंग करने पर इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर की कंपनियों को पांच अरब डॉलर (लगभग 42,221 करोड़ रुपये) के इंसेंटिव्स देने की योजना बनाई है। इससे चीन से होने वाली सप्लाई को घटाया जा सकेगा। 

एपल की इंडोनेशिया में भी मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगाने में लगभग एक अरब डॉलर का इनवेस्टमेंट करने की तैयारी है। इस प्लांट में स्मार्टफोन्स और अन्य प्रोडक्ट्स के लिए कंपोनेंट्स बनाए जाएंगे। इंडोनेशिया ने लोकल मैन्युफैक्चरिंग नहीं करने की वजह से कंपनी के iPhone 16 की बिक्री पर अक्टूबर में रोक लगा दी थी। हाल ही में इंडोनेशिया के इनवेस्टमेंट मिनिस्टर Rosan Roeslani ने बताया था कि कंपनी के इनवेस्टमेंट की योजना को फाइनल किया जा रहा है। उनका कहना था कि एपल के साथ इनवेस्टमेंट को बढ़ाने के लिए बातचीत की जाएगी। 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े:
Devices, Manufacturing, Demand, IPhone, Market, Apple, Factory, Government, Vietnam, Foxconn, China, Smartphone, Export, Investment

संबंधित ख़बरें

Related Articles

Back to top button