SAIL BSP: 20 डिप्टी मैनेजर, 4 मैनेजर, 159 सीनियर मैनेजर, 55 AGM, 66 DGM, 41 GM का प्रमोशन, मैत्रीबाग प्रभारी डाक्टर जैन बने जनरल मैनेजर, देखिए GM लिस्ट
सेल में अधिकारियो के पदोन्नति के आदेश 30 जून को जारी किया गया, जिसमें अगले स्तर पर पदोन्नत किये गये अधिकारियों को उनकी पदोन्नति का आदेश उनके उच्च अधिकारियों द्वारा प्रदान किया गया।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल बीएसपी अधिकारियों का प्रमोशन लिस्ट जारी कर दिया गया है। भिलाई स्टील प्लांट के 41 डीजीएम अब जीएम बना दिए गए हैं। डायरेक्टर इंचार्ज सचिवालय के डीजीएम दीपांकर रे अब जीएम कहलाएंगे। इसी तरह फाइनेंस से अजय कुमार पांडेय, अक्षय कुमार साहू, हरिशंकर गिलहरे, लक्ष्मी नारायण साहू को प्रमोशन मिला है। वहीं, मार्केटिंग एंड बिजनेस प्लानिंग से पी राजू, पर्चेस से कौशल शर्मा, मेडिकल से अंजना पाटले, एचएस जंवर, संतोष नशीने का तरक्की मिली है।
भिलाई स्टील प्लांट के खदानों से पी गोविंद स्वामी, पंकज कुमार, सत्येंद्र कुमार, आनंद भैया को जीएम बनाया गया है। एमपीआरडी से मनोहर शर्मा, एलएंडए से सौमित्य डे, एचआर से अजय कुमार, विकास चंद्रा को प्रमोशन मिला है।
भिलाई स्टील प्लांट के मैत्रीबाग के प्रभारी नवीन कुमार जैन और टीएसडी से महेंद्र कुमार साहू जीएम बनाए गए हैं। कोक ओवन एंड कोल केमिकल डिपार्टमेंट से सुमित कुमावत, ईआरएस कुंतल बघेल, एचएमई से रंजन कुमार पांडा, ब्लास्ट फर्नेस से केएसएनआर रमेश, एलसी प्रसाद, ओएचपी से अजीत कुमार को तरक्की मिली है।
सीएंडआइटी की डीजीएम शिवानी जत्रेले, पीजी से नंद किशोर साहू, प्लेट मिल से एम मयप्पन, रेल मिल से प्रशांत खोंड, यूनिवर्सल रेल मिल से अमित अग्रवाल, पीबीएस से सय्यद असद हुसैन, आरसीएल से जेके वर्मा, कांट्रैक्ट सेल से देवी सहाय कुरविया, रेणु गुप्ता का प्रमोशन हुआ है।
फायर ब्रिगेड से एसबी धवस, पीपीसी होमन कुमार साहू, एसएमएस-2 से इंदु भूषण मिश्र, सतीश कुमारर नागला, अरीजित मुखर्जी, एसएमएस-3 से एचबी मलिक जनरल मैनेजर बनाए गए हैं।
ये खबर भी पढ़ें : EPS 95 Higher Pension: EPFO ने लौटाया है 30-35 लाख, मत कीजिए खर्च, आ रही ताजा खबर
प्रमोशन ऑर्डर पर बीएसपी आफिसर्स एसोसिशन ने कहा…
सेल में अधिकारियो के पदोन्नति के आदेश 30 जून को जारी किया गया, जिसमें अगले स्तर पर पदोन्नत किये गये अधिकारियों को उनकी पदोन्नति का आदेश उनके उच्च अधिकारियों द्वारा प्रदान किया गया।
सेल प्रबंधन से सेफी ने सभी पदोन्नति आदेश 30 जून तक जारी करने हेतु अपनी सभी बैठकों में मांग रखी थी। सेल प्रबंधन ने ई-1 से ई-7 तक के पदोन्नति आदेश आज सभी इकाईयों में जारी कर दिया है।
बीएसपी प्रबंधन के द्वारा ई-1 से ई-7 तक के पदोन्नति के आदेश जारी करते हुए क्रमशः 20 डिप्टी मैनेजर, 4 मैनेजर, 159 सीनियर मैनेजर, 55 सहायक महाप्रबंधक, 66 उपमहाप्रबंधक तथा 41 महाप्रबंधक बनाये गए हैं।
सेफी चेयरमेन एवं ओए-बीएसपी अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार बंछोर ने तय समय पर जारी किये गये प्रमोशन लिस्ट को अत्यंत संतुलित बताते हुए सभी पदोन्नत अधिकारियों एवं उनके परिवारजनों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
उन्होंने सभी अधिकारियों से अपील किया कि सुरक्षा और पर्यावरण को प्राथमिकता देते हुए संयंत्र की प्रगति के लिए सभी संभव प्रयास करें। सेफी अध्यक्ष ने इस पदोन्नति आदेश में दिए गए कवरेज के लिए सेल प्रबंधन, सेल अध्यक्ष, निदेशकगणों को धन्यवाद ज्ञापित किया तथा भविष्य में अधिकारियों के द्वारा उत्पादन और उत्पादकता को बढ़ाने हेतु सभी आवश्यक प्रयास किये जाने का भरोसा दिलाया।
ये खबर भी पढ़ें : SAIL BSP NEWS: QuestOn क्विज़ की चैंपियन बनी मैनेजर ऐमन अली और हिमांशु की टीम
The post SAIL BSP: 20 डिप्टी मैनेजर, 4 मैनेजर, 159 सीनियर मैनेजर, 55 AGM, 66 DGM, 41 GM का प्रमोशन, मैत्रीबाग प्रभारी डाक्टर जैन बने जनरल मैनेजर, देखिए GM लिस्ट appeared first on Suchnaji.